Q1. बिहार में प्रागैतिहासिक काल का आरंभ माना जाता है?
(A) 100000 ई.पू.
(B) 50000 ई.पू.
(C) 40000 ई.पू.
(D). 25000 ई.पू.
Q2. बिहार में प्रागैतिहासिक काल के अवशेषों में प्राप्त हुए हैं?
I. कुल्हाड़ियों के फलक
II. चाकू एवं खुर्की
III. मृदभांड
(A) केवल I
(B) केवल I व II
(C) केवल I व III
(D) केवल I, II एवं III
Q3. बिहार में आदिमानव के निवास के आरंभिक साक्ष्य किस स्थल से प्राप्त हुई है?
(A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
(B) मुंगेर एवं नालंदा से
(C) गया एवं डेहरी से
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q4. बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं ?
(A) पूर्व-पाषाण काल
(B) मध्य पाषाण काल
(C) नव पाषाण काल
(D) हड़प्पा काल
Q5. बिहार में मध्य पाषाण काल के साक्ष्य प्राप्त हुए है
(A) चिरांद से
(B) पटना से
(C) मुंगेर से
(D) चेचर से
Q6. बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस काल के अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
(A) पूर्व पाषाण काल
(B) मध्य पाषाण काल
(C) नव पाषाण काल
(D) हड़प्पा काल
Q7. बिहार में ताम्र पाषाण काल के परवर्ती चरण के अवशेष किस स्थल से प्राप्त हुए हैं ?
(A) चिरांद (सारण)
(B) चेचर (वैशाली)
(C) सोनपुर एवं मनेर
(D) उपर्युक्त सभी