Q121. एक कार 2 : 30.PM पर 60 किमी./घंटा की चाल से यात्रा पर निकलती है। ठीक 30 मिनट बाद दूसरी कार, जो कि 75 किमी./घंटा की चाल से चल रही है, पहली वाली कार का पीछा करती है। कितने बजे दूसरी कार पहली कार को पकड़ लेगी.
(A) 4 : 00 PM
(B) 4 : 30 PM
(C) 5 : 00 PM
(D) 5 : 30 PM
Q122. किसी संख्या को 899 से भाग देने पर 63 शेष रहता है। यदि उसी संख्या को 29 से भाग दिया जाय, तो शेष क्या रहेगा.
(A) 2
(B) 5
(C) 13
(D) 28
Q123. एक बाँस का 1/5 भाग हरा, 1/4 भाग लाल तथा 1/3 भाग पीला है। यदि शेष भाग, जो 65 सेमी. है, बिना रंगा है तो बाँस की कुल लम्बाई क्या है.
(A) 2.7 मी.
(B) 3.0 मी.
(C) 3.3 मी.
(D) इनमें से कोई नहीं
Q124. किसी वृत्त का व्यास 25% बढ़ाने पर उसका क्षेत्रफल कितना प्रतिशत बढ़ेगा.
(A) 25%
(B) 56.25%
(C) 62.5%
(D) 125%
Q125. A, B से दोगुना तथा B,C से तीन गुना तेज दौड़ता है। यदि C एक निश्चित यात्रा को 11 घंटे में पूरी करे तो A कितने समय में यात्रा पूरी करेगा.
(A) 15 मिनट
(B) 30 मिनट
(C) 9 घंटे
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) 0.50
(B) 1.25
(c) 1.0
(D) 1.5
Q127. एक नाव 8 घंटे में 40 किमी. धारा के प्रतिकूल दिशा में जाती है जबकि 6 घंटे में 36 किमी. धारा की दिशा में जाती है, तो शान्त जल में नाव की चाल क्या होगी.
(A) 6.5 किमी./घंटा
(B) 2 किमी./घंटा
(C) 5.5 किमी./घंटा
(D) 7 किमी./घंटा
Q128. अशोक का वेतन कुलदीप से 20% अधिक है। बताइये कि कुलदीप का वेतन अशोक से कितने प्रतिशत कम है
(A) 20
(B) 25
(C) 16 (2/3)
(D) 33 (1/3)
Q129. दो घनों के आयतनों का अनुपात 1: 27 है तो उनके संपूर्ण पृष्ठ क्षेत्रफलों का अनुपात होगाः
(A) 1: 3
(B) 9:1
(C) 1:9
(D) 1:27
Q130. एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 150 वर्ग मी. है और इसका परिमाप 50 मी. है। मैदान की लम्बाई व चौड़ाई होगी
(A) 25 मी. व 6 मी.
(B) 30 मी. व 5 मी.
(C) 20 मी. व 5 मी.
(D) 15 मी. व 10 मी.
Q131. 6 सेमी. भुजा के समबाहु त्रिभुज के शीर्ष से आधार पर डाले गये लम्ब की लम्बाई क्या होगी:
(A) 6 सेमी.
(B) 3 सेमी.
(C) 3/3 सेमी.
(D) 3/2 सेमी.
(A) 25/9
(B) 2017
(C) 3/5
(D) 5/3
Q133. दो अलग-अलग प्रकार की चाय पत्ती जिनकी कीमत ₹ 120 प्रति किग्रा. वर 150 प्रति किग्रा. है, को 1: 2 के अनुपात में मिश्रित किया जाता है। इस मिश्रण की औसत कीमत प्रति किग्रा. क्या होगी.
(A) ₹ 135
(B) ₹ 140
(C) ₹ 130
(D) ₹ 145
Q134. दो पूर्ण संख्याओं का अनुपात 1 : 2 है और उनका गुणनफल 72 है। उन संख्याओं का योग होगाः
(B) 24
(C) 27
(D) 18
(A) 22
Q135. नीचे दिये गये समकोण त्रिभुज के परिमाप व क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा.
(A) 12
(B) 2:1
(C) 3:4
(D) 1:1
Q135. एक खाद्य भण्डार में 45 बच्चों के लिए 60 दिन की खाद्य सामग्री उपलब्ध है। वही भण्डार 27 बच्चों के लिए कितने दिन के लिए पर्याप्त होगा –
(A) 45 दिन
(B) 80 दिन
(C) 100 दिन
(D) 110 दिन
(A) a=8, b=0
(B) a30, b=8
(C) a=1, b=0
(D) इनमें से कोई नहीं
Q138. अमित किसी काम का 1/2 भाग 10 दिन में पूर्ण करता है, जबकि रजतराज उसी काम का 1/3 भाग 10 दिन में पूर्ण करता है। दोनों को एक साथ काम पर लगाने में उसी काम को वे कितने दिन में पूर्ण करेंगे..
(A) 5
(B) 10
(C) 12
(D) 25
Q139. एक छात्र को किसी विषय में पास होने के लिए 40% अंक लाने हैं। यदि वह 20 अंक लाता है और 12 अंक से फेल हो जाता है, तो उस विषय का पूर्णांक होगा –
(A) 32
(B) 50
(C) 80
(D) 100
Q140. 25 छात्रों के औसत अंक 78.4 पाये गये जबकि बाद में पता चलता है कि एक छात्र के अंक 96 की जगह गलती से 69 पढ़े गये। अब नये सही औसत अंक होंगे –
(A) 79.48
(B) 79
(C) 78.48
(D) 77.32
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…
85 से उत्तर नहीं दिख रहे कृपया कारण बताये
Thanks For this Information.
Please check again after 10 min.
It is thankful but some questions are wrong print …so plz correct this..