उत्तराखंड सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा एग्जाम पेपर 2018

61 ‘वृथा’ का वर्तनी विश्लेषण होगा :
A. व् र् अ थ् आ
B. व् ऋ अ थ् आ
C. व ऋ थ आ
D. व् ऋ थ् आ
62 निम्न में से कौन-सी ‘पश्चिमी हिन्दी’ की बोली नहीं है ?
A. बुंदेली
B. ब्रज
C. कुमाउँनी
D. कन्नौजी
63 नीचे दिये गये विकल्पों में से ‘तत्सम’ शब्द का चयन कीजिए :
A. वायु
B. गांव
C. नाच
D. सूरज
64 निम्नलिखित में से सही युग्म चुनिए :
A. गलीचा — पुर्तगाली
B. पादरी — तुर्की
C. अंग्रेज — फ्रेंच
D. आमदनी — फारसी
65 . जंगम का विलोमार्थी शब्द है :
A. सूक्ष्म
B. चंचल
C. स्थावर
D. सक्षम

  1. जहाँ संज्ञा व सर्वनाम शब्दों का संबंध वाक्य के अन्य शब्दों के साथ प्रकट किया जाए :
    A. वहाँ अपादान कारक होता है
    B. वहाँ सम्प्रदान कारक होता है
    C. वहाँ संबंध कारक होता है
    D. वहाँ अधिकरण कारक होता है

  2. ‘भारत जैसा कोई देश नहीं है।’ इस वाक्य में रेखांकित पद का परिचय होगा
    A. व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
    B. उत्तम पुरुष वाचक, सर्वनाम, पुल्लिंग, बहुवचन
    C. संज्ञा, भाववाचक, स्त्रीलिंग, एकवचन
    D. अव्यय, विस्मयादिबोधक, हर्षबोधक

  3. ‘दानवीर’ शब्द में कौन सा समास है ?
    A. द्वंद्व
    B. तत्पुरुष
    C. बहुव्रीहि
    D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

  4. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
    A. यह कार्य आप पर निर्भर करता है
    B. यह कार्य आप पर निर्भर है
    C. (A) तथा (B) दोनों
    D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

70 शैलेश मटियानी का उपन्यास है :
A. छोटे-छोटे पक्षी
B. भूभल
C. पाथरटीला
D. मुझे चाँद चाहिए
7`1 संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा ने ‘मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा’ को स्वीकार और लागू किया :
A. 10 दिसम्बर 1947 ई. को
B. 10 दिसम्बर 1948 ई. को
C. 10 दिसम्बर 1949 ई. को
D. 10 दिसम्बर 1950 ई. को

  1. ‘कुली बेगार प्रथा’ के विरुद्ध आन्दोलन से संबंधित नदी कौन सी है ?
    A. भागीरथी
    B. सरयू
    C. अलकनन्दा
    D. काली

  2. यदि 1 अक्टूबर को रविवार है, तो 1 नवम्बर को होगा :
    A. बुधवार
    B. शुक्रवार
    C. रविवार
    D. सोमवार

  3. राजा भीष्मचंद द्वारा निर्मित किला है
    A. लाल मंडी का किला
    B. बाणासुर का किला
    C. खगमरा का किला
    D. राजबूंगा किला

  4. रियो सम्मलेन की सिफारिशों को किस नाम से जाना जाता है ?
    A. एजेण्डा – 20
    b. एजेण्डा – 21
    c. एजेण्डा – 22
    d एजेण्डा – 24

  5. 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद सेना द्वारा चलाये गये राहत अभियान को किस नाम से जाना जाता है ?
    A. ऑपरेशन सूर्या
    B. ऑपरेशन होप
    C. ऑपरेशन सूर्या होप
    D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

  6. यदि शब्द ‘SELFRIGHTEOUSNESS’ के अक्षरों की स्थिति को पलट दिया जाये तो कौन सा अक्षर अपनी स्थिति पर यथावत बना रहेगा ?
    A. G
    B. T
    C. E
    D. H

  7. ‘नागपुरिया बोली’ उत्तराखण्ड के किस जिले में बोली जाती है ?
    A. चमोली
    B. टिहरी गढ़वाल
    C. चम्पावत
    D. देहरादून

  8. किस देश से भारत ने अवशिष्ट शक्तियों का सिद्धांत लिया है ?
    A. ब्रिटेन
    B. अमेरिका
    C. फ्रांस
    D. कनाडा

80 ‘रेडर’ शब्द किस खेल में प्रयोग किया जाता है ?
A. फुटबॉल
B. हॉकी
C. बैडमिण्टन
D. कबड्डी

2 Comments

  1. मेरा नाम हरीश लाल है मै बेरोजगार है मेने 10 पास किया है और मेरे घर में कोई कमने वाले नहीं है उसे तो हम 4 भाई हैं पर 2 भाई नही तो घर आते अौर नही घर पैसे भेजते आपसे विनम्र निवेदन है कि इसमें जल्दी कार्यवाही कीजिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा

  2. मेरा नाम हरीश लाल है मैं बेरोजगार हूं मैंने दसवीं पास किया है और मेरे घर में कोई कमाने वाला नहीं अच्छा चार भाई हैं और नहीं तो घर आते हो और नहीं घर पैसे भेजते आपसे विनम्र निवेदन है कि इसमें चल कार्यवाही कीजिए
    मैं आपका सदा आभारी रहूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog