Q136. सोने और चाँदी को पिघलाने के लिए सुनार धातु की फुकनी से ज्वाला के किस क्षेत्र (भाग) का उपयोग करते हैं?
(A) सबसे आंतरिक भाग
(B) मध्य भाग
(C) सबसे बाहरी भाग
(D) ये सभी
Q137. पनीर बनाने के लिए दूध को उबालने से पहले उसमें नींबू का रस मिलाया जाता है। इससे पनीर के ठोस कणों तथा द्रव का मिश्रण प्राप्त होता है। पनीर को इस मिश्रण से कपड़े या छन्नी की सहायता से पृथक किया जाता किया जाता है। पृथक्करण की यह विधि कहलाती है
(A) निष्पावन
(B) अवसादन
(C) निस्तारण
(D) निस्पंदन
Q138. घाव भरने में सबसे सहायक विटामिन है
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन D
Q139. आप अपने प्रतिबिंब को समतल दर्पण में देख रहे हैं। दर्पण तथा आपके प्रतिबिंब के बीच की दूरी 4 मीटर है। यदि आप दर्पण की ओर 1 मीटर चलते हैं तो आपके और आपके प्रतिबिंब के बीच की दूरी होगी
(A) 2 मीटर
(B) 3 मीटर
(C) 5 मीटर
(D) 6 मीटर
Q140. एक सरल रेखा में चल रही वस्तु के वेग (v) में समय (t) के साथ परिवर्तन को v – t ग्राफ द्वारा दर्शाया जा सकता v – t ग्राफ द्वारा घेरा गया क्षेत्रफल जिस भौतिक राशि को निरूपित करता है, उसका मात्रक है
(A) मीटर
(B) मीटर2
(C) मीटर/सेकण्ड
(D) मीटर/सेकण्ड
Q141. निम्न में से किस जंतु में जल में श्वास लेने के लिए गिल (क्लोम) होते हैं
(A) ऑक्टोपस
(B) डॉलफिन
(C) व्हेल
(D) ये सभी
Q142. हमारे परिवेश होने वाले परिवर्तन जिनके प्रति हम अनुक्रिया करते हैं, वे कहलाते हैं
(A) अनुकूलन
(B) उद्दीपन
(C) पर्यनुकूलन
(D) संसूचन
Q143. धातु के पतले तार के रूप में खिंचने की क्षमता को तन्यता कहा जाता है। निम्न में सबसे अधिक तन्य धातु है –
(A) एलुमिनियम
(B) ताँबा
(C) सोना
(D) चाँदी
Q144, चित्र में दर्शाए अनुसार कोई इलेक्ट्रॉन किसी चुंबकीय क्षेत्र में क्षेत्र के लंबवत प्रवेश करता है। इलेक्ट्रॉन पर आरोपित बल की दिशा क्या है?
(A) दाईं ओर
(B) बाईं ओर
(C) कागज से बाहर की ओर आते हुए
(D) कागज में भीतर की ओर जाते हुए
Q145. पित्त रस, भोजन के किस घटक के पाचन में सहायता करता है?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट्स
(D) खनिज लवण
Q146. निम्न में से किसका उपयोग खाद्य परिरक्षण के लिए भी किया जाता है
(i) चीनी
(ii) सिरका
(iii) नमक
(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (ii)
(C) केवल (ii) और (iii)
(D) सभी (i), (ii), (iii)
Q147. हमारे आमाशय में अम्ल की आवश्यकता से अधिक मात्रा होने पर अपाचन हो जाता है। कभी-कभी अपाचन काफी कष्टदायक होता है। इस अपाचन से मुक्ति पाने में निम्न में से कौन सहायक होगा
(A) नींबू का रस
(B) दूधिया मैग्नीशियम
(C) अम्लराज
(D) सिरका
Q148. सूक्ष्मजीवों द्वारा मृत पादपों पर क्रिया करने से बनने वाले उत्पाद का नाम है –
(A) मशरूम
(B) रूक्षांश
(C) ह्यूमस
(D) अपघटक
Q149. उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान सीखने का नीचे दिया गया कौन-सा उद्देश्य वांछनीय उद्देश्य नहीं है ?
(A) आवश्यक प्रक्रिया-कौशल अर्जित करना
(B) प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करना
(C) वैज्ञानिक साक्षरता अर्जित करना
(D) तार्किक सोच विकसित करना
Q150 विज्ञान शिक्षण की किस विधि में छात्र एक अन्वेषक के रूप में कार्य करता है?
(A) ह्यूरिस्टिक विधि
(B) प्रदर्शन विधि
(C) योजना विधि
(D) व्याख्यान विधि
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…