बिहार बौद्धिक संपदा (MCQ)

Q1. बिहार के पहले महत्वपूर्ण सूफी संत कौन थे?
(a) शहाबुद्दीन जगजोत
(b) सैय्यद इब्राहिम चिश्ती
(c) इमाम ताज फकीह
(d) शफुद्दीन याहिया मनेरी



Q2. बिहार में सर्वाधिक लोकप्रियता किस सूफी संप्रदाय को मिली?
(a) फिरदौसी
(b) कादिरी
(c) सुहरावर्दी
(d) चिश्ती

Q3. बिहार में महत्वपूर्ण संत मखदूम शरफुद्दीन मनेरी का संबंध किस सिलसिले (सूफी संप्रदाय) से था?
(a) कादिरी
(b) सुहारावर्दी
(c) फिरदौसी
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Q4. बिहार के फिरदौसी सिलसिले के संत मखदुम शर्मुद्दीन मनेरी के उपदेशों की जानकारी मिलती है?
(a) आदाबुल मुरीदीन से
(b) मकतूबाते सदी से
(c) मादनुल मानी से
(d) उपर्युक्त सभी से

Q5. बिहार के प्रसिद्ध संत मखदुम शफुद्दीन मनेरी की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(a) बिहार शरीफ में
(b) मनेर में
(c) पटना में
(d) आरा में

Q6. दरियापंथी संप्रदाय के संस्थापक दरिया साहेब का जन्म हुआ था?
(a) मनेर में
(b) घरखंडा गाँव (बक्सर जिला में)
(c) बिहार शरीफ में
(d) पटना में

Q7. किस सिक्ख गुरू ने सर्वप्रथम बिहार का भ्रमण किया था?
(a) गुरू अर्जुन देव
(b) गुरू नानक देव
(c) गुरू तेग बहादुर
(d) गुरू गोविंद सिंह

Q8. सिक्ख धर्म के 10 वें गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) पटना सिटी
(b) नदियाँ
(c) भागलपुर
(d) पठानकोट

Q9. गुरू गोविन्द सिंह का जन्म कब हुआ था?
(a) 26 दिसम्बर 1666 को
(b) 26 दिसम्बर, 1660 को
(c) 26 दिसम्बर 1667 को
(d) 26 दिसम्बर, 1656 को

Q10. सिक्ख धर्म के किस गुरू ने बिहार के क्षेत्र में अपने धार्मिक प्रतिनिधि भेजे?
(a) गुरू नानक देव
(b) गुरू गोविन्द सिंह
(c) गुरू हर राय
(d) गुरू हरकिशन

Q11. बिहार में इसाई धर्म का सर्वप्रथम प्रचार किनके द्वारा किया गया था?
(a) प्रोटेस्टेन्ट पादरियों ने
(b) पादरियों ने रोमन कैथोलिक
(c) मेथाडिस्टों ने
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Q12. 1713 ई. में बिहार में इसाईयों द्वारा पहले चर्च की स्थापना कहाँ की गयी?
(a) पटना सिटी
(b) कहलगाँव
(c) बीहपुर
(d) आरा

Q13. जहांगीर के आदेश पर पटना में इसाई चर्च संगठन की स्थापना हुई थी?
(a) 1713 में
(b) 1670 में
(c) 1620 में
(d) 1680 में

Q14. आधुनिक काल में इसाई धर्म के प्रचार हेतु पटना में किसे नियुक्त किया गया?
(a) विलि सैमूयल्स को
(b) टेलर जोंस को
(c) बुकानन को
(d) अस्टेशियस हार्टमैन को

Q15. 1885 ई. में बिहार में प्रथम आर्यसमाज मंदिर की स्थापना कहाँ की गई ?
(a) पटना सिटी
(b) दानापुर
(c) भागलपुर
(d) बिहटा

Q16. भागलपुर में 1866 ई. में ब्रह्म समाज की शाखा किसके द्वारा स्थापित की गयी?
(a) देवकीनंदन लाल
(b) डॉ० कृष्णनंदन घोष
(c) दीपनारायण सिंह
(d) गुरू प्रसाद सेन

Q17. बिहार के अघोरकामिनी देवी, गुरु प्रसाद सेन, प्रकाश चंद्र राय इत्यादि संबंधित हैं?
(a) ब्रह्म समाज से
(b) आर्य समाज से
(c) रामकृष्ण मिशन से
(d) थियोसिफिकल सोसायटी से

Q18. 1922 ई. में रामकृष्ण मिशन की बिहार में स्थापना कहाँ हुई थी?
(a) भागलपुर में
(b) दानापुर में
(c) पटना में
(d) डेहरी में

Q19. बिहार के जतीन्द्र नाथ मुखर्जी और डॉ. राजेश्वर प्रसाद ओझा का संबंध है?
(a) आर्य समाज से
(b) ब्रह्म समाज से
(c) थियोसोफिकल सोसायटी से
(d) रामकृष्ण मिशन से

Q20. बिहार के पूर्णेंदु नारायण सिन्हा, सरफराज हुसैन खान और मधुसूदन प्रसाद निम्नलिखित में से किस संगठन से संबंधित थे?
(a) आर्य समाज
(b) ब्रह्म समाज
(c) थियोसोफिकल सोसाइटी
(d) रामकृष्ण मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog