Q131. केसर प्राप्त किया जाता है
(1) पुष्प वर्तिका से
( 2 ) पत्ती से
(3) बाह्य दलपुंज से
(4) कलिका से
Q132. मानव शरीर में कुल कितनी पसलियाँ होती हैं ?
(1) चौबीस (24)
(2) छब्बीस (26)
(3) अठ्ठाईस (28)
(4) बाईस (22)
Q133. टी. ए.बी. का टीका किस रोग से बचाव करता है ?
(1) मियादी बुखार
(2) डिफ्थीरिया
(3) काली खाँसी
(4) तपेदिक
Q134. ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(1) 25 जून
(2) 20 जून
(3) 28 जून
(4) 21 जून
Q135. किन वस्त्रों में गोंद के कलफ का उपयोग होता है ?
(1) रेशमी वस्त्र
(2) सूती वस्त्र
(3) नायलॉन वस्त्र
(4) ऊनी वस्त्र
Q136. हिन्दुस्तानी संगीत में शुद्ध और विकृत कुल मिलाकर कितने स्वर होते हैं ?
(1) सात
(2) आठ
(3) ग्यारह
(4) बारह
Q137. चार ताल का प्रयोग किस गायकी के साथ किया जात
(1) ध्रुपद
(2) तराना
(3) ख्याल
(4) धमार
Q138. इनमें से कौन ‘तबला वादक’ नहीं हैं ?
(1) राम दास शर्मा
(2) ज़ाकिर हुसैन
(3) अहमद जान थिरकवा
(4) पं. किशन महाराज
Q139. प्रथम “राष्ट्रीय खेल” कहाँ आयोजित हुये ?
(1) कोलकाता
(2) मुम्बई
(3) चेन्नई
(4) नई दिल्ली
Q140. “आज भारत को गीता की नहीं, बल्कि फुटबाल के मैदान की आवश्यकता है।” यह किस विचारक ने प्रस्तुत किया है ?
(1) प्लेटो
(2) स्वामी विवेकानन्द
(3) रूसो
(4) राधाकृष्णन
Q141. सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब शुरू किया गया ?
(1) 1957 में
(2) 1955 में
(3) 1960 में
(4) 1952 में
Q142. भारत में उच्चतम न्यायालय ने संविधान के बुनियादी ढाँचे का सिद्धान्त दिया
(1) गोलकनाथ के मामले में
(2) सज्जन सिंह के मामले में
(3) केशवानंद भारती के मामले में
(4) शंकरी प्रसाद के मामले में
Q143. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल एक विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए सुरक्षित रखने की शक्ति रखता है ?
(1) अनुच्छेद 200
(2) अनुच्छेद 108
( 3) अनुच्छेद 213
(4) अनुच्छेद 52
Q144. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन निर्वाचक मण्डल द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं
(1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
(2) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(3) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(4) राज्य सभा के सभी सदस्य
Q145. कौन सा देश दक्षेस का सदस्य नहीं है ?
(1) बांग्लादेश
(2) नेपाल
(3) जापान
(4) भूटान
Q146. केन्द्रिक बीज की संतति है।
(1) प्रमाणित बीज
( 2 ) आधारीय बीज
(3) पंजीकृत बीज
(4) प्रजनक बीज
Q147. केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान स्थित है
(1) भोपाल
(2) नई दिल्ली
(3) लखनऊ
(4) हैदराबाद
Q148. मार्मलेड बनाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त फल है
(1) माल्टा
(2) जामुन
(3) बेल
(4) केला
Q149. केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान स्थित
(1) कर्नाटक
(2) महाराष्ट्र
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) नई दिल्ली
Q150. जैली बनाने में किस परिरक्षक का प्रयोग होता है ?
(1) सल्फाइट
(2) पेक्टिन
(3) सल्फर डाईऑक्साइड
(4) शर्करा