निलंबन (Suspension)
दो या दो से अधिक पदार्थों के विषमांगी मिश्रण को निलंबन (Suspension) कहते है। जैसे – रेत व पानी का मिश्रण, पानी व तेल का मिश्रण आदि।
निलंबन के गुण
- यह एक विषमांगी मिश्रण (Heterogeneous mixture) होता है, जिसके कण नग्न आँखों से देखे जा सकते है।
- इस विलयन में प्रकाश की किरण गुजरने पर इसका प्रकीर्णन (Scattering) हो जाता है।
- इस विलयन को जब शांत छोड़ दिया जाता है, तो विलयन के कण नीचे की ओर बैठ जाते है, अर्थात निलंबन (suspension) अस्थायी होता है।
- इस मिश्रण में पदार्थों को छानन विधि (भौतिक प्रक्रिया) द्वारा अलग किया जा सकता है।
कोलाइडी विलयन (Colloidal solution)
कोलाइडी विलयन एक विषमांगी मिश्रण है। इस विलयन में कणों का आकार निलंबन के कणों की अपेक्षा काफी छोटा होता है। जैसे – दूध, शेविंग क्रीम, पेंट, कोहरा आदि।
कोलाइडी विलयन के गुण
- यह एक विषमांगी मिश्रण होता है।
- इस विलयन में कणों का आकार छोटा होने के कारण इन्हें नग्न आँखों से नहीं देखा जा सकता है।
- कोलाइड विलयन में कणों को अपकेंद्रीकरण विधि (Centrifuge method) द्वारा पृथक किया जा सकता है।
- इस विलयन के कण नीचे की ओर नहीं बैठते है, अर्थात निलंबन (suspension) स्थायी होता है।
- इस मिश्रण में पदार्थों को छानन विधि (भौतिक प्रक्रिया) द्वारा अलग नहीं किया जा सकता है।
Note:
- दूध से क्रीम को अलग करने के लिए अपकेंद्रीय विधि (Centrifugal method) का प्रयोग किया जाता है।
- डाई या स्याही में से रंगों को पृथक करने के लिए क्रोमैटोग्राफी विधि (Chromatography method) का प्रयोग किया जाता है।
- वायु गैसों का एक समांगी मिश्रण (homogeneous mixture) है, वायु में से गैसों (घटकों) को अलग करने के लिए प्रभाजी आसवन विधि का प्रयोग किया जाता है।
- ठोस पदार्थों को शुद्ध करने के लिए क्रिस्टलीकरण विधि (Crystallization method) का प्रयोग किया जाता है। जैसे – समुद्री जल से नमक प्राप्त करना।