Q21. पटना के फुलवारी शरीफ में स्थित मुस्लिमों की एक महत्वपूर्ण संस्था इमारते शरीया की स्थापना 1921 ई. में किसने की थी?
(a) मखदुम यहिया मनेरी
(b) मुकर्रब खाँ
(c) मौलाना मोहम्मद सज्जाद
(d) उपर्युक्त्त में कोई नहीं
Q22. जमीतुल उलेमाए हिंद की शाखा बिहार में संगठित की?
(a) शुज्जात हुसैन ने
(b) मौलाना मोहम्मद सज्जाद ने
(c) मौलाना कल्बे सादिक ने
(d) मखदुम यहिया मनेरी ने
Q23. बिहार के किस गवर्नर के बारे में कहाँ जाता है कि उसने इसाई धर्म स्वीकार कर लिया ?
(a) शुज्जात खां
(b) सज्जाद खां
(c) मुकर्रब खां
(d) अफजल खां
Q24. निम्नलिखित में से कौन सा विश्वविद्यालय प्राचीन बिहार में स्थित नहीं था?
(a) नालंदा विश्वविद्यालय
(b) विक्रमशिला विश्वविद्यालय
(c) वज्रासन विश्वविद्यालय
(d) तक्षशिला विश्वविद्यालय
Q25. नालंदा विश्वविद्यालय में किस विदेशी यात्री ने अध्ययन नहीं किया था?
(a) युआन च्वांग
(b) धर्मास्वामिन
(c) इत्सिंग
(d) इब्नबतूता
Q26. नालंदा विश्वविद्यालय के आचार्य थे?
(a) दिगनाथ
(b) शीलभद्र
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) न हीं (a) और न ही (b)
Q27. आतिश दीपांकर आचार्य थे?
(a) नालंदा विश्वविद्यालय
(b) ओदंतपुरी विश्वविद्यालय
(c) ब्रज्रासन विश्वविद्यालय
(d) विक्रमशिला विश्वविद्यालय
Q28. ब्रह्मसमाज के संस्थापक राजा राम मोहन राय ने फारसी शिक्षा कहाँ से प्राप्त की थी?
(a) भागलपुर में
(b) पटना में
(c) मिथिला में
(d) दिल्ली में
Q29. निम्नलिखित में से कौन प्राचीन बिहार के मिथिला से संबंधित थे?
(a) गौतम
(b) याज्ञवल्क्य
(c) लक्ष्मीधर
(d) उपर्युक्त सभी
Q30. “कीर्तिमाला” और “किर्तिपाताका” के रचनाकार विद्यापति का संबंध बिहार के किस क्षेत्र से था?
(a) गया
(b) मैथिली भाषा
(c) भोजपुर
(d) भागलपुर
Q31. हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की समस्त कृतियाँ प्रकाशित हुई?
(a) सरस्वती प्रेस से
(b) सर्चलाइट प्रेस
(c) खड़गविलास प्रेस से
(d) रहमानी प्रेस से
Q32. निम्नलिखित में से कौन बिहार के साहित्यकार थे?
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(c) पंडित रामावतार शर्मा
(d) उपर्युक्त सभी .
Q33. हिन्दी कविता क्षेत्र से संबंधित बिखर के कवि हैं?
(a) कुमार विमल
(b) डा. वचनदेव कुमार
(c) डा. सुमन सरीन
(d) उपर्युक्त सभी
Q34. निम्नलिखित में से कौन बिहार के प्रसिद्ध उपन्यासकार थे ?
(a) श्री नागार्जुन
(b) फणीश्वरनाथ रेणु
(c) राबिनशों पुष्प
(d) उपर्युक्त सभी
Q35. भोजपुरी भाषा की विश्व प्रसिद्ध कृति “विदेशिया” के रचनाकार हैं?
(a) भिखारी ठाकुर
(b) महेंद्र मिश्रा
(c) रघुवीर नाथ
(d) अवध बिहारी ‘सुमन’
Q36. भोजपुरी का जनकवि किसे कहा जाता है?
(a) अवध बिहारी ‘सुमन’
(b) भिखारी ठाकर
(c) गोरखनाथ चौबे
(d) उपर्युक्त सभी
Q37. ज्योतिश्वर ठाकुर द्वारा रचित वर्णरत्नाकार किस भाषा की प्रसिद्ध रचना है?
(a) भोजपुरी
(b) मगही
(c) मैथिली
(d) बंगला
Q38. मगही भाषा से संबंधित गौतम नामक महाकाव्य किस साहित्यकार की रचना हैं?
(a) लक्ष्मीनारायण पाठक
(b) सुरेश दुबे
(c) योगेश्वर सिंह योगेश
(d) उपर्युक्त सभी
Q39. गुरु प्रसाद सेन द्वारा 1875 में प्रकाशित बिहार का पहला अंग्रेजी अखबार था?
(a) इंडियन क्रॉनिकल
(b) हेमदरलैण्ड
(c) दि बिहार हेराल्ड
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q40. मोहम्मद हाशिम द्वारा प्रकाशित बिहार का प्रथम ऊर्दू अखबार था?
(a) नक्शे पायदार
(b) मैखान-इ-इल्हाम
(c) सिराते मुस्तकीन
(d) नूरूल अन्वार
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…