Q1. वर्ष 2015 में बिहार में कौन सी विधानसभा के लिए चुनाव हुए?
(A) 13 वीं
(B) 15 वीं
(C) 14 वीं
(D) 16 वीं
Q2. वर्ष 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न हुआ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 6
Q3. वर्ष 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में निर्वाचित महिलाओं की संख्या है ?
(A) 28
(B) 43
(C) 25
(D) 41
Q4. बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA, N.D.A) में कौन से दल शामिल थे?
(A) भाजपा, समतापार्टी, जनतादल यूनाइटेड
(B) जनता दल यूनाइटेड, भाजपा
(C) भाजपा, लोजपा, रालोसपा, हम
(D) जनता दल यू, समाजवादी पार्टी, भाजपा
Q5. वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए?
(A) 52
(B) 71
(C) 51
(D) 57
Q6. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के चौथा चरण का मतदान कब संपन्न हुआ?
(A) 1 नवम्बर 2015
(B) 3 नवम्बर 2015
(C) 13 नवम्बर 2015
(D) 16 नवम्बर 2015
Q7. 2015 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरा?
(A) राष्ट्रीय जनता दल
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) जनता दल यूनाइटेड
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q8. बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 16 वीं विधानसभा चुनाव के पश्चात मुख्यमंत्री बनने के समय थे?
(A) विधानसभा के सदस्य
(B) लोकसभा के सदस्य
(C) विधानपरिषद् के सदस्य
(D) राज्यसभा के सदस्य
Q9. बिहार में किस वर्ष दो विधानसभा चुनाव हुए?
(A) 1995
(B) 2000
(C) 2005
(D) 2015
Q10. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कितने विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए ?
(A) 49
(B) 71
(C) 41
(D) 57
Q11. 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव के द्वितीय चरण में कितने विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए ?
(A) 72
(B) 32
(D) 61
(C) 41
Q12. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण में कितने विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए ?
(A) 41
(B) 50
(C) 61
(D) 69
Q13. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे एवं सातवें स्थान पर रहे?
(A) राजद, भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा
(B) जदयू, भाजपा, काँग्रेस, माले, लोजपा एवं रालोसपा, हम
(C) भाजपा, राजद, कांग्रेस, लोजपा, माकपा
(D) भाजपा, राजद, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा
Q14. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन (जदयू + राजद + काँग्रेस) की बड़ी जीत के कारण है?
(A) सरकार द्वारा विकास एवं महिला सशक्तिकरण के दिशा में किए गए कार्य
(B) श्री नीतीश कुमार का व्यक्तित्त्व तथा अच्छी एवं विकासपुरुष की छवि
(C) इस चुनाव में पुरूषों से अधिक महिलाओं का मतदान प्रतिशत रहना
(D) उपर्युक्त सभी
Q15. 2015 का बिहार विधानसभा चुनाव पिछले विधानसभा चुनावों से कुछ अलग था। इस विधानसभा चुनाव की क्या विशेषताएं थीं?
(A) सामाजिक जातीय समीकरण के आधार पर हुई गोलबंदी
(B) दोनों शीर्ष गठबंधन का चुनावी प्रबंधन
(C) इस चुनाव में पुरूषों से अधिक महिलाओं का मतदान प्रतिशत रहा
(D) उपर्युक्त सभी
Q16. बिहार विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या है
(A) 243
(B) 248
(C) 325
(D) 235
Q17. बिहार विधानसभा चुनाव 2015 महिलाओं का मतदान प्रतिशत था?
(A) 60.48%
(B) 49.2%
(C) 47.91%
(D) 49.91%
Q18. बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 53.32% तथा थर्ड जेंडर का 2% रहा। बिहार विधानसभा में कुल प्रत्याशियों की संख्या थी?
(A) 2652
(B) 2199
(C) 3450
(D) 2361
Q19. बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में कुल मतदान प्रतिशत था?
(A) 56.66%
(B) 54.27%
(C) 52.71%
(D) 44.71%
Latest from Blog
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 18 December 2022 को Uttarakhand Patwari/ Lekhpal Exam की…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 18 December 2022 को Uttarakhand Police Constable/ PAC/ IRB/ Agnishamak परीक्षा…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) द्वारा आयोजित UP राजस्व लेखपाल Mains exam का आयोजन…
MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – 2022 का हल …