Q81. एक स्कूल में एथलेटिक टीमों के एक समूह में 21 बास्केटबॉल टीम में, 26 हॉकी टीम में और 29 फुटबॉल टीम में हैं। अगर 14 हॉकी और बास्केटबॉल खेलते हैं, 12 फुटबॉल और बास्केटबॉल खेलते हैं, 15 हॉकी और फुटबॉल खेलते हैं, 8 तीनों खेल खेलते हैं, तो कितने केवल फुटबॉल खेलते हैं?
(A) 10
(B) 29
(C) 21
(D) 18
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q82. मोहन 25 दिनों में एक काम कर सकता है जिसे सोहन 20 दिनों में पूरा कर सकता है। दोनों एक साथ 5 दिनों के लिए श्रम करते हैं और उसके बाद मोहन काम छोड़ देता है। शेष काम को पूरा करने में सोहन को कितना समय लगेगा?
(A) 20 दिन
(B) 11 दिन
(C) 14 दिन
(D) 21 दिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q83. एक घड़ी दोपहर 12:00 बजे चलना शुरू करती है। 5:00 बजकर 10 मिनट पर घंटे की सुई घूम जाएगी
(A) 135°
(B) 145°
(C) 155°
(D) 165°
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q84. निम्न में से कौन-सा प्रकृत संख्या का वर्ग नहीं हो सकता है?
(A) 26569
(B) 143642
(C) 30976
(D) 28561
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q85. दिया गया है
217x + 131y=913
131x + 217y= 827
तब x तथा y हैं क्रमशः
(A) 5 और 7
(B) 3 और 2
(C) -5 और -7
(D) 2 और 5
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q86.
(A) 4
(B) 10
(C) 132
(D) 8
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q87. एक शहर की जनसंख्या 176400 है। यदि यह 5% की दर से सालाना बढ़ती है, तो दो साल बाद इसकी जनसंख्या होगी
(A) 194481
(B) 296841
(C) 394481
(D) 396841
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q88. अनुक्रम 4, 18, 48, 100, 2, 294, 448 में लुप्त संख्या है।
(A) 94
(B) 164
(C) 180
(D) 192
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q89.
(A) 1
(B) 6
(C) 11
(D) 4
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q90. यदि m संख्याओं का औसत 12 और n संख्याओं का औसत m² है, तो m+n संख्याओं का औसत है
(A) n/m
(B) m/n
(C) nm
(D) m-n
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q91. दूध किसका पटिया स्रोत है?
(A) कैल्सियम
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन C
(D) कार्बोहाइड्रेट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q92. पुलिस द्वारा नशे में गाड़ी चलाने वाले की साँस की जाँच के लिये फिल्टर पेपर पर क्या होता है?
(A) पोटैशियम डाइक्रोमेट-सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) पोटैशियम परमैन्गनेट-सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) सिल्वर नाइट्रेट लेपित सिलिका जेल
(D) हल्दी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q93. ग्लूकोज को एथिल अल्कोहल में किस एंजाइम द्वारा बदल दिया जाता है?
(A) माल्टेज
(B) इन्वर्टेज
(C) जाइमेज
(D) डायस्टेज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q94. चूने का पानी किसके द्वारा दुधिया हो जाता है?
(A) CO
(B) CO₂
(C) O₂
(D) O₃
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q95. पेट्रोल तथा डीजल के अधूरे जलने से उत्पन्न होती है
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q96. एक घोल का pH, 3 से 6 बदलता है। इसमें H⁺ आयन की सान्द्रता
(A) 3 गुना बढ़ जायेगी .
(B) 3 गुना कम हो जायेगी
(C) 10 गुना कम हो जायेगी
(D) 1000 गुना कम हो जायेगी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q97. रेत और नैफ्थलीन के मिश्रण को किसके द्वारा अलग किया जा सकता है?
(A) ऊर्ध्वपातन (सब्लिमेशन)
(B) आसवन (डिस्टिलेशन)
(C) क्रोमैटोग्राफी
(D) आंशिक आसवन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q98. बेंजीन में सिग्मा और पाई बन्ध की संख्या होती है
(A) 3,3
(B) 3,6
(C) 12, 3
(D) 12, 6
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q99. यूरिया में उपस्थित होने वाले तत्त्व
(A) C, H, O
(B) C, N, O
(C) C, H, N
(D) C, H, N, O
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q100. निम्न में से कौन-सा ऊष्मा का सबसे अधिक कुचालक
(A) ताँबा
(B) सीसा
(C) पारा
(D) जस्ता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…
Nice content…tqqq so much..🙏🙏