Q1. छठी शताब्दी ईसा पूर्व भारत में 16 महाजनपद का उदय हुआ। वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में इनमें से कितने महाजनपद स्थित थे?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नहीं था?
(A) अंग
(B) वज्जि
(C) वत्स
(D) मगध
Q3. अंग महाजनपद बिहार के किस क्षेत्रों में स्थित था?
(A) पटना एवं गया
(B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
(C) भागलपुर एवं मुंगेर
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q4. अंग महाजनपद की राजधानी थी ?
(A) चम्पा
(B) गिरिव्रज
(C) वैशाली
(D) गया
Q5. बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था?
(A) अंग
(B) अश्मक
(C) वज्जि
(D) मगध
Q6. मगध महाजनपद की राजधानी थी?
(A) गिरिव्रज (राजगीर)
(B) पाटलिपुत्र (पटना)
(C) गया
(D) चंपा
Q7. मगध तथा अंग महाजनपद को कौन सी नदी पृथक करती थी?
(A) अस्सी नदी
(B) वरूण नदी
(C) चंपा नदी
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में कौन सा महाजनपद बिहार में स्थित आठ राज्यों का संघ था?
(A) मगध
(B) वज्जि
(C) अंग
(D) उपर्युक्त सभी
Q9. वज्जि संघ में कौन-सा राज्य सम्मिलित नहीं थी?
(A) लिच्छवी
(B) ज्ञात्रक
(C) विदेह
(D) चेदि
Q10. वज्जि संघ की राजधानी थी?
(A) वैशाली
(B) मुजफ्फरपुर
(C) कुण्डग्राम
(D) मिथिला
Q11. बिहार में स्थित कौन-सा महाजनपद एक गणतंत्र राज्य था?
(A) मगध
(B) वज्जि
(C) अंग
(D) उपर्युक्त सभी में
Q12. छठी सदी ई० पू०, विश्व में सर्वप्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां थी।
(A) वैशाली
(B) एथेन्स
(C) स्पार्टा
(D) पाटलिपुत्र
Q13. मगध की प्रथम राजधानी थी।
(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) गिरिव्रज (राजगृह)
(D) चम्पा
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा 16 महाजनपदों में एक था
(A) चम्पा
(B) नालंदा
(C) वैशाली
(D) अंग
Q15. पावापुरी किस महाजनपद की राजधानी थी?
(A) मल्ल गणराज्य
(B) शाक्य गणराज्य
(C) कोलिय गणराज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा Uttarakhand VDO/VPDO Exam (Re Exam) का आयोजन 4 December…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 11 June 2023 को UKPSC Forest SI Exam परीक्षा का आयोजन…
संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1),…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 9 April 2023 को UKPSC Forest Guard Exam परीक्षा…