परीक्षा (Exam) – CTET Paper II (Class VI to VII)
भाग (Part) – (Social Studies/ Social Science) (सामाजिक अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान)
परीक्षा आयोजक (Organized) – CBSE
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 31st January 2021 (2nd Shift)
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही.सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए ।
Q31. कथन (A): चोल मंदिर धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन के केन्द्र थे।
कथन (B) : चोल काँस्य प्रतिमाएँ देवी देवताओं की थी पर कुछ प्रतिमाएँ भक्तों की भी थी।
(1) (A) एवं (B) दोनों सही हैं सही स्पष्टीकरण (B) है। और (A) का सही स्पष्टीकरण है ।
(2).. (A) एवं (B) दोनों सही हैं, किन्तु (A) का सही स्पष्टीकरण (B) नहीं है ।
(3) (A) सही है, किन्तु (B) गलत है।
(4) (A) गलत है, किन्तु (B) सही है।
Q32. कथन (A): दिल्ली के सुलतानों के समय ‘तवारीख’ के लेखकों ने ‘जन्मसिद्ध अधिकार’ और ‘लिंगभेद’ पर आधारित आदर्श समाज व्यवस्था बनाए रखने का सलाह दी।
कथन (B): उनके विचारों से सारे लोग सहमत होते थे।
(1) (A) तथा (B) दोनों सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (B) है।
(2) (A) एवं (B) दोनों सही हैं, किन्तु (A) सही स्पष्टीकरण (B) नहीं है।
(3) (A) सही है, किन्तु (B) गलत है ।
(4) (A) गलत है, किन्तु (B) सही है ।
Q33. कथन (A): रज़िया ने अपने अभिलेखों में अपना नाम पुरुषों जैसा लिखकर अपने पुरुष होने का भ्रम पैदा किया।
कथन (B) : तवारीख के लेखकों ने सामाजिक । तथा लिंगभेद को आधार बनाकर यह तर्क दिया कि पुरुष स्त्रियों की तुलना में श्रेष्ठ होते हैं।
(1) (A) एवं (B) दोनों सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (B) है।
(2) (A) एवं (B) दोनों सही हैं, किन्तु (A) का सही स्पष्टीकरण (B) नहीं है।
(3) (A) सही है, किन्तु (B) गलत है।
(4) (A) गलत है, किन्तु (B) सही है।
Q34. कथन (A): अकबर, जहाँगीर और शाहजहाँ ने सुलह-ए-कुल (सर्वत्र शांति) के विचार को शासन का सिद्धांत बनाया।
कथन (B) : विभिन्न धर्मों से जुड़े हुए व्यक्तियों के साथ विचार-विमर्श से अकबर की समझ बनी कि जो विद्वान धार्मिक रीति और मतांधता पर बल देते हैं, वे अकसर कट्टर होते हैं।
(1) (A) एवं (B) दोनों सही हैं और (A) का कारण (B) है।
(2) (A) एवं (B) दोनों सही हैं किन्तु (A) का कारण (B) नहीं है।
(3) (A) सही है, किन्तु (B) गलत है।
(4) (A) गलत है, किन्तु (B) सही है।
Q35. कथन (A): दिल्ली के सुलतानों और मुगलों के काल में श्रेणीबद्ध समाज ज्यादा सरल हो गया।
कथन (B) : जनजातीय समाज कई असमान वर्गों में विभाजित नहीं था।
(1) (A) एवं (B) दोनों सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (B) है।
(2) (A) एवं (B) दोनों सही हैं, किन्तु (A) का सही स्पष्टीकरण (B) नहीं है।
(3) (A) सही है, किन्तु (B) गलत है।
(4) (A) गलत है, किन्तु (B) सही है।
Q36. कथन (A): बहादुर शाह ज़फ़र ने मुखियाओं और शासकों को चिट्ठी लिखकर अंग्रेजों से , लड़ने के लिये भारतीय राज्यों का एक संघ बनाने का आह्वान किया।
कथन (B) : बहादुर शाह ज़फ़र के 1857 के बगावत को अपना समर्थन देने के फैसले ने स्थिति रातोंरात पीड़ित बगावतियों के पक्ष में बदल दी।
(1) (A) और (B) दोनों सही हैं एवं (A) ने (B) को सुनिश्चित किया ।
(2) (A) और (B) दोनों सही हैं, किन्तु (A) और (B) के बीच कोई सम्बन्ध नहीं है।
(3) (A) सही है, किन्तु (B) गलत है।
(4) (A) गलत है, किन्तु (B) सही है।
Q37. औपनिवेशिक काल के दौरान महिलाएं, जाति एवं सुधार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प गलत है ?
