Q81. स्तम्भ-I के साथ स्तम्भ-II को मिलाइए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिएः
. स्तम्भ I स्तम्भ II
A. ओपन-जनरल लाइसेंस 1. रोजगार
B. TRYSEM 2. विदेशी व्यापार
C. थोक मूल्य सूचकांक 3. ऋण नियंत्रण
D. नकदी-रिजर्व अनुपात 4. मुद्रास्फीति
कूट :
. A B C D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 4, 3, 1, 4
(d) 3, 2, 1,4
Q82. सरकारी व्यय को नियंत्रित करने का प्राधिकारी है।
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) योजना अयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) वित्त आयोग
Q83. भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है?
(a) लोहा
(b) चाय
(c) कपड़ा
(d) रबर
Q84. विदेशी मुद्रा, जिससे त्वरित प्रवास की प्रवृत्ति होती है, कहलाती है।
(a) गर्म मुद्रा
(b) स्वर्ण मुद्रा
(c) सुलभ मुद्रा
(d) दुर्लभ मुद्रा
Q85. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में शामिल नहीं है?
(a) तिलहन
(b) गेहूं
(c) चावल
(d) दाल
Q86. भारत में बजट घाटे को पूरा करने की तदर्थ ट्रेजरी बिल प्रणाली को समाप्त कर दिया गयाः
(a) 1 अप्रैल, 1992 को
(b) 1 अप्रैल, 1994 को
(c) 31 मार्च, 1996 को
(d) 31 मार्च, 1997 को
Q87. भारत में सेवा-कर किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था?
(a) 1994-95
(b) 1996-97
(c) 1998-99
(d) 1991-92
(a) रूपए नोटों का सोने में परिवर्तित होने में सक्षम होना
(b) रूपए तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं का आपस में आजादी से परिवर्तन की अनुमति देना
(c) बाजार की ताकतों द्वारा रूपए का मूल्य तक किए जाने का अनुमति देना
(d) भारत में मुद्राओं के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय बाजार का विकास करना
Q89. केन्द्रीय सरकार के निम्नलिखित महत्त्वपूर्ण का राजस्व के स्त्रेतो पर विचार कीजिएः
1. निगम-कर
2. निगम-कर के अलावा अन्य आय पर कर
3. कस्टम
4. संघ उत्पादन शुल्क
सकल कर राजस्व के मामले में इनका सही अवरोही क्रम निम्नलिखित में से कौनसा है?
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 3,1, 2, 4
(d) 2, 3,1, 4
Q90. माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसी एक विनिर्माणी क्षेत्र के मध्य उद्योगों हेतु निर्धारित सीमा है?
(a) 10 लाख से अधिक और 2 करोड़ से कम
(b) 2 करोड़ से अधिक और 5 करोड़ से कम
(c) 5 करोड़ से अधिक और 10 करोड़ से कम
(d) 10 करोड़ से अधिक
Q91. निम्नलिखित में से कौन सा शहर धातु के व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र हैं?
(a) जोहानसबर्ग
(b) न्यूयॉर्क
(c) लंदन
(d) सिंगापुर
Q92. सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी स्थित है।
(a) चंडीगढ़ में
(b) भरतपुर में
(c) गुडगांव में
(d) गांधीनगर में
Q93. सबसे बड़ी तटीय रेखा किस देश की है?
(a) यू.एस.ए.
(b) आस्ट्रेलिया
(c) कनाडा
(d) भारत
Q94. निम्नलिखित में से कौन सा एक सबसे सूखा स्थान है?
(a) मुम्बई
(b) दिल्ली
(c) लेह
(d) बेंगलूरू
Q95. निम्नलिखित में से किस राज्य में जनजातीय समुदाय की पहचान नहीं की गई है?
(a) महाराष्ट्र
(b) छत्तीसगढ़
(c) हरियाणा
(d) कर्नाटक
Q96. भारत में मध्य-अर्धशतक (डपक-थ्पजिपमे) में अपनाएं गए महालनोबीस प्लान मॉडल का उद्देश्य थाः
(a) मजबूत रक्षा उद्योग आधार बनाना
(b) भारी उद्योग की स्थापना करना जो पूंजी सघन थे
(c) अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति को रोकना।
(d) कम समय के अंदर बेरोजगारी को हटाना
Q97. शिशु मृत्यु दर क्या है?
(a) हर 1000 जीवित जन्मों में से अपने पांचवें जन्मदिन से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या का अनुपात
(b) हर 1000 जीवित जन्मों में से अपने पहले जन्मदिन से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या का अनुपात
(c) हर 100 जीवित जन्मों में से अपने पांचवें जन्मदिन से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या का अनुपात
(d) हर 100 जीवित जन्मों में से अपने पहले जन्मदिन से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या का अनुपात
Q98. आर.एन. मल्होत्रा कमेटी संबंधित है.
(a) बीमार उद्योग से
(b) कर सुधारों से
(c) बीमा क्षेत्र से
(d) बैंकिंग क्षेत्र से
Q99. भारतीय योजना आयोग के अनुसार निम्नलिखित में से कौन से गरीबी रेखा के लिए सही हैं?
1. नगरीय क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति 42 रू. प्रतिदिन
2. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति 26 रू. प्रतिदिन
3. नगरीय क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति 32 रू. प्रतिदिन
4. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति 32 रू. प्रतिदिन
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिएः
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4
. स्तम्भ – I स्तम्भ II
A. 1955 1. भारतीय निर्यात.अयात बैंक
B. 1964 2. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
C. 1982 3. भारतीय औद्योगिक ट्टण और निवेश निगम
D. 1987 4. औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड
कूटः
. A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 2, 2, 3
(d) 4, 1, 2, 3
nic blog