Q101. विटामिन, जो रक्त के थक्के बनाने में प्रभावी होता है, है –
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन D
(D) विटामिन K
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q102. महिला सेक्स हॉर्मोन है
(A) एस्ट्रोजन
(B) ऐन्ड्रोजन
(C) इन्सुलिन
(D) ऑक्सीटोसिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q103. पार्किन्सन बीमारी के उपचार के विकास के लिये किसको नोबेल पुरस्कार दिया गया?
(A) आर्वीड कार्लसन
(B) जॉन एफ० एंडर्स
(C) रॉबर्ट बी० लफलीन
(D) वाल्टर कोहन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q104. थाइरॉइड ग्रंथि की खराबी किसकी कमी के कारण होती
(A) विटामिन A
(B) कैल्सियम
(C) आयोडीन
(D) लोहा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q105. कड़वाहट के लिये मानव जीभ का संवेदनशील क्षेत्र है
(A) नोक (टिप)
(B) मध्य भाग
(C) पीछे का भाग
(D) किनारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q106. अदरक तना है जड़ नहीं, क्योंकि
(A) यह खाद्य सामग्री को संग्रहीत करता है
(B) इसमें नोड और इंटर्नोड होते हैं
(C) यह मिट्टी में क्षैतिज रूप से बढ़ता है
(D) इसमें क्लोरोफिल की कमी है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक सेअधिक
Q107. निम्न में सबसे मीठी चीनी है
(A) फ्रुक्टोज
(B) ग्लूकोज
(C) माल्टोज
(D) सूक्रोज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q108. निम्न में कौन-सा एक सच्चा फल नहीं है?
(A) सेब
(B) अंगूर
(C) खजूर
(D) आलूबुखारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q109. फलियाँ अत्यधिक पौष्टिक होती हैं, क्योंकि उनमें प्रचुर मात्रा में होती/होता है
(A) चरबी/वसा
(B) प्रोटीन
(C) तेल
(D) स्टार्च
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q110. लौंग, एक मसाला, पौधे के किस भाग से प्राप्त होता
(A) फल
(B) तना
(C) जड़
(D) फूल की कली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q111. मांसपेशियों में दर्द के उपचार में उपयोग किया जाने वाला विकिरण है
(A) इंफ्रारेड
(B) माइक्रोवेव
(C) यू० वी०
(D) एक्स-रे
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q112. दो समानान्तर प्रतिरोध वाले सर्किट का कुल प्रतिरोध 1.403 किलो-ओम है। यदि एक प्रतिरोधक का मान 2.0 किलो-ओम है, तो दूसरे प्रतिरोधक का मान होगा
(A) 1.403 किलो-ओम
(B) 2.0 किलो-ओम
(C) 3403 किलो-ओम
(D) 4-70 किलो-ओम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q113. गर्म करने पर एक अर्धचालक का प्रतिरोध
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) वही रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q114. फैराडे स्थिरांक
(A) इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा पर निर्भर करता है
(B) इलेक्ट्रोलाइट में पारित विद्युत्-धारा पर निर्भर करता है
(C) विलायक के आयतन पर निर्भर करता है जिसमें इलेक्ट्रोलाइट घोला गया है
(D) सार्वभौमिक स्थिरांक है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q115. ‘प्रकाश-वर्ष’ किसकी इकाई है?
(A) समय
(B) गति
(C) दूरी
(D) प्रकाश की तीव्रता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q116. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे में जाता है, तो निम्न में से कौन-सी/सा नहीं बदलती/बदलता है? .
(A) वेग/गति
(B) तरंगदैर्घ्य
(C) आवृत्ति
(D) अपवर्तनांक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q117. विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों का वेग होता है
(A) 3x108 ms-1
(B) 3x107 ms-1
(C) 3x1010 ms-1
(D) 3x105 ms-1
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त मे स अधिक
Q118. पहला आदमी, जिसने चाँद पर अपना पैर रखा था, है
(A) लीओनोव
(B) नील आर्मस्ट्रॉन्ग
(C) माइकेल कॉलिंस
(D) जेम्स वैन ऐलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q119. प्लूटोनियम न्यूक्लाइड (P4242) के नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या होती है
(A) 94
(B) 148
(C) 242
(D) 336
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q120. सबसे ज्यादा श्यानता होती है
(A) जल की
(B) वायु की
(C) खून की
(D) शहद की
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक स अधिक
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…
Nice content…tqqq so much..🙏🙏