Q141, राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट को किस वायुसेना स्टेशन पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में सम्मिलित किया गया?
(A) हिंडन
(B) सरसावा
(C) अम्बाला
(D) अमृतसर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक ‘
Q142. भारत की पहली स्वदेशी ऐंटी-रेडिएशन मिसाइल का नाम है
(A) तांडव
(B) त्रिनेत्र
(C) सक्षम
(D) रुद्रम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q143. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा किसे सर्व भारतीय महिला चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) मिठू मुखर्जी
(B) नीतू डेविड
(C) रेणु मारग्रेट
(D) बी० कल्पना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q144. महिला एकल यू० एस० ओपन टेनिस टूर्नामेन्ट, 2020 किसने जीता है?
(A) नाओमी ओसाका
(B) बियांका ऍड्रेस्कू
(C) सोफिया केनिन
(D) के० प्लीस्कोवा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q145. 4 अक्तूबर, 2020 को आयोजित लंदन मेराथन में प्रथम स्थान पर रहने वाला एथलीट है
(A) इलियुड किपचोग
(B) शुरा किटाटा
(C) विन्सेंट किपचुंबा
(D) सिसे लेमा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q146. 15 अगस्त, 2020 को एम० एस० धोनी के साथ किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?
(A) सुरेश रैना
(B) हरभजन सिंह
(C) भुवनेश्वर कुमार
(D) रोहित शर्मा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में अधिक
Q147. हाल ही में किसे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) महेश भट्ट
(B) अक्षय कुमार
(C) अनुपम खेर
(D) परेश रावल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q148. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का प्रमुख कौन है?
(A) सुरजीत सिंह देसवाल
(B) डॉ० जी० सतीश रेड्डी
(C) अरविंद सक्सेना
(D) चरनजीत सिंह अत्तरा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q149. किस विषय के लिए डॉ० बुशरा अतीक और डॉ. रितेश अग्रवाल को शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार, 2020 के लिए चुना गया?
(A) रसायन-विज्ञान
(B) भौतिक विज्ञान
(C) चिकित्सा-विज्ञान
(D) गणितीय विज्ञान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q150. नोबेल शांति पुरस्कार, 2020 के लिए किसे चुना गया?
(A) यूरोपियन यूनियन
(B) विश्व खाद्य कार्यक्रम
(C) रॉबर्ट बी० विल्सन
(D) पॉल आर० मिलनॉम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…
Nice content…tqqq so much..🙏🙏