Q1. पाल वंश का संस्थापक कौन था?
(A) देवपाल
(B) धर्मपाल
(C) गोपाल
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Q2. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक था?
(A) धर्मपाल (770 से 810 ई.)
(B) देवपाल
(C) गोपाल
(D) महिपाल
Q3. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस वंश के शासक ने की थी?
(A) परवर्ती गुप्त वंश
(B) गुप्तवंश
(C) पाल वंश
(D) मौर्य वंश
Q4. विक्रमशिला विश्वविद्यालय आधुनिक बिहार के किस जिले में स्थित था?
(A) नालंदा
(B) पटना
(C) गया
(D) भागलपुर
Q5. नालंदा विश्वविद्यालय को आर्थिक अनुदान देने वाला शासक था?
(A) हर्ष एवं धर्मपाल
(B) हर्ष एवं देवपाल
(C) हर्ष, धर्मपाल एवं देवपाल
(D) धर्मपाल एवं देवपाल
Q6. वह पाल शासक कौन था जिसने मुंगेर (बिहार) को अपनी राजधानी बनाया था।
(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) गोपाल
(D) रामपाल
Q7. बौद्ध धर्म के किस संप्रदाय को पाल शासकों द्वारा विशेष प्रोत्साहन दिया गया था?
(A) महायान
(B) हीनयान
(C) वज्रयान
(D) उपर्युक्त सभी
Q8. किस शासक के काल में शैलेन्द्र वंश के शासक ने नालंदा में एक बौद्ध मठ का निर्माण करवाया था?
(A) देवपाल
(B) धर्मपाल
(C) महिपाल
(D) गोपाल
Q9. नालंदा विश्वविद्यालय के खर्च के लिए 200 गाँवों को किस द्वारा दान किया था?
(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) नयपाल
(D) गोपाल
Q10. किस पाल वंशीय शासक ने ओंदतपुरी (बिहार शरीफ) में बौद्ध विहार का निर्माण करवाया था ?
(A) गोपाल
(B) धर्मपाल
(C) देवपाल
(D) नयपाल
Q11. बिहार में कांस्य की मूर्तियों के निर्माण की उन्नत शैली किस काल में विकसित हुई?
(A) गुप्त काल
(B) मौर्य काल
(C) शुंग काल
(D) पाल काल
Q12. बिहार में पाल कालीन कांस्य मूर्तिकला की एक उन्नत शैली विकसित हुई। कांस्य मूर्तिकला के निर्माण की इस शैली में निर्णायक देन थी?
(A) बुद्धगुप्त एवं सुग्रीव
(B) धीमन एवं विट्ठपाल
(C) जमला एवं हथग्रीव
(D) उपर्युक्त सभी की
Q13. पाल काल के मुख्य कास्य मूर्ति कलाकार धीमन एवं विट्ठपाल कहाँ के निवासी थे?
(A) मुंगेर
(B) गया
(C) नालंदा
(D) पटना
Q14. पाल वंश की कांस्य प्रतिमाए सांचे में ढली है, इसका साक्ष्य कहा से मिलता है?
(A) नालंदा एवं कुक्रिहार (गया)
(B) लोहानीपुर (पटना) एवं मुंगेर
(C) मुंगेर
(D) उपर्युक्त सभी
Q15. पाल काल के मुख्य मूर्ति कलाकार धीमन एवं विट्ठपाल किनके समकालीन थे?
(A) नयपाल एवं रामपाल
(B) धर्मपाल एवं महिपाल
(C) गोपाल
(D) धर्मपाल एवं देवपाल
Q16. चित्रित पांडुलिपि अष्टसहसरिक प्रज्ञापरमित और पंचरक्ष किस काल के हैं?
(A) मौर्य काल
(B) गुप्त काल
(C) पाल काल
(D) सल्तनत काल
Q17. पाल काल की चित्रकला का भित्तिचित्र रूप किस क्षेत्र से है?
(A) गया
(B) मुंगेर
(C) पटना
(D) नालंदा
Q18. पाल वंश के शासक अपना आदेश प्रसारित करते थे?
(A) पाटलिपुत्र
(B) नालंदा
(C) राजगीर
(D) तिरहुत
Q19. पाल काल में श्रीनगर भुक्ति किसे कहा जाता था?
(A) अंग
(B) मगध
(C) वज्जि
(D) विदेह
Q20. सुमात्रा के राजा बलदेव पुत्र ने किस क्षेत्र में विदेशी छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण करवाया था?
(A) ओदंतपुरी
(B) नालंदा
(C) पाटलिपुत्र
(D) विक्रमशिला
Latest from Blog
संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1),…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 9 April 2023 को UKPSC Forest Guard Exam परीक्षा…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 5 March 2023 को UKPSC Junior Assistant…
पुर्तगाल और स्पेन के राजाओं ने नाविकों को नए समुद्री मार्ग खोजने के लिए प्रोत्साहित किया।…
मापक यंत्र (Measuring instruments) का उपयोग भौतिक, रासायनिक या जैविक घटनाओं को मापने के लिए किया…
Nice post