Q41. 1874 में पटना से प्रकाशित बिहार का प्रथम हिंदी समाचार पत्र था?
(a) बिहार बंधु
(b) बिहारी
(c) बिहार न्यूज
(d) हिन्दी बिहारी
Q42. 1881 में इंडियन क्रॉनिकल का प्रकाशन बिहार में कहाँ से हुआ? ।
(a) मुजफ्फरपुर
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) आरा
Q43. 1924 में ‘दि पटना टाइम्स” का प्रकाशन आरंभ किया था?
(a) मोहम्मद युनूस
(b) मजहरूल हक
(c) सैय्यद हैदर हुसैन
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q44. दरभंगा के महाराज कामेश्वर सिंह ने 1931 में किस अंग्रेजी समाचार पत्र का प्रकाशन आरंभ किया था?
(a) दि पटना टाइम्स
(b) बिहार न्यूज
(c) दि इंडियन नेशन
(d) द इंडियन क्रॉनिकल
Q45. बिहार का प्रथम दैनिक हिंदी समाचार पत्र था?
(a) सर्वहितैसी
(b) हिन्दी बिहारी
(c) आर्यावत
(d) हिन्दुस्तान
Q46. ऊर्द के प्रसिद्ध कवि मिर्जा अब्दुल कादिर बेदिल कहाँ के निवासी थे?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पं० बंगाल
(d) मध्य प्रश
Q47. बिहार के ऊर्दू भाषा के विद्वानों और उनकी रचनाओं को सही सुमेलित कीजिए?
रचनाकार रचना
(A) इमादुद्दीन कलंदर 1. गुलनगमा (कविता संकलन)
(B) अली मोहम्मद शाद 2. मैखान-ए-इल्हाम (गजल संग्रह)
(C) अजीमुद्दीन अहमद 3. सिराते मुस्तकीम (गद्य)
(D) प्रो० कलीमुद्दीन अहमद 4. ऊर्दू शायरी पर एक नजर सही उत्तर का चयन करें
A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 1 2 3 4
(c) 2 1 4 3
(d) 2 3 1 4
Q48. ऊर्दू भाषा में बिहार के इतिहास ‘नक्शे पायदार’ के रचयिता है?
(a) अजीमुद्दीन अहमद
(b) इमादुद्दीन कलंदर
(c) प्रो० कलीमुद्दीन अहमद
(d) मोहम्मद शाद
Q49. बिहार पर ऊर्दू भाषा में पहली ऐतिहासिक रचना किसके द्वारा लिखी गयी थी?
(a) शाह अजीमाबादी
(b) शम्स मनेरी
(c) बद्रुल हसन
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q50. बिहार राज्य की प्रमुख प्रचलित भाषाओं में सम्मिलित नहीं है?
(a) मैथिली
(b) भोजपुरी
(c) अवधी
(d) मगही
Q51. मगही भाषा का प्रथम कवि किसे माना जाता है?
(a) मनोरंजन सिंह
(b) इशान
(c) नागार्जुन
(d) सियाराम
Q52. नालंदा विश्वविद्यालय में शिक्षा का माध्यम कौन सी भाषा थी?
(a) संस्कृत
(b) पालि भाषा
(c) हिन्दी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q53. मैथिली भाषा को भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में किस वर्ष सम्मिलित किया गया?
(a) 2001 ई.
(b) 2002 ई.
(c) 2003 ई.
(d) 2004 ई.
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…