Q21. चिपको आन्दोलन सर्वप्रथम इस जनपद से प्रारंभ हुआ
(a) उत्तरकाशी से
(b) टिहरी से
(c) चमोली से
(d) अल्मोड़ा से Q22. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक विकास खंडों वाला जिला कौन सा है ?
(a) पौड़ी-गढ़वाल
(b) अल्मोड़ा
(c) पिथौरागढ़
(d) उत्तरकाशी
Q23. किस तिथि की उत्तरांचल नाम बदल कर उत्तराखण्ड कर दिया गया ?
(a) 9 नवम्बर, 2001
(b) 10 फरवरी, 2004
(c) 1 जनवरी, 2007
(d) 9 नवम्बर, 2010
Q24. उत्तराखण्ड में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू हुई
(a) 1860 में
(b) 1865 में
(c) 1874 में
(d) 1892 में
Q25. उत्तराखण्ड में पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33% से बढ़ाकर 50% कब किया गया ?
(a) 2001 में
(b) 2003 में
(c) 2005 में
(d) 2008 में
Q26. ब्लॉक प्रमुख का निर्वाचन कौन करता है ?
(a) ग्राम प्रधान
(b) पंचायत के सदस्य
(c) सरपंच
(d) पंचायत के सभी निवासी
Q27. ग्राम प्रधान के चुनाव हेतु प्रत्यायी की न्यूनतम उम्र होगी
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष
Q28. बुग्याल हैं
(a) उत्तराखण्ड की जनजाति
(b) बर्फ से ढका हुआ मैदानी क्षेत्र
(c) उच्च हिमालयी क्षेत्र के घास के मैदान
(d) बन्दर पूँछ पर्वतमाला की श्रेणियाँ
Q29. ‘द वैली ऑफ फ्लावर्स’ के लेखक हैं
(a) जिम कोर्बट
(b) जॉन माग्रेट
(c) गार्डन चाइल्ड
(d) फ्रेंक एस. स्मिथ
Q30. गंगा राष्ट्रीय नदी घोषित की गयी
(a) 15 अगस्त, 2003 को
(b) 26 जनवरी, 2005 को
(c) 4 नवम्बर, 2008 को
(d) 1 मई, 2012 को
Q31. उत्तराखण्ड के उस प्रसिद्ध सिनेमा कलाकार का नाम बताइए जिसे फ्रांस में उसके श्रेष्ठ अभिनय के लिए पुरस्कार मिला था ।
(a) निर्मल पाण्डे
(b) प्रसून जोशी
(c) हिमानी शिवपुरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q32. ‘बोरिवली से बोरीबन्दर तक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) रमेशचन्द्र शाह
(b) गौरा पंत ‘शिवानी’
(c) मनोहर श्याम जोशी
(d) शैलेश मटियानी
Q33. उत्तराखण्ड में आर.बी.आई. का उप-कार्यालय कब स्थापित किया गया था ?
(a) 30 दिसम्बर, 2000 में
(b) 1 जून, 2001 में
(c) 30 जून, 2006 में
(d) 30 मई, 2008 में
Q34. कौन सा जनपद ‘ताम्र नगरी’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) पौड़ी-गढ़वाल
(c) नैनीताल
(d) अल्मोड़ा
Q35. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर उत्तराखण्ड के किस जनपद की ग्रामीण जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(a) ऊधमसिंह नगर
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) नैनीताल
Q36. निम्न में से कौन एक कुमाऊँनी भाषा की फिल्म है ?
(a) मेघा आ
(b) जग्वाल
(c) छोटी ब्वारी
(d) चालदा जातारा
Q37. ‘द्रोणाचार्य’ के नाम पर किस स्थान की ‘द्रोणघाटी’ के नाम से जाना जाता हे ?
(a) अल्मोड़ा
(b) ऋषिकेष
(c) हरिद्वार
(d) देहरादून
Q38. उत्तराखण्ड के किस जिले में ‘बाघनाथ मंदिर’ स्थित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) बागेश्वर
(d) अल्मोड़ा
Q39. ‘चन्द राज्यकाल’ में उत्तराखण्ड में जमीन के मालिक को कहते थे
(a) खायकर
(b) सिरतान
(c) थातवान
(d) ढानटी
Q40. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सवाधिक गन्ना का उत्पादन होता है ?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) ऊधमसिंह नगर
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…