CTET November 2012 – Paper – I (Hindi Language) Answer Key

Q26. ‘काले बादल’ प्रतीक हैं …………… के।
A तूफान
B. गर्मी से मुक्ति ।
C. जातिगत वैमनस्य
D मानसून द्वारा आने वाली खुशहाली


Q27. ‘काले बादल में रहती चाँदी की रेखा’ में कौन सा
A. श्लेष अलंकार
B. उपमा अलंक
C. रूपक अलंकार
D. उत्प्रेक्षा अलंकार

Q28. निम्न में से ‘बादल’ का पर्यायवाची शब्द नहीं
A. पयोधर
B. जलज
C. जलद
D. घन

Q29. ‘स्वतंत्रता’ का विलोम शब्द है
A. पराधीनता
B. परतंत्र
C. गुलाम
D. परतंत्रता

Q30. कवि क्या सुनने और देखने की बात कहता है?
A. निराशा को
B. बादलों को
C. बिजली को
D. आशा की किरण को

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog