Q41. ‘विधि का नियम’ या ‘कानून का अधिराज्य’ का मतलब क्या है?
(A) सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
(B) सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक राज्य
(C) सभी के लिए एक राज्य और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
(D) एक के लिए सभी कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q42. पंचायती राज संस्थाओं को 29 कार्यों की सूची किस अनुच्छेद के तहत दी गई है?
(A) अनुच्छेद 243 (H)
(B) अनुच्छेद 243 (E)
(C) अनुच्छेद 243 (F)
(D) अनुच्छेद 243 (G)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक अधिक
Q43. नागरिकता (संशोधन) कानून कब पारित हुआ? –
(A) 11 दिसम्बर, 2018
(B) 11 दिसम्बर, 2019
(C) 11 अक्तूबर, 2019
(D) 11 अक्तूबर, 2020
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q44. 73वें संविधान संशोधन कानून की वैधानिक शुरुआत किस संविधान संशोधन बिल से हुई?
(A) 61वाँ संविधान संशोधन बिल
(B) 62वाँ संविधान संशोधन बिल
(C) 63वाँ संविधान संशोधन बिल
(D) 64वाँ संविधान संशोधन बिल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q45. वर्ष 1632 में बिहार के पटना शहर में कौन-सी कम्पनी ने अपनी फैक्टरी स्थापित की?
(A) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी
(B) डच ईस्ट इंडिया कंपनी
(C) पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी
(D) फ्रेंच ईस्ट इंडिया कम्पनी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q46. निम्न में से कौन-सा विकेन्द्रीकरण का वैशिष्ट्य नहीं
(A) स्वायत्तता
(B) लोक-सहभागिता
(C) स्थानीय समुदायों में आत्मविश्वास को नहीं जगाना
(D) स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q47. ब्रिटिश शासन काल में संविधान के विकास में कौन-सा कानून ऐतिहासिक नहीं था?
(A) रेग्युलेटिंग ऐक्ट, 1773
(B) चार्टर ऐक्ट, 1833
(C) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1919
(D) प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ऐक्ट, 1955
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q48. हाल ही में संसद की नई इमारत के निर्माण की बोली किसने जीत लिया है?
(A) एल० ऐंड टी० लिमिटेड
(B) रिलायंस प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
(C) टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
(D) नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q49. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 324
(B) अनुच्छेद 148
(C) अनुच्छेद 342
(D) अनुच्छेद 325
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q50. वर्तमान में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख कौन है?
(A) ममता शर्मा
(B) ललिता कुमारमंगलम
(C) रेखा शर्मा
(D) स्मृति ईरानी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q51. भारत में औद्योगिक क्षेत्र की उपलब्धि को मापने के लिए निम्न में से कौन-सी संस्था औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक को जारी करती है?
(A) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एन० एस० एस० ओ०)
(B) भारतीय रिजर्व बैंक (आर० बी० आइ०)
(C) केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सी० एस० ओ०)
(D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (आइ० एस० आइ०)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q52. व्यवसाय करने की सरलता पर 2020 की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अपने क्रम में सुधार किया है, जो है –
(A) विगत वर्ष के 77 से 63वाँ स्थान
(B) विगत वर्ष के 130 से 100वां स्थान
(C) विगत वर्ष के 100 से 77वाँ स्थान
(D) विगत वर्ष के 77 से 67वां स्थान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q53. भारत के केन्द्रीय बजट में संस्थागत कृषि साख का प्रवाह बढ़ाने के लिए वर्ष 2020-21 के लिए क्या साख लक्ष्य रखा गया है?
(A) ₹ 10 लाख करोड़
(B) ₹ 13-5 लाख करोड़
(C) ₹ 15 लाख करोड़
(D) ₹ 16.5 लाख करोड़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q54. पी० एम०-कुसुम योजना का उद्देश्य है
(A) सिंचाई के लिए किसानों की मॉनसून पर निर्भरता कम करना
(B) ऋण के लिए किसानों की साहूकारों पर निर्भरता में कमी करना
(C) भारत में फूलों की खेती का संवर्धन ‘
(D) किसानों की डीजल और केरोसीन पर निभ समाप्त करना तथा पम्प सेटों को सौर ऊजा जोड़ना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में अधिक
Q55. निम्न में से भारत का कौन-सा व्यापारिक बैंक विश्व के शीर्ष 100 बैंकों में शामिल है?
(A) आइ० सी० आई० सी० आई० बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) एच० डी० एफ० सी० बैंक
(D) कोटक महिन्द्रा बैंक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q56. भारत सरकार ने 2020-21 के बजट में एक नयी योजना ‘निर्भीक (NIRVIK)’ घोषित की है। अर्थव्यवस्था का निम्न में से कौन-सा क्षेत्र इस योजना से लाभान्वित होगा?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) स्वास्थ्य क्षेत्र
(D) निर्यात क्षेत्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q57. बिहार सरकार ने 1 अप्रैल, 2019 से सार्वजनिक वित्तीय प्रबन्धन प्रणाली (सी० एफ० एम० एस०) शुरू की है। यह प्रणाली
(A) राज्य में समस्त वित्तीय कार्यकलापों को ऑनलाइन तथा कागजरहित बनाएगी
(B) बैंकों की एन० पी० ए० की समस्या को हल करेगी
(C) राज्य परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगी
(D) स्थानीय निकायों सहित राज्य सरकार के वित्त का प्रबन्ध करेगी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q58. भारत सरकार ने 2 जनवरी, 2020 को बिहार राज्य को कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार दिया गया था –
(A) मक्का और गेहूँ के उत्पादन और उत्पादकता के लिए
(B) खाद्यान्नों के उत्पादन के लिए
(C) चावल के उत्पादन के लिए
(D) तिलहनों के उत्पादन के लिए
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q59. बिहार सरकार ने अगस्त 2018 में एक नयी योजना ‘सतत जीविकोपार्जन योजना’ शुरू की। इस योजना का उद्देश्य है
(A) युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय निकायों के माध्यम से रोजगार प्रदान करना
(C) अत्यधिक गरीब परिवारों को सतत आय का सृजन करने वाली परिसम्पत्ति प्रदान करना
(D) युवाओं में दक्षता की वृद्धि के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q60. बिहार सरकार के सात निश्चयों में निम्न में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है?
(A) महिला रोजगार
(B) साफ पीने का पानी
(C) सभी परिवारों को बिजली की आपूर्ति
(D) बाल-कल्याण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…
Nice content…tqqq so much..🙏🙏