Q1. बिहार में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) आर्द्र पतझड़ वन
(B) शुष्क पतझड़ वन
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q2. बिहार राज्य के वनस्पति क्षेत्र में कौन सम्मिलित नहीं है?
(A) आर्द्र पर्णपाती वन
(B) शुष्क पर्णपाती वन
(C) सदावहार वन
(D) तराई वन
Q3. बिहार राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग वनाच्छादित है?
(A) 6.64%
(B) 9%
(C) 7.89%
(D) 13.25%
Q4. बिहार में कितने लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर वन फैले हुए हैं?
(A) 6.98
(B) 7.50
(C) 6.22
(D) 8.16
Q5. बिहार में प्रति व्यक्ति वन भूमि का औसत कितना है?
(A) 0.05 हेक्टेयर
(B) 0.09 हेक्टेयर
(C) 0.08 हेक्टेयर
(D) 0.07 हेक्टेयर
Q6. बिहार सर्वाधिक सघन वनाच्छादित जिला है?
(A) कैमुर
(B) रोहतास
(C) पश्चिमी चम्पारण
(D) किशनगंज
Q7. बिहार के पूर्वी मध्यवर्ती भाग और दक्षिणी-पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) आर्द्र पतझड़ वन
(B) शुष्क पर्णपाती वन
(C) सदावहार वन
(D) शुष्क पतझड़ वन
Q8. बिहार में पर्णपाती वनों को वर्गीकृत किया जा सकता है?
(A) आर्द्र-पर्णपाती वन
(B) शुष्क पर्णपाती वन
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q9. बिहार का सर्वाधिक वन क्षेत्रफल वाला जिला है?
(A) रोहतास
(B) गया
(C) पश्चिमी चंपारण
(D) भागलपुर
Q10. बिहार के जिलों में घटते क्रम में वनों के विस्तार का सही क्रम है?
(A) कैमुर-गया-नवादा-पश्चिमी चम्पारण
(B) कैमुर-पश्चिमी चम्पारण-गया-नवादा
(C) पश्चिमी चम्पारण-कैमुर-गया-नवादा
(D) पश्चिमी चम्पारण-कैमुर-नवादा-गया
Q11. बिहार के किस जिले में आर्द्र पर्णपाती वन पाए जाते हैं?
(A) सहरसा
(B) पूर्णियाँ
(C) अररिया
(D) उपरोक्त सभी
Q12. भीम बांध अभयारण्य (मुंगेर) किस तरह का वन प्रदेश है?
(A) आर्द्र पतझड़ वन
(B) शुष्क पतझड़ वन
(C) सदावहार वन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q13. बिहार में आर्द्र पतझड़ वन पाये जाते हैं?
(A) उत्तरी-पश्चिमी भाग
(B) दक्षिण स्थित पहाड़ियाँ
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q14. बिहार में वन क्षेत्र के बाहर प्रति हेक्टेयर वृक्षों की औसत मात्रा कितनी है?
(A) 10.5
(B) 12.3
(C) 13.6
(D) 14.8
Q15. बिहार का वाल्मीकि बाघ परियोजना (Valmiki Tiger Project) कितने क्षेत्रों में विस्तृत है ?
(A) 840 वर्ग किलोमीटर
(B) 850 वर्ग किलोमीटर
(C) 900 वर्ग किलोमीटर
(D) 1200 वर्ग किलोमीटर
Q16. भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य बिहार के किस जिले में स्थित है?
(A) जमुई
(B) लखीसराय
(C) मुंगेर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q17. बिहार में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर प्राकृतिक वन क्षेत्र विस्तृत है ?
(A) 6473 वर्ग किलोमीटर
(B) 7012 वर्ग किलोमीटर
(C) 7864 वर्ग किलोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q18. बिहार में स्थित अभयारण्यों/जैविक उद्यानों और स्थित जिला को सुमेलित करें।
अभयारण्य/जैविक उद्यान जिला
(A) संजय गांधी जैविक उद्यान 1. नालंदा
(B) वाल्मीकिनगर अभयारण्य 2. रोहतास
(C) कैमूर अभयारण्य 3. चम्पारण
(D) गौतमबुद्ध अभयारण्य 4. बोधगया
(E) राजगीर अभयारण्य 5. पटना सही
सही उत्तर का चयन करें।
A B C D E
(a) 5 3 2 4 1
(b) 5 3 1 2 4
(C) 1 2 3 4 5
(D) 5 4 3 2 1
Q19. उदयपुर अभयारण्य, जो बाघों और अन्य जानवरों के लिए प्रसिद्ध है, स्थित है?
(A) गया में
(B) चंपारण में
(C) कैमूर में
(D) रोहतास में
Q20. कुशेश्वर पक्षी अभयारण्य बिहार के किस जिले में स्थित है?
(A) बेगूसराय
(B) दरभंगा
(C) पूर्वी चंपारण
(D) भोजपुर
Q21. बिहार में विक्रमशिला-गंगा डॉल्फिन अभयारण्य कहाँ स्थित है।
(A) बांका
(B) भागलपुर
(C) राजगीर
(D) कटिहार
Latest from Blog
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 18 December 2022 को Uttarakhand Patwari/ Lekhpal Exam की…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 18 December 2022 को Uttarakhand Police Constable/ PAC/ IRB/ Agnishamak परीक्षा…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) द्वारा आयोजित UP राजस्व लेखपाल Mains exam का आयोजन…
MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – 2022 का हल …