(1) विद्यासागर ने विधवा-विवाह का सुझाव दिया।
(2) प्रार्थना समाज ने केवल हिंद ग्रंथों पर विचार-विमर्श किया।
(3) पंडिता रमाबाई ने पूना में एक विधवागृह की स्थापना की।
(4) प्राचीन ग्रंथों के ज्ञान से सुधारकों को नए कानून बनवाने में मदद मिली।
Q38. तेलंगाना राज्य पहले भारत के किस राज्य का हिस्सा था ?
(1). महाराष्ट्र
(2) आंध्र प्रदेश
(3) मध्य प्रदेश
(4) कर्नाटक
Q39. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दें और लोकतंत्र में संचार माध्यम की सही भूमिका का चयन करें :
A. – इसे समाचार के माध्यम से नागरिकों को सूचना पहुँचानी चाहिये।
B.. इसे विज्ञापक के दृष्टिकोण को समाचार कार्यक्रमों के माध्यम से देनी चाहिये।
C. इसे हर दृष्टिकोण की चर्चा करनी चाहिये ।
(1) केवल A और C
(2) A, B और C
(3) केवल A और B .
(4) केवल B और C
Q40. निम्नलिखित में से कौन सा विज्ञापन रूढ़िवादी चित्रण (जेंडर-स्टीरीओटाइप) का उदाहरण नहीं
(1) लिपस्टिक के विज्ञापन में एक महिला का मेक-अप करना।
(2) गाड़ी के विज्ञापन में एक महिला को पति द्वारा ऑफिस (दफ़्तर) छोड़ा जाना।
(3) स्पोर्ट्स जूते के विज्ञापन में एक लड़की फुटबॉल खेलती हुई।
(4) चाय के विज्ञापन में एक माँ का सुबह चाय बनाना।
Q41. दिए गए लक्षणों A और B के आधार पर महाद्वीप की पहचान करें:
A. यह विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है जो पूरी तरह से दक्षिणी गोलार्ध में स्थित है।
B. इसे ‘द्वीपीय महाद्वीप’ भी कहा जाता है।
(1) दक्षिण अमेरिका
(2) अफ्रीका
(3) अंटार्कटिका
(4) ऑस्ट्रेलिया
Q42. सौर मण्डल में हम जैसे-जैसे सूर्य से दूर जाते हैं,
(1) ग्रहों का आकार क्रमशः घटता जाता है। ‘
(2) सूर्य के बहुत नजदीक के ग्रह गैस और तरल पदार्थों से बने होते हैं और सूर्य से
बहुत दूर स्थित ग्रह चट्टानों से बने होते हैं।
(3) ग्रहों द्वारा सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमण करने की अवधि बढ़ती जाती है ।
(4) ग्रहों द्वारा सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमण करने की अवधि घटती जाती है। .
