Q1. यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों में से किसने पटना में अपना कारखाना (Factory) स्थापित नहीं किया?
(A) अंग्रेज
(B) डच
(C) फ्रांसिसी
(D) डेन
Q2. बिहार से यूरोपीय कंपनियों को क्या व्यापार सामग्री प्राप्त हुई?
(A) अनाज
(B) शोरा
(C) वस्त्र
(D) उपर्युक्त सभी
Q3. बिहार के साथ व्यापार में अंग्रेज़ों की मुख्य आयात सामग्री थी?
(A) अनाज
(B) शोरा
(C) अफीम
(D) उपर्युक्त सभी
Q4. किस अंग्रेज यात्री ने 1670-71 ई. में बिहार में भीषण अकाल की चर्चा की?
(A) रैल्फ फिच
(B) जॉन मार्शल
(C) पीटर मुंडी
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q5. ब्रिटिश यात्री पीटर मुंडी किस मुगल शासक के काल में बिहार आया था?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Q6. यूरोपीय कंपनियों द्वारा बिहार में स्थित कारखाने (Factories) मुख्य रूप से थे
I. भंडारण केन्द्र
II. उत्पादन केन्द्र
III. व्यापारिक केन्द्र
IV. प्रशासनिक केन्द्र
(A) I एवं II
(B) II एवं III
(C) I, II एवं IV
(D) I, III एवं IV
Q7. अंग्रेजों ने किस मुगल शासक के शासनकाल में पटना में अपनी फैक्ट्री स्थापित की थी?
(A) शाहजहाँ
(B) औरंगजेब
(C) बहादुर शाह
(D) शाह आलम III
Q8. बिहार के क्षेत्र में सर्वप्रथम कौन यूरोपीय आए?
(A) अंग्रेज
(B) डच
(C) पुर्तगाली,
(D) डेन
Q9. अंग्रेजों ने सर्वप्रथम 1620 ई, में बिहार में अपना व्यापारिक केंद्र स्थापित करने का प्रयास कहाँ किया था?
(A) आलमगंज (पटना)
(B) मुंगेर
(C) पूर्णिया
(D) मेहरौरा (चंपारण)
Q10. अंग्रेजों की पटना फैक्ट्री का प्रधान, जॉब चानार्क कब बना?
(A) 1620 ई.
(B) 1664 ई.
(C) 1774 ई.
(D) 1632 ई.
Q11. बिहार में डच (हॉलैण्ड या नीदरलैण्ड) फैक्ट्री की स्थापना कब हुई ?
(A) 1620 ई.
(B) 1651 ई.
(C) 1609 ई.
(D) 1632 ई.
Q12. पटना में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी?
(A) 1774 ई.
(B) 1664 ई.
(C) 1631 ई.
(D) 1786 ई.
Q13. किस फ्रांसीसी यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर और उत्तर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बताया थी?
(A) मैनरीक
(B) पीटरमुंडी
(C) जॉन मार्शल
(D) तैवर्निये
Q14. किस यात्री ने मुगल काल में पटना की जनसंख्या दो लाख बताई थी।
(A) जॉन मार्शल
(B) मैनरीक
(C) पीटर मुण्डी
(D) तैवर्निये
Q15. वर्तमान पटना कालेज की उतरी इमारत डच फैक्ट्री थी, वर्तमान गुलजारबाग स्थित गवर्नमेंट प्रिंटिग प्रेस थी?
(A) फ्रांसीसी फैक्ट्री
(B) अंग्रेज फैक्ट्री
(C) डच फैक्ट्री
(D) डेन फैक्ट्री