उत्तराखंड RO/ARO MAIN एग्जाम पेपर – 2017

  • निम्न में से, कौन सी धातु चाकू से काटी जा सकती है ?
    a) चाँदी
    b) एल्युमिनियम
    c) जस्ता
    d) सोडियम

  • “चिपको आन्दोलन” सम्बन्धित है
    a) प्रोजेक्ट टाइगर से
    b) पौध प्रजनन से
    c) वन संरक्षण से
    d) ऊतक संवर्धन से

  • निम्नलिखित में से कौन-सी विधि/प्रक्रिया जैव-प्रौद्योगिकी की है ?
    a) आमाशय में दूध का जमना
    b) दही बनाना
    c) अचार बनाना
    d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  • अरक्तता निम्न में से किन विटामिन्स को अल्पता के कारण होती है ?
    a) ए1 एवं बी2
    b) बी6 एवं बी12
    c) ए एवं डी
    d) ई एवं के

  • इलायोप्लास्ट संगृहीत करते हैं
    a) स्टार्च
    b) प्रोटीन
    c) वसा
    d) आवश्यक अमीनो अम्ल

  • वर्षा ऋतु में लकड़ी से बने दरवाजों के फूलने का कारण है
    a) वाष्पोत्सर्जन
    b) अन्तः शोषण
    c) बहि: परासरण
    d) बिन्दुस्रावण

  • निम्न में से किसको “लाल रक्त कोशिकाओं की कब्रगाह” कहा जाता है ?
    a) यकृत
    b) तिल्ली
    c) अस्थि मज्जा
    d) आंत

  • जब बर्फ पिघलती है तो उसका आयतन
    a) घटता है।
    d) बढ़ता है।
    c) पहले घटता है फिर बढ़ता है।
    b) वही रहता है।

  • पादपों द्वारा वायुमंडल में जल परिवर्धन को प्रक्रिया कहलाती है
    a) संघनन
    b) अवक्षेपण
    c) बहना
    d) बाष्पोत्सर्जन

  • 90.बजाज आटो ने एक भारतीय नौ-सैनिक पोत की धातु से मोटरसाइकिल बनायी है। उस पोत का नाम है
    a) आई.एन.एस. विक्रमादित्य
    b) आई.एन.एस. विक्रांत
    c) आई.एन.एस. चक्रा
    d) आई.एन.एस. विराट

    1. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के कार्यकाल की अवधि होती है
      a) 2 साल
      c) 4 साल
      b) 3 साल
      d) 5 साल
    2. चाबाहार बंदरगाह किन देशों द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जाएगा ?
      a) ईरान, अफगानिस्तान, भारत
      b) इराक, अफगानिस्तान, भारत
      c) भारत, पाकिस्तान, ईरान
      d) पाकिस्तान, इराक, भारत

    3. विश्व संस्कृति महोत्सव के दौरान दिल्ली में यमुना की जैव-विविधता को नुकसान पहुँचाने के लिए राष्ट्रीय होत न्यायाधिकरण द्वारा किस संगठन पर जुर्माना लगाया गया था ?
      a) ग्रीन पीस
      b) आर्ट ऑफ लिविंग
      c) विश्व संस्कृति समाज
      d) इनमें से कोई भी नहीं

    4. आई.पी.एल. 2016 की ट्रॉफी किस टीमने जीती थी
      a) किंग्स XI- पंजाब
      b) सनराइज़र्स-हैदराबाद
      c) मुम्बई इण्डियंस
      d) राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स

    5. इसरो ने, पी.एस.एल.वी. – C-37 के द्वारा, कितने उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया है
      a) 2
      b) 9
      c) 104
      d) 11

    6. भारत का उन्तीसवाँ राज्य कौन सा है
      a) झारखंड
      b) उत्तराखंड
      c) अांध्र प्रदेश
      d) तेलंगाना

    7. जीव मिल्खा सिंह किस खेल से जुड़े हैं
      a) शतरंज
      b) मुक्केबाजी
      c) गोल्फ
      d) कुश्ती

    8. निम्न में से किसने 2017 की विम्बलडन टेनिस-खेल प्रतियोगिता में, महिला एकल का खिताब जीता
      a) वीनस विलियम्स
      b) गारबीन मुगुरुज़ा
      c) सेरेना विलियम्स
      d) जोहाना कोन्टा

    9. पनामा पेपर्स स्कैंडल का संबंध है :
      a) अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पायरेसी से
      b) बड़ी हस्तियों के घोटालों से
      c) प्रतिलिप्याधिकार से
      d) मैच फिक्सिंग से

    10. निम्नलिखित राज्यों में किस राज्य की विधान-मण्डल द्विसदनीय है
      a) तमिलनाडु
      b) त्रिपुरा
      c) पश्चिम बंगाल
      d) बिहार

    1 Comment

    1. Hello, let’s be friends
      USA news. We n we publish all of them hot and advanced news Russia, estimates experts. All evil on earth is created with the quiet tacit consent of the indifferent. No one provides us with incentives. We are People. We are building a civil society. The people are the bearer of sovereignty and the only source of power. No one can usurp power. Useful topics – Smile! Minnesota Business
      South-sudan Finance
      TWITTER
      FACEBOOK
      GOOGLE+
      fort-worth

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC Forest SI Exam Answer Key: 11 June 2023

    Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…

    UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

    Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…