Q21. भारत का 13वाँ प्रधान बन्दरगाह किस राज्य में स्थापित किया जाने वाला है?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q22. निम्न राज्यों में से कौन-सा राज्य भारत में सर्वाधिक सौर ऊर्जा का उत्पादक है? (A) तेलंगाना
(B) कर्नाटक
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) राजस्थान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q23. खनिज और जिले के निम्न जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही है?
(A) लाइमस्टोन—कैमूर
(B) माइका-भागलपुर
(C) कार्टूाइट-मधुबनी
(D) लेड-जिंक गया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q24. उद्योग और स्थान के निम्न जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(A) ऑयल रिफाइनरी-बरौनी
(B) सीमेंट-बंजारी
(C) फर्टिलाइजर—भौराही
(D) रेलडिब्बा और अभियान्त्रिकी-भागलपुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q25. बिहार के निम्न जिलों में से किस जिले में ही पीडाँट स्वैम्प मिट्टी पाई जाती है?
(A) मधुबनी
(B) भागलपुर
(C) पश्चिमी चम्पारण
(D) सीतामढ़ी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q26. बिहार के निम्न प्रशासनिक विभागीय जोड़ों में से किस जोड़े से गंगा नदी नहीं बहती है?
(A) दरभंगा-मुंगेर
(B) पूर्णिया—भागलपुर
(C) तिरहुत-सारण
(D) कोशी–मगध
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q27. जनजाति और जिले के निम्न जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(A) सन्थाल—बांका
(B) मुण्डा-जमुई
(C) उराँव-सुपौल
(D) खरवार-भागलपुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q28. बिहार राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र की तलना में समस्त वन्यक्षेत्र का प्रतिशत है
(A) 7:27
(B) 6:87
(C) 3:21
(D) 12:77
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q29. निम्न में से किस जिले में बिहार का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
(A) नालन्दा
(B) भागलपुर
(C) पश्चिमी चम्पारण
(D) पूर्वी चम्पारण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक अधिक
Q30. भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से जापान का सबसे बड़ा द्वीप है
(A) होकैडो
(B) होंशु
(C) शिकोकु
(D) क्युशु
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q31. ग्रीनलैंड निम्न देशों में से किस देश का भाग है?
(A) डेनमार्क
(B) फिनलैंड
(C) कनाडा
(D) युनाइटेड किंगडम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q32. दिसम्बर 2018 तक के अनुसार विश्व के निम्न देशों में से किस देश में सबसे अधिक भारतीय आबादी है?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) मलेशिया
(C) युनाइटेड किंगडम
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q33. निम्न देशों में से किस देश में 2019 में सालाना सबसे अधिक सोने का उत्पादन (टन में) हुआ?
(A) रूस
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q34. निम्न में से किस महाद्वीप में सबसे अधिक देश है?
(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) उत्तरी अमेरिका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q35. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य के आदिवासियों की आबादी का प्रतिशत उसकी कुल आबादी की तुलना में सबसे अधिक है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) नागालैंड
(C) मिज़ोरम
(D) मेघालय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q36. निम्न कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र कर्नाटक में नहीं है?
(A) चिकमगलूर
(B) कूर्ग
(C) बाबा बुदनगिरी
(D) पुलनेज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q37. भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से भारत के निम्न जिलों में से कौन-सा जिला सबसे बड़ा है?
(A) लेह
(B) कच्छ
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
(E) उपयुक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q38. भारत के किस राज्य में वन्यजीव अभयारण्य सबसे अधिक संख्या में हैं?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q39. बिहार में प्रवाहित होने वाली निम्न नदियों में से उत्तर की ओर प्रवाहित होने वाली कौन-सी नदी है?
(A) बागमती
(B) कमला
(C) कोसी
(D) गण्डक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q40. निम्न हिमालय पर्वतश्रेणियों में से किस पर्वतश्रेणी को अटल टनेल पार करती है? (A) जांस्कर
(B) पश्चिमी पीरपंजाल
(C) लद्दाख
(D) पूर्वी पीरपंजाल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…
Nice content…tqqq so much..🙏🙏