परीक्षा (Exam) – UPTET (UttarPradesh Teacher Eligibility Test) Paper I (Classes I to V)
भाग (Part) – Part – II – हिन्दी भाषा (Hindi Language)
परीक्षा आयोजक (Organized) – UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 2017
निर्देश-नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों से सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए।
हमें स्वतंत्र हुए 15 वर्ष ही हुए थे कि पड़ोसी चीन ने हमारी पीठ में छुरा भोंक दिया। उत्तर सीमा की सफेद बाफीली चोटियाँ शहीदों के खून से सनकर लाल हो गई। हजारों मौओं की गोंदै सूनी हुई, हजारों की माँग का सिंदूर पुंछ गया और लाखों अभागे बच्चे पिता के प्यार से बचित हो गए। गणतंत्र दिवस निकट आ रहा था। देश का हौसला पस्त था। कोई उमंग नहीं रह गई थी पर्व मनाने की। तब यह सोचा गया कि जानी-मानी फिल्मी हस्तियाँ आयोजन में शामिल हों तो भीड़ उमड़ेगी। यहाँ कोई ऐसा गीत प्रस्तुत हो जो लोगों के दिलों को छूकर उन्हें झकझोर सके। चुनौती फिल्म जगत तक पहुंची। एक नौजवान गीतकार प्रदीप ने चुनौती स्वीकारने का मन बनाया और गीत लिखना शुरू किया। लेकिन सुर और स्वर के बिना गीत का क्या! प्रदीप संगीत निर्देशक सी. रामचंद्र के पास पहुंचे। उन्हें गीत पंसद आया और रक्षा मंत्रालय को सूचना दे दी गई। 26 जनवरी का शुभ दिन आया। लाखों की भीड़ बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही थी। तब तक जो धुन बज रही थी वह हटी और थोड़ी देर शांति रही। तभी उस शांति को चीरता हुआ लता मंगेशकर का वेदना और चुनौती भरा स्वर सुनाई पड़ा- “ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आँख में भर लो पानी”। समय जैसे थम गया। सभी के मन एक ही भाव, एक ही रस में डूब गाए। गीत समाप्त हुआ तो लगभग दो लाख लोग सिसक रहे थे। आँसू थे कि थमते ही न थे।
Q31. “ऐ मेरे वतन के लोगों…….” गीत के बारे में क्या सच नहीं है?
(1) सी. रामचन्द्र ने संगीत दिया
(2) मन्ना डे ने सुर दिया
(3) लता मंगेशकर ने स्वर दिया
(4) प्रदीप ने लिखा
Q32. भारत में 26 जनवरी का पर्व मनाने की उमंग न रहने का कारण था
(1) रक्षा मंशालय की अनिच्छा
(2) सैनिकों के द्वारा मार्चपास्ट से इनकार
(3) चीन का दबाव
(4) हजारों युवकों का शहीद होना
Q33. रक्षा मंत्रालय को क्या सूचना दी गई होगी?
(1) गीत प्रस्तुत करने की चुनौती स्वीकार है
(2) फिल्मी हस्तियों भाग लेंगी
(3) प्रदीप और सी. रामचंद्र भी दिल्ली आएँगे
(4) 26 जनवरी कर पर्व मनाया जाए
Q34. ‘पीठ में छुरा भोंकना’ का अर्थ है
(1) विश्वासघात करना
(2) आक्रमण करना
(3) पराजित करना
(4) युद्ध में घायल करना
Q35. जानी-मानी फिल्मी हस्तियों को बुलाने का निर्णय क्यों लिया गया?
(1) लता मंगेशकर का गीत सुनने के लिए
(2) भीड़ जुटाने के लिए
(3) शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए
(4) गणतंत्र दिवस मनाने के लिए
Q36. ‘माँग का सिंदूर पुंछ जाना’ मुहावरे का अर्थ है
(1) वियोगिनी होना
(2) विधवा हो जाना
(3) अभागिन होना
(4) अनाथ हो जाना
Q37. देश का हौसला पस्त था, क्योंकि
(1) कोई उमंग शेष नहीं थी
(2) तैयारियों नहीं की गई थी
(3) फिल्मी हस्तियों साथ नहीं दे रही थी
(4) चीन से मात खाई थी
Q38. ‘उमड़ना’ क्रिया का कौन-सा प्रयोग ठीक नहीं है?
(1) दूध उमड़ने लगा
(2) नदी उमड़ आई
(3) आँसू उमड़ चले
(4) भीड़ उमड़ पड़ी
निर्देश-नीचे दिए गए प्रश्नों (प्रश्न सं.39 से 41) के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए।
Q39. भाषा-शिक्षण के संदर्भ में बाल-साहित्य का उद्देश्य है
(1) बच्चों को भाषा के नियमों की जानकारी देना
(2) बच्चों को जीवन-कौशल सिखाना
(3) बच्चों को उत्साही पाठक बनने के लिए प्रोत्साहित करना
(4) बच्चों को साहित्यिक विधाओं से परिचित करवाना
Q40. ‘संदर्भ में व्याकरण’ का शैक्षिक निहितार्थ है
(1) व्याकरण पाठ के संदर्भ में सिखाया जाता है
(2) व्याकरण का संदर्भ पाठय-पुस्तक में ही होता है
(3) पाठ के संदर्भ में व्याकरण जानना जरूरी नहीं है
(4) व्याकरण और संदर्भ दोनों अलग है।
Q41. बच्चों को कहानी सुनाने की उपयोगिता सिद्ध होती
(1) कहानी में गुंथे हुए नैतिक मूल्यों के आधार पर
(2) कहानी कहने के तरीके द्वारा
(3) कहानी से मिलने वाली ज्ञान-विज्ञान की जानकारी द्वारा
(4) कहानी से मिलने वाली सीख द्वारा
Q42. अवलोकन को आकलन का भाग तभी कहा जा सकता है जब अवलोकन
(1) लड़के-लड़कियों का अलग-अलग किया जा रहा हो
(2) प्रतिदिन प्रत्येक बच्चे का किया जा रहा हो
(3) अनिवार्यत: औपचारिक रूप से किया जा रहा हो
(4) नियमित रूप से किया जा रहा हो
Q43. सुरभि किसी भी ऐसे शब्द विशेष को बोलने में कठिनाई अनुभव करती है जिसमें दो से अधिक बार ‘त’ की आवृत्ति हुई हो। आप उससे उसे
(1) ऐसे शब्दों को बार-बार सुनने के लिए कहेंगी
(2) ऐसे शब्दों का विकल्प ढूंढकर देंगी
(3) बोलते समय इस ओर ध्यान न देने के लिए कहेंगी
(4) ‘त’ वाले शब्दों का बार-बार उच्चारण करयाएंगी
Q44. प्राथमिक स्तर पर भाषा का आकलन करने में सर्वाधिक सहायक है
(1) नाटक का मंचन
(2) पोर्टफोलियो
(3) यीडियोग्राफी
(4) लिखित परीक्षा
Q45. “यदि तुम्हें डलिया भरकर आम दे दिए जाएं तो तुम क्या करोगी?” इस प्रश्न का उद्देश्य है
(1) बच्चों की मौखिक परीक्षा लेना
(2) बच्चों के अनुभव और चिंतन को स्थान देना
(3) बच्चों को गणित की ओर प्रवृत्त करना
(4) बच्चों को नए शब्दों से परिचित कराना