Q1. बिहार में सैन्य अभियान करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था?
(A) ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खलजी
Q2. बिहार को दिल्ली सल्तनत के अधीन करने वाला पहला सुल्तान था?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) ऐबक
(D) रजिया सुल्तान
Q3.इल्तुतमिश ने 1225 ई. के लगभग किस शासक को पराजित कर बिहार पर अधिकार कर लिया?
(A) मलिक जानी
(B) बख्तियार खलजी
(C) हिसामुद्दीन एवज
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सल्तनत काल में बिहार का प्रांतपति नहीं रहा था।
(A) तुगान खां
(B) सैफुद्दीन ऐबक
(C) हातिम खां
(D) मुबारिज खां
Q5. बिहार में, दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक प्रभुत्व किस काल में स्थापित हुआ था?
(A) ममलूक वंश के काल में
(B) खिलजी युग में
(C) तुगलक काल में
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q6. बिहार के कर्णाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करनेवाला सुल्तान था?
(A) अलाउद्दीन खलजी
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) इल्तुतमिश
(D) फिरोजशाह तुगलक
Q7. बिहार के किस शहर का नाम मोहम्मद बिन तुगलक ने परिवर्तित कर तुगलकपुर रखा था?
(A) दरभंगा (तिरहुत)
(B) पटना
(C) भागलपुर
(D) पूर्णिया
Q8. बिहार के दरभंगा में एक किले और जामा मस्जिद का निर्माण करने के लिए सुल्तान था?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) इल्तुतमिश
Q9. तुगलक काल में बिहार की राजधानी थी?
(A) दरभंगा
(B) बिहार शरीफ
(C) भागलपुर
(D) पटना
Q10. बिहार राज्य को बिहार नाम किसने दिया था ?
(A) मुगलों ने
(B) मौर्यों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) तुर्को ने
Q11. बिहार राज्य का नाम बिहार किस काल में पड़ा?
(A) मुगल
(B) तुगलक
(C) खिलजी
(D) मौर्य
Q12. मलिक इब्राहिम (मलिक बया) किस काल में बिहार का प्रशासक था?
(A) ममलूक काल
(B) खिलजी काल
(C) तुगलक काल
(D) लोदी काल
Q13. बिहार में तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम (मलिक बया) का मकबरा स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) बिहार शरीफ
(C) पटना में
(D) दरभंगा में
Q14. बिहार के प्रसिद्ध संत शेख अहमद से भेंट किस सुल्तान ने की थी?
(A) इल्तुतमिश
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) मोहम्मद तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
Q15. फिरोज तुगलक का फारसी अभिलेख किस क्षेत्र से मिला है।
(A) बिहार शरीफ
(B) दरभंगा
(C) पटना
(D) भागलपुर
Q16. बिहार के कर्णाट/कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान ने किया?
(A) मोहम्मद बिन तुगलक
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) मोहम्मद बिन तुगलक
Q17. 14वीं सदी में तिरहुत में फिरोज तुगलक ने किस वंश का शासन आरंभ करवाया था ?
(A) कर्णाट वंश
(B) वैनवार वंश
(C) मित्र वंश
(D) ठाकुर वंश
Q18. वैनवार वंश के किस शासक की छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की?
(A) हरि सिंह
(B) महेश ठाकुर
(C) शिव सिंह
(D) इनमें कोई नहीं
Q19. बिहार में शुरुआती तुर्क गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के महत्वपूर्ण स्रोत है?
(A) तबकाते नासिरी
(B) अकबरनामा
(C) तारीख अलहिन्द
(D) वाक्याते मुश्ताकी
Q20. बिहार के किस सूबेदार ने इब्राहिम लोदी के शासनकाल के में विद्रोह किया था?
(A) दरिया खां नूहानी
(B) फरीद खां
(C) हसन खां सूरी
(D) अब्बास खां सेरवानी
Q21. बिहार के जनजातीय क्षेत्र के लिए झारखण्ड शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग कब हुआ?
(A) 12वीं शताब्दी में
(B) 13वीं शताब्दी में
(C) 14वीं शताब्दी में
(D) 15वीं शताब्दी में
Q22. वर्तमान बिहार क्षेत्र के लिए पहली बार “बिहार” नाम का उल्लेख किस रचना में मिलता है?
(A) तबकाते नासिरी
(B) तारीखे फीरोजशाही
(C) तुजुके बाबरी
(D) अकबरनामा
Q23. किस सुल्तान के तिरहुत का नाम परिवर्तित का तुगलकपुर रख दिया?
(A) गियासुद्दीन तुगलक
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) मोहम्मद बिन तुगलक
Q24. किस सुल्तान ने तिरहुत (तुगलकपुर) से अपने सिक्के जारी किये ? (A) गियासुद्दीन तुगलक
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) महमूद तुगलक
Q25. किस सुल्तान ने राजगीर स्थित जैन मंदिरों को अनुदान दिए थे?
(A) इलतुत्मिश
(B) गियासुद्दीन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) सिकंदर तुगलक
Q26. तुगलक काल में बिहार के राज्यपाल/प्रांतपति का पद संभाला?
(A) मलिक बया
(B) मन्दुल मुल्क
(C) (A) एवं (B)
(D) ना (A) और ना (B)
Q27. दिल्ली के किस सुल्तान ने बिहार में एक सैन्य अभियान किया और मुंगेर तक अपने राज्य को विस्तृत किया?
(A) गियासुद्दीन तुगलक
(B) फिरोजशाह
(C) सिकंदर लोदी
(D) इब्राहीम लोदी
Q28. बख्तियार खिलजी का बिहार में पहला पड़ाव कहाँ था?
(A) मनेर
(B) तिल्हाड़ा
(C) ओदंतपुरी
(D) पटना
Q29. बिहारशरीफ में मलिक बया के मकबरे की क्या खासियत है?
(A) सलामी दीवारे
(B) लम्बूतरा गुंबद
(C) (A) एवं (B)
(D) ना (A) और ना (B)
Q30. मनेर की बड़ी दरगाह में किसकी मजार/कब्र है?
(A) इमाम ताज फकीह
(B) मुखदुम यहिया
(C) शर्फ़द्दीन अहमद मनेरी
(D) शाह दौलत मनेरी
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा Uttarakhand VDO/VPDO Exam (Re Exam) का आयोजन 4 December…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 11 June 2023 को UKPSC Forest SI Exam परीक्षा का आयोजन…
संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1),…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 9 April 2023 को UKPSC Forest Guard Exam परीक्षा…