Q43. कल्पना करें यदि पृथ्वी अपने कक्षीय समतल की ओर नहीं झुकी होती तो,
A. प्रदीप्ति वृत्त और देशांतर रेखाएँ एक दूसरे से मिल जाती।
B. प्रदीप्ति वृत्त और अक्षांशीय रेखाएँ एक दूसरे से मिल जाती।
C. किसी क्षेत्र विशेष में कोई मौसमी परिवर्तन नहीं होता।
D. किसी क्षेत्र विशेष में ज्यादा मौसमी परिवर्तन होता। सही विकल्प का चयन करें।
(1) B और C
(2) B और D
(3) A और
(4) A और D
Q44. भारत में शरद ऋतु के संबंध में कथन A, B और C पर विचार कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए।
A. इस मौसम को दक्षिण-पश्चिम मानसून के नाम से भी जाना जाता है।
B. इस मौसम में पवन, बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर से स्थल की ओर बहती है। C. यह मौसम मानसून के आने तथा आगे बढ़ने का मौसम है।
(1) B और C सही हैं, A गलत है।
(2) A, B और C सभी गलत हैं।
(3) A और B सही हैं, गलती
(4) A और C सही हैं, B गलत है।
Q45. निम्नलिखित में से कौन सी नदियाँ ‘सुन्दरबन डेल्टा’ का निर्माण करती हैं?
(1) महानदी एवं गोदावरी
(2) कृष्णा एवं कावेरी
(3) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र
(4) नर्मदा एवं तापी
Q46. दिए गए लक्षणों A और B के आधार पर वायुमंडलीय परत की पहचान करें:
A. अंतरिक्ष से प्रवेश करने वाले उल्का-पिंड इस परत में आने पर जल जाते हैं।
B. इस परत में बढ़ती ऊँचाई के साथ तापमान घटता है।
(1) मध्यमंडल
(2) बाह्यमंडल
(3) क्षोभमंडल
(4) समतापमंडल
Q47. आतपन का सम्बन्ध है
(1) सूर्य ऊर्जा के साथ
(2) बहिर्मंडल और उसमें होने वाली गैसों के साथ
(3) वायु दाब के साथ
(4) मौसमी पवनों के साथ
Q48. उचित विकल्पों के साथ निम्नलिखित का मिलान कीजिए :
a. शंकुधारी वन i. महाद्वीपों का पूर्वी किनारा
b. भूमध्यसागरीय ii. दृढ़ काष्ठ वाले वृक्ष वनस्पति
c. उष्णकटिबंधीय iii. नरम काष्ठ वाले सदाबहार वन, सदाबहार वृक्ष
d. शीतोष्ण सदाबहार iv. महाद्वीपों का पश्चिमी एवं दक्षिणी-पश्चिमी किनारा
(1) a-iii, b-ii, c-iv, d-i
(2) a-i, b-iv, c-ii, d-iii
(3) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(4) a-iii, b-iv, c-ii, d-i
Q49. दिये गये दोनों कथनों पर ध्यान दें और उचित विकल्प का चयन करें : ..
कथन (A): सहारा रेगिस्तान एक समय में … पूर्णतया हरा-भरा मैदान था।
कथन (B): सहारा की गुफाओं से प्राप्त चित्र नदियाँ, मगर, हाथी, शेर, पशु तथा बकरियाँ दर्शाते हैं।
(1) (A) और (B) दोनों सही हैं ।
(2) (A) और (B) दोनों गलत हैं ।
(3) (A) गलत है, परन्तु (B) सही है।
(4) (A) सही है, परन्तु (B) गलत है।
Q50. डॉल्फिन के बारे में दिए गए A, B और C कथनों पर विचार कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए :
A. गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी के अलवण जल में डॉल्फिन पाई जाती है।
B. डॉल्फिन अभयारण्य बिहार राज्य में अवस्थित है।
C. डॉल्फिन की उपस्थिति से जल की शुद्धता का पता चलता है।
(1) B और C सही हैं, परन्तु A गलत है।
(2) A और B सही हैं, परन्तु C गलत है।
(3) A, B और C तीनों सही हैं।
(4) A और C सही हैं, परन्तु B गलत है।
Thanks for updates