Q1. राज्य के विधानमंडल के अंग होते हैं?
(A) राज्यपाल
(B) विधानपरिषद्
(C) विधानसभा
(D) उपर्युक्त सभी
Q2. बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है?
(A) राज्यपाल
(B) विधान परिषद्
(C) विधानसभा
(D) उपर्युक्त सभी
Q3. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत बिहार में द्विसदनीय विधानमंडल की व्यवस्था की गई है?
(A) 167
(B) 168
(C) 169
(D) 170
Q4. राज्य की विधानसभा के सदस्यों की अवधि कितने वर्षों की होती है?
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 7 वर्ष
Q5. राज्य की विधानपरिषद् के सदस्यों की अवधि कितने वर्षों की होती है?
(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Q6. राज्य की विधानसभा का सदस्य बनने हेतु न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित की गयी है?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 35 वर्ष
Q7. राज्य की विधानपरिषद् का सदस्य बनने हेतु न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित की गयी है?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 18 वर्ष
Q8. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय किसे द्वारा किया जाता है?
(A) राज्यपाल
(B) राज्य विधानसभा के अध्यक्ष
(C) राज्य विधानपरिषद के अध्यक्ष
(D) मुख्यमंत्री
Q9. बिहार विधान परिषद में सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 103
(B) 75
(C) 36
(D) 100
Q10. निम्नलिखित राज्यो में विधानपरिषद् कहाँ है?
(A) केरल
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) दिल्ली
(D) बिहार
Q11. किसी भी राज्य में विधान परिषद की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है?
(A) उस राज्य की विधानसभा द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) संसद द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर
(D) राष्ट्रपति द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा Uttarakhand VDO/VPDO Exam (Re Exam) का आयोजन 4 December…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 11 June 2023 को UKPSC Forest SI Exam परीक्षा का आयोजन…
संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1),…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 9 April 2023 को UKPSC Forest Guard Exam परीक्षा…