Q61. बिहार का प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद स्थिर कीमतों पर देश की तुलना में कम है। वर्ष 2018-19 में यह था
(A) राष्ट्रीय औसत का 75 प्रतिशत
(B) राष्ट्रीय औसत का 60 प्रतिशत
(C) राष्ट्रीय औसत का 50 प्रतिशत
(D) राष्ट्रीय औसत का 33 प्रतिशत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q62. भारत में खाद्य प्रबन्धन का निम्न में से कौन-सा एक उद्देश्य नहीं है?
(A) खाद्यान्नों का वितरण
(B) खाद्यान्नों की खरीद
(C) खाद्यान्नों के बफर स्टॉक का रखरखाव
(D) खाद्यान्नों का निर्यात
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q63. भारत में राजस्व घाटे से तात्पर्य है कि
(A) भारत सरकार को अपने उन व्ययों के वित्तपोषण के लिए उधार लेने की आवश्यकता है जो पूँजीगत परिसम्पत्तियों का निर्माण करते हैं
(B) भारत सरकार को अपने उन व्ययों के वित्तपोषण के लिए उधार लेने की आवश्यकता है जो पूँजीगत परिसम्पत्तियों का निर्माण नहीं करते हैं
(C) भारत सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक से सरकारी प्रतिभूतियों के बदले उधार लेने की आवश्यकता है।
(D) भारत सरकार को अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं से उधार लेने की आवश्यकता है (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q64. वर्ष 2019-20 में निम्न में से कौन-सा देश भारत का सर्वाधिक व्यापारिक भागीदारी वाला देश है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) चीन
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) सऊदी अरब
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q65. भारतमाला परियोजना से भारत का निम्न में से कौन-सा इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र सम्बन्धित है?
(A) दूरसंचार क्षेत्र
(B) रेलवे
(C) सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर
(D) बन्दरगाह क्षेत्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q66. प्रसिद्ध गीत ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’ के रचयिता कौन है?
(A) सूर्य सेन
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) सरदार भगत सिंह
(D) रामप्रसाद बिस्मिल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q67. बंगाल विभाजन के प्रत्याघात के रूप में कौन-सा आंदोलन शुरू हुआ था?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) स्वदेशी आंदोलन
(D) पूर्ण स्वराज आंदोलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q68. इनमें से 1945-46 में दिल्ली में हुए आइ० एन० ए० के मुकदमों के पक्ष में पेश हुए वकील थे
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) भूलाभाई देसाई
(C) के० एम० मुंशी
(D) सरदार पटेल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q69. मैडम कामा ने भारत के त्रिरंगी स्वतंत्रता ध्वज को कहाँ फहराया था?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) स्टुटगार्ट
(D) जिनेवा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q70. निम्न में से कौन-सी जोड़ी सही है?
(A) विनोबा भावे-द्वितीय व्यक्तिगत सत्याग्रही
(B) सी० आर० दास-देशबन्धु
(C) विलियम वेडरबर्न-1907 के कांग्रेस सभापति
(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा-पेरिस में इन्डिया हाउस के संस्थापक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q71. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा किस दिन को पूर्ण स्वराज दिवस’ घोषित किया गया था?
(A) 26-01-1930
(B) 15-08-1947
(C) 30-01-1948
(D) 31-12-1950
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q72. बिहार की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1911
(B) 1912
(C) 1913
(D) 1914
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q73. बिहार में तीनकठिया पद्धति में नील की खेती के लिए भूमि का कितना भाग अमानत रखा जाता था?
(A) 01/10
(B) 01/03
(C) 03/20
(D) 03/25
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q74. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) सत्यपाल मलिक
(C) नीतीश कुमार
(D) राबड़ी देवी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q75. बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ रखा गया था?
(A) पटना
(B) गया
(C) मुज़फ्फरपुर
(D) दरभंगा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q76. जयप्रकाश नारायण को कौन-सी उपाधि दी गई थी?
(A) प्रजा हितेच्छु
(B) लोकनायक
(C) लोकमान्य
(D) राष्ट्रनायक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q77. निम्न में से किस कॉलेज में गाँधीजी ने पढ़ाई की थी?
(A) शामलदास कॉलेज, भावनगर
(B) धर्मेन्द्रसिंहजी कॉलेज, राजकोट
(C) गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद
(D) बहाउद्दीन कॉलेज, जूनागढ़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q78. इनमें से किसने 1857 के विद्रोह में सक्रिय भाग लिया था?
(A) नाना साहेब (कानपुर)
(B) बेगम हज़रत महल (लखनऊ)
(C) मौलवी अहमदुल्लाह (फैज़ाबाद)
(D) बेगम ज़ीनत महल (दिल्ली)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q79. किस अधिनियम के बारे में जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि “हमें एक ऐसी कार दी गई थी जिसमें सब ब्रेक थे किन्तु इंजन नहीं था”?
(A) 1858 का अधिनियम
(B) 1909 का अधिनियम
(C) 1919 का अधिनियम
(D) 1935 का अधिनियम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q80. दांडी यात्रा कितने दिन चली थी?
(A) 10 दिन
(B) 20 दिन
(C) 24 दिन
(D) 30 दिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Latest from Blog
Q61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. उच्च मेघ मुख्यतः सौर विकिरण को परावर्तित कर भूपृष्ठ…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300…
Nice content…tqqq so much..🙏🙏