स्वच्छ जल पारितंत्र को पुन: दो भागों में विभाजित किया जा सकता है −
- जल पारितंत्र (Lotic Ecosystem) − बहता हुआ जल (नदियाँ)
- स्थिर जल (Lentic Ecosystem) − झील व तालाब
इन दोनों ही पारितंत्र में अत्यधिक समानतऍ पाई जाती है, अत: दोनों ही पारितंत्र को झील पारितंत्र द्वारा आसानी से समझा जा सकता है |
झील पारितंत्र (Lake ecosystem)
स्वच्छ जलीय पारितंत्र (झील) में घुलित लवणों की सांद्रता बहुत कम होती है| उष्णकटिबंधीय (Tropical) झीलों में सतह का तापमान कभी भी 40 °C से कम नहीं होता है, तथा समशीतोष्ण झील के तापमान में भी परिवर्तन अधिक नहीं होता है | शीतोष्ण (Temperate) क्षेत्रों में झील की सतह जम जाती है परंतु जीव इस हिमाच्छादित सतह के नीचे जीवित रहते है | स्वच्छ जलीय पारितंत्र पर प्रकाश का गहरा प्रभाव पड़ता है , इस पारितंत्र में पाएँ जाने वाले जंतु श्वसन (Respiration) के लिए ऑक्सीजन प्राप्त करने हेतु पानी की सतह पर तैरते है तथा जलीय पादप प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis) के लिए जल में घुलनशील कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) प्रयोग करते है | झील को 4 भागों में विभाजित किया जा सकता है − −
- वेलांचली मंडल (Littoral zone) − यह जल की सतह का सबसे ऊपरी क्षेत्र होता है , यहाँ उच्च जैव-विविधता, प्रकाश व ऑक्सीजन (O2) की भरपूर उपलब्धता होती है | इस क्षेत्र में जलीय पादप, कछुआ,मछली,पर्च(Perch) आदि प्रजातियाँ पाई जाति है |
- लिमनेटिक मंडल (Limnetic zone) − गर्म व प्रकाश की उपलब्धता | बड़ी मछलियाँ , प्लैंकटन |
- प्रोफंडल मंडल (Profundal zone) − इस क्षेत्र में गहराई पर प्रकाश व ऑक्सीजन की कमी रहती है तथा इस क्षेत्र में कम ठंडा व पौधों का आभाव रहता है |
- नितलीय क्षेत्र (Benthic zone) − इस क्षेत्र में बिलकुल नही प्रकाश नहीं पाया जाता है तथा यहाँ अधिकांश अपघटक, Dwelling Fish आदि पाए जाते है |
झीलों के प्रकार (Types of lakes)
पोषण के आधार पर झीलों को मुख्यत: 3 भागों में विभाजित किया जा सकता है −
- आंलिगोट्रोफिक (Oligotrophic)
- मीजोट्रोफिक (Mesotrophic)
- यूट्रोफिक (Eutrophic)
झील/तालाब पारितंत्र में पाएँ जाने वाले पादपजात व प्राणिजात (Flora & Fauna lake/pond ecosystem) −
पादप (Flora) − मैक्रोफाइटस प्रजाति वर्ग , फाइटोप्लैंकटन , क्लोरोफाइसी , साइनोफाइसी , युग्लीनोफाइसी की विभिन्न प्रजातियाँ झील पारितंत्र में पाई जाती है |
जंतु (Fauna) − कछुए, मेंढक, जूप्लैंकटन , केकड़ा , मच्छर , घोंघा (Snail) , टेडपोल (Tadpole) , बतख (Duck) आदि |