परीक्षा (Exam) – CTET Paper I Primary Level (Class I to V)
भाग (Part) – Part – III – पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
परीक्षा आयोजक (Organized) – CBSE
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 08th December 2019 (Morning Shift 09.30 AM – 12.00 PM)
Q61. कोई व्यक्ति 29 नवम्बर, 2019 को एक एक्सप्रेस ट्रेन में सूरत (गुजरात) से नगरकोइल (केरल) जाने के लिए बैठा । यह ट्रेन सूरत से 19.45 बजे चली और 1 दिसम्बर, 2019 को 11.45 बजे नगरकोइल पहुंची । यदि सूरत से नगरकोइल के बीच ट्रेन-मार्ग की दूरी 2120 km है, तो इस यात्रा में ट्रेन की औसत चाल थी?
(1) 132.5 km/h
(2) 60 km/ h
(3) 53 km/
(4). 45 km/h
Q62. निम्नलिखित में से कौन अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वेट लिफ्टर है ?
(1) सुनीता विलियम्स
(2) बछेन्द्री पाल
(3) सूर्यमणि
(4) कर्णम मल्लेश्वरी
Q63. नीचे दिया गया कौन सा एक समूह जड़ों का है ?
(1) चुकन्दर, आलू, अदरक
(2) गाजर, हल्दी, अदरक
(3) शकरकन्दी, मूली, हल्दी
(4)- गाजर, चुकन्दर, मूली
Q64. रगिस्तानी ओक’ नाम का एक पेड़ है, जो पाया जाता है
(1) आबू-धाबी में
(2) ऑस्ट्रेलिया में
(3) राजस्थान के रेगिस्तानों में
(4) संयुक्त अरब अमीरात के रेगिस्तानों में
Q65. नीपेन्थिस, वह पौधा जो शिकार करता है, के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए :
A. यह पौधा ऑस्ट्रेलिया, इण्डोनेशिया और भारत में मेघालय में पाया जाता है।
B. इसका आकार घड़े जैसा होता है और इसका मुंह एक पत्ती से ढका होता है।
C. यह केवल छोटे कीड़े-मकोड़ों को फंसाकर उनका शिकार कर सकता है।
D. यह छोटे कीड़े-मकोड़ों को खींचने के 10. 25 लिए मोहक आवाज़ निकालता है जो इसमें फंस जाते हैं और बाहर नहीं निकल पाते।
इनमें सही कथन हैं
(1) केवल A और B
(2) केवल A और C
(3) केवल B और D
(4) A, B और C
Q66. भारत की आज़ादी से पहले महात्मा गांधी ने जिस दांडी के समुद्र तट तक अपनी प्रसिद्ध यात्रा की थी वह भारत के नीचे दिए गए किस राज्य में स्थित है ?
(1) आंध्रप्रदेश
(2) कर्नाटक
(3) महाराष्ट्र
(4) गुजरात की
Q67. उच्च ज्वर (तेज बुखार) के साथ कंपकंपी जिसका उपचार सिंकोना पेड़ की छाल से किया जा सकता है, वह है:
(1) मियादी बखार
(2) मलेरिया
(3) चिकनगुनिया
(4) डेंगू
Q68. किसी डॉक्टर का घर X पर स्थित है। तथा उसका अस्पताल Y पर स्थित है। डॉक्टर के घर से अस्पताल जाने के लिए कोई कोई सीधी सड़क नहीं है। सर अतः डॉक्टर पहले A पर जाते हैं जो पूर्व में 600 m की दूरी पर है, फिर वह हैं जो A के ठीक दक्षिण में 450 m की दी है, फिर वह C पर जाते हैं जो B के ठीक पा में 120 m की दूरी पर है और अन्त में वह Yी अपने अस्पताल पहुंचते है जो C के ठीक उत्तर में 90m की दूरी पर है । अस्पताल के सापेक्ष डॉक्टर के घर की सही दिशा क्या है ?
(1) उत्तर-पूर्व
(2) उत्तर-पश्चिम
(3) दक्षिण-पूर्व
(4) दक्षिण-पश्चिम
Q69. ‘चेराओ’ नाच कहाँ के लोग करते हैं ?
(1) झारखण्ड
(2) मिजोरम
(3) मणिपुर
(4) मेघालय
Q70. तमिलनाडु के निकटवर्ती राज्य हैं –
(1) आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक
(2) केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र
(3) कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल
(4) आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक
Q71. NCF-2005 के अनुसार निम्नलिखित में से क्या प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन शिक्षण का उद्देश्य नहीं होना चाहिए ?
(1) विशेषतः प्राकृतिक पर्यावरण के प्रति बच्चे की जिज्ञासा एवं सृजनात्मकता को बढ़ावा देना।
(2) अवलोकन, वर्गीकरण और निष्कर्ष निकालने आदि प्रक्रियाओं के माध्यम से बुनियादी संज्ञानात्मक और गत्यात्मक कौशल प्राप्त करने के लिए खोजबीन से जुड़ी और हाथों से करने वाले कार्यों में बच्चों को संलग्न करना।
(3) प्राकृतिक, सांस्कृतिक व सामाजिक पर्यावरण के बीच संबंधों को पहचानने व समझने में बच्चों को प्रशिक्षित करना ।
(4) पर्यावरणीय समझ के द्वारा बच्चों में सटीक संख्यात्मक कौशलों का विकास करना ।
Q72. पर्यावरण अध्ययन कक्षाओं III से V के लिए एक विषय क्षेत्र है, जो संकलित करता है?
(1) विज्ञान की अवधारणाओं और मुद्दों को।
(2) पर्यावरण शिक्षा, सामाजिक अध्ययन और विज्ञान की अवधारणाओं और मुद्दों को।
(3) विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की अवधारणाओं और मुद्दों को।
(4) पर्यावरणीय शिक्षा और विज्ञान की अवधारणाओं और मुद्दों को।
Q73. निम्नलिखित में से क्या पर्यावरण अध्ययन के संदर्भ में सही है ?
(1) पर्यावरण अध्ययन एक विषय है जो I से V तक की कक्षाओं में पढ़ाया जाता है।
(2) I से II की कक्षाओं के लिए, भाषा और गणित के माध्यम से पर्यावरण अध्ययन पढ़ाया जाता है।
(3) II, II और IV की कक्षाओं के लिए पर्यावरण अध्ययन से जुड़े मुद्दों को भाषा और गणित के माध्यम से पढ़ाया जाता है।
(4) I से ii तक की कक्षाओं के लिए पर्यावरण अध्ययन से जुड़े मुद्दे विज्ञान और सामाजिक-विज्ञान के द्वारा पढ़ाये जाते
Q74. बच्चों को पर्यावरण अध्ययन को सीखने के लिए खोजने के द्वारा पर्याप्त समय दिया जाता है यह इंगित करता है, कि ..
(1) पर्यावरण अध्ययन याद करके सीखा जाता
(2) पर्यावरण अध्ययन सूचनाओं के द्वारा सीखा जाता है।
(3) पर्यावरण अध्ययन बाल-केन्द्रित है।
(4) पर्यावरण अध्ययन शिक्षक केन्द्रित है।
Q75. निम्नलिखित में से कौन सा पर्यावरण पाठ्यक्रम के सुझावित प्रकरणों का उपप्रकार
(1) परिवार और मित्र
(2) भोजन
(3) जानवर
(4) हम चीजें कैसे बनाते हैं ?