Q21. निम्नलिखित स्मार्ट शहरों में से कौन-सा दिन में 100% नवीकरणीय ऊर्जा पर चलने वाला। भारत का पहला शहर बन गया है?
(A) बेंगलुरू
(B) जयपुर
(C) इंदौर
(D) दीव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q22. महमूद अबू ज़ीद ने 2018 यूनेस्को/गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार जीता है। वह किस देश से है?
(A) इज़राइल
(B) इराक
(C) ईरान
(D) मिस्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q23. दिपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘हरिमौ शक्ति 2018 भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया है?
(A) इंडोनेशिया
(B) मलेशिया
(C) न्यूज़ीलैंड
(D) दक्षिण कोरिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q24. किस केंद्रीय मंत्रालय ने उन्नत भारत अभियान का दूसरा संस्करण लॉन्च किया है?
(A) गृह मंत्रालय
(B) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(D) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q25. गूगल इंडिया के सहयोग से किस केंद्रीय मंत्रालय ने इंक्रेडिबल इंडिया’ पर 360° वर्चुअल रिएलिटी (वी० आर०) वीडियो लॉन्च किया है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(B) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(C) सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय
(D) पर्यटन मंत्रालय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q26. भारत का पहला राष्ट्रव्यापी खाद्य पुरातत्त्व सम्मेलन ‘आर्कियोब्रोमा’ की मेज़बानी किस शहर ने किया?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) इंदौर
(D) सूरत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) 136वाँ
(B) 138वाँ
(C) 135वाँ
(D) 137वाँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q28. किस संस्थान को पेटेन्ट और व्यवसायीकरण के लिए शीर्ष आर० एंड डी० संस्थान/संगठन श्रेणी में 2018 राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद्
(B) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(C) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र
(D) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q29. केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक कौन-सा राज्य सर्वाधिक भिखारियों वाले राज्य की सूची में शीर्ष पर है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q30. 100% सौर-संचालित स्वास्थ्य केंद्र वाला कौन-सा ज़िला भारत का पहला ज़िला बन गया है?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरू
(D) सूरत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) राजकँवर सिंह
(B) अनहाद जवांडा
(C) बी० साइनाथ
(D) अनिश भानवाला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q32. कामरूप में गाँवों को विकसित करने के लिए किस राज्य सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ए० ए० आइ०) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) मिज़ोरम
(C) नागालैंड
(D) असम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q33. किस राज्य में सुरक्षित पेयजल के साथ पूरी तरह से घिरा हुआ आदिवासी आवासों की सर्वाधिक संख्या है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) राजस्थान
(D) झारखंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q34. किस रॉकेट वाहन से इसरो ने जी० एस० ए० टी०-6ए उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
(A) जी० एस० एल० वी०-एफ 07
(B) जी० एस० एल० वी०-एफ 09
(c) जी० एस० एल० वी०-एफ 05
(D) जी० एस० एल० वी०-एफ 08
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q35. 2018 अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का विषय क्या है?
(A) वन और जल
(B) वन और ऊर्जा
(C) वन और स्थायी शहर
(D) वन और जीवन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q36. मिस्र के नए राष्ट्रपति के रूप में कौन चुने गए हैं?
(A) मूसा मुस्तफा मूसा
(B) अल-सय्यद अल-बदावी
(C) अब्देल फट्टाह अल-सिसी
(D) अहमद शाफिक सिसी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q37. 2017 के लिए प्रतिष्ठित जे० सी० डैनियल पुरस्कार के लिए कौन चुने गए हैं?
(A) सत्यन एंथिकड़
(B) के० जी० जॉर्ज
(C) श्रीकुमारन थम्पी
(D) अदूर गोपालकृष्णन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q38. भारतीय सेलूलर एसोसिएशन (आइ० सी० ए०) द्वारा जारी किए गए हालिया आँकड़ों के मुताबिक, भारत ने मोबाइल फोन बनाने में विश्व में कौन-सा स्थान हासिल किया है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q39. गरीब लड़कियों के विवाह के लिए किस राज्य सरकार ने ‘रूपश्री योजना शुरू की है?
(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) असम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q40. नीति (NITI) आयोग ने ‘अटल न्यू इंडिया चैलेंज’ लॉन्च किया है, जिसके तहत अभिनव उत्पादों और समाधानों को कितनी राशि तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा?
(A) 2 करोड़
(B) 1 करोड़
(C) 1.5 करोड़
(D) 2.5 करोड़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक