Q1. 1950 ई. में भूमि सुधार कानून लागू करने वाला भारत का पहला राज्य था?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) बिहार
(d) आंध्र प्रदेश
Q2. भारत के किस राज्य में पहला जमींदारी उन्मूलन कानून बनाया गया था?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश
Q3. भारतीय संविधान का पहला संशोधन किस राज्य में हुआ था?
(a) U.P
(b) उड़ीसा
(c) आंध्र
(d) बिहार
Q4. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात बिहार में उग्र छात्र आंदोलन की शुरूआत कब हुई ?
(a) 1951 में
(b) 1955 में
(c) 1961 में
(d) 1974 में
Q5. स्वतंत्र भारत का प्रथम छात्र आंदोलन कहाँ हुआ था?
(a) दिल्ली में
(b) पटना में
(c) इलाहाबाद में
(d) अलीगढ़ में
Q6. बिहार के किस नदी बांध के लिए पहली बार श्रमदान का प्रयोग हुआ तथा भारत सेवक समाज का गठन किया गया ?
(a) सोन बांध
(b) कोसी बांध (1954)
(c) गंडक बांध
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Q7. बिहार में किस वर्ष सरकार विरोधी प्रदर्शन में पुलिस की गोली से 35 छात्रों की मृत्यु हो गई थी?
(a) 1955
(b) 1975
(c) 1961
(d) 1967
Q8. बिहार में 1967 में ‘जिगड़ का टुकड़ा’ कहा गया?
(a) छात्रों को
(b) उद्योग को
(c) जय प्रकाश नारायण को
(d) किसानों को
Q9. पटना स्थित शहीद स्मारक का औपचारिक अनावरन कब हुआ?
(a) 1947
(b) 1952
(c) 1954
(d) 1956
Q10. बिहार में नक्सलवाद की शुरूआत कब से हुई ?
(a) 1954-55 से
(b) 1974-75 से
(c) 1967-69 से
(d) 1980-82 से
Q11. बिहार में नक्सलवाद का शुरूआत किस जिले से हुई थी?
(a) नालंदा
(b) भोजपुर
(c) गया
(d) पटना
Q12. 1 अक्टूबर 1967 को देश में पहली बार सेवानिवृत्त न्यायाधीश टी० एल० वेंटरामन अय्यर की अध्यक्षता में राजनीतिक जाँच आयोग का गठन किस राज्य में हुआ?
(a) U.P
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान
–
Q13. बिहार में पहली गैर कांग्रेसी सरकार का गठन कब हुआ था?
(a) 1988 में
(b) 1974 में
(c) 1976 में
(d) 1967 में
Q14. बिहार में पहली गैर काँग्रेसी सरकार के मुख्यमंत्री थे?
(a) महामाया प्रसाद
(b) के० बी० सहाय
(c) बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल
(d) केदार पांडे
Q15. बिहार में किस सरकार ने सर्वप्रथम स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी?
(a) श्रीकृष्ण सिंह की सरकार
(b) महामाया सरकार
(c) लालू सरकार
(d) बिंदेश्वरी मंडल की सरकार
Q17. बिहार में “छात्र या जे० पी० आंदोलन” की शुरूआत किस वर्ष हुई थी?
(a) 1976
(b) 1978
(c) 1974
(d) 1975
Q18. बिहार राज्य के सीमाओं का स्वतंत्रता उपरांत सर्वप्रथम गठन कब हुआ ?
(a) 1961
(b) 1952
(c) 1956
(d) 1958
Q19. बिहार में सर्वप्रथम साझा सरकार का गठन कब हुआ?
(a) 1961
(b) 1967
(c) 1977
(d) 1979
Q20. संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?
(a) L.N मिश्र
(b) नीतीश कुमार
(c) महामाया प्रसाद ने
(d) जय प्रकाश नारायण ने
Q21. बिहार की ‘संपूर्ण क्रांति’ की शुरूआत की थी?
(a) छात्रों ने
(b) किसानों ने
(c) वकीलों ने
(d) उपरोक्त सभी से
Q22. बिहार के किस आंदोलन को ‘दूसरी जंग-ए-आजादी’ कहा गया था ?
(a) आरक्षण आंदोलन
(b) संपूर्ण क्रांति
(c) 1955 के छात्र आंदोलन
(d) नक्सलवाद आंदोलन
Q23. ‘संपूर्ण क्रांति’ की शुरूआत हुई?
(a) भागलपुर से
(b) कानपुर से
(c) पटना से
(d) गया से
Q24. बिहार के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ‘संपूर्ण क्रांति’ किसने दिया था? (a) लालू प्रसाद यादव
(b) नीतीश कुमार
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) ललित नारायण मिश्रा
Q25. बिहार के ‘जे० पी० आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन गलत है ?
(a) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया, कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
(b) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद,
सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित है।
(c) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था ।
(d) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।
Q26. बिहार में संपूर्ण क्रांति का आहवान कब किया गया था?
(a) 5 जून 1974
(b) 15 जून 1976
(c) 2 अक्टूबर 1974
(d) 5 जून 1971
Q27. बिहार में सन् 1977 में किस कमीशन के आधार पर पिछड़ों के आरक्षण का आंदोलन शुरू हुआ?
(a) अय्यर कमीशन
(b) मद्योलक कमीशन
(c) मंडल कमीशन
(d) मुंगेरी लाल कमीशन
Q28. ऊर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य है?
(a) U.P
(b) बिहार
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Q29. बिहार में ऊर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा कब दिया गया ?
(a) 1980
(b) 1985
(c) 1989
(d) 1992
Q30. बिहार की चर्चित गंगाजल की घटना किस जिले से सम्बन्धित है?
(a) पटना
(b) मधेपुरा
(c) भागलपुर
(d) सारण
Q31. बिहार में बहुचर्चित ‘गंगाजल’ की घटना घटी थी?
(a) 1980 में
(b) 1989 में
(c) 1983 में
(d) 1990 में
Q32. इंदिरा गाँधी ने महात्मा गाँधी सेतु पुल का उद्घाटन हुआ था?
(a) 1980 में
(b) 1982 में
(c) 1979 में
(d) 1985 में
–
Q33. बिहार में अक्टूबर 1989 में सांप्रदायिक दंगे हुए थे?
(a) पटना में
(b) सीवान में
(c) पश्चिमी चंपारण में
(d) भागलपुर में
Q34. बिहार में डी० एम० जी० कृष्णैया हत्याकाण्ड की घटना घटी?
(a) सितम्बर 1990 में
(b) दिसम्बर 1992 में
(c) दिसम्बर 1993 में
(d) दिसम्बर 1994 में
Q35. बिहार के बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर विश्व विरासत घोषित किया गया?
(a) 2002 में
(b) 2003 में
(c) 2004 में
(d) 2005 में
- बिहार के जहानाबाद में जेल लूट की घटना कब घटी थी?
(a) 13 नवम्बर 2005
(b) 13 सितम्बर 2005
(c) 13 दिसम्बर 2005
(d) 13 जनवरी 2006