- परीक्षा (Examination) –उत्तराखंड अधीनस्थ सिविल/परिवार न्यायालयों के अंतर्गत समूह “घ” भर्ती परीक्षा – 2019
- विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
- कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
- Paper Set – C
- परीक्षा तिथि (Date of Examination) – 20 Oct 2019
Q1. ‘नारी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) कामिनी
(B) पय
(C) अबला
(D) स्त्री
2. सही युग्म का चयन कीजिए
शब्द विपरीतार्थक
(A) अग्रज – अनुज
(B) संयोग – संयोगी
(C) पक्ष – पक्षकार
(D) पवित्र – शुद्ध
Q3. ‘संक्षिप्त’ शब्द का विलोम शब्द है
(A) सारांश
(B) प्रस्तावना
(C) विस्तृत
(D) सूक्ष्म
Q4. ‘जिसका पति जीवित हो’ के लिए एक शब्द है
(A) विधुर
(B) सधवा
(C) सौधवा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. किसी शब्द के अर्थ में परिवर्तन या विशेषता लाने के लिए उसके …… जो शब्दांश जोड़ा जाता है उस शब्दांश को उपसर्ग कहते है
(A) बाद में
(B) पहले
(C) बीच में
(D) दूसरे स्थान पर
Q6. कर्तृवाच्य से भाववाच्य बनाना, के क्रम में निम्नलिखित युग्मों में से सही युग्म का चयन कीजि-
कर्तृवाच्य – भाववाच्य
(A) मैं सोता हूँ – मैं खाना खाकर सोता हूँ।
(B) मैं सोऊँगा – मैं खाकर सोता हूँ।
(C) मैं सोता हूँ – मुझसे सोया जाता है।
(D) मैं सोता हूँ – मैं सोता नहीं हूँ।
Q7. निम्नलिखित में से बहुवचन शब्द चुनिए
(A) पुस्तक
(B) गाय
(C) सड़क
(D) बिटियाँ
Q8. ‘गज भर की छाती होना’ मुहावरे का अर्थ होता है
(A) छाती फुलाना
(B) गौरव से भर जाना
(C) सीना चौड़ा करना
(D) सीना कम करना
Q9. “बोया पेड़ बबूल का आम कहाँ से खाय” लोकोक्ति का अर्थ है
(A) गलत कार्य का परिणाम भी गलत होता है
(B) सही कार्य करना
(C) गलत कार्य करना
(D) बबूल के पेड़ में आम लगना
Q10. ‘ईश्वर पर विश्वास न करने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) आस्तिक
(B) नास्तिक
(C) निवेदन
(D) निवेदित
Q11. गलत युग्म का चयन कीजिए
तत्सम – तद्भव
(A) अग्नि – आग
(B) नासिका – नाक
(C) रात्रि – रात
(D) होली – होलिका
Q12. ‘शुद्ध’ शब्द का चयन कीजिए
(A) आधार
(B) अधार
(C) अरम्भ
(D) भारतिय
Q13. निम्नलिखित में विसर्ग सन्धि वाले शब्द/शब्दों को चुनिए
(A) मनोरंजन – मनः + रंजन
(B) सरोज – सरः + ज
(C) दुष्कर्म – दु: + कर्म
(D) उपरोक्त सभी में विसर्ग संधि है
Q14. निम्नलिखित में से सही सन्धि विच्छेद वाले शब्द को चुनिए
(A) दयानन्द – दया + आनन्द
(B) संग्रहालय – संग्रह + आलय
(C) (A) और (B) दोनों सही युग्म है।
(D) प्रतीक्षा – प्रति + इच्छा
Q15. निम्नलिखित वाक्यों के युग्मों में से गलत युग्म का चयन कीजिए?
(A) राम ने खाना खाया और सो गया- सरल वाक्य
(B) मानस हॉकी खेलता है- सरल वाक्य
(C) यदि आप परिश्रम से पढ़ोगे तो परीक्षा में पास हो जायेंगे- मिश्रित वाक्य
(D) सीमा ने खीर खायी और सो गयी – संयुक्त वाक्य
Q16. “सप्ताह में एक बार होने वाला” वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) पाक्षिक
(B) त्रैमासिक
(C) साप्ताहिक
(D) सापेक्ष
Q17. ‘ई’ प्रत्यय से कौन सा शब्द नहीं बनेगा
(A) रेली
(B) कतरन
(C) फाँसी
(D) हँसी
Q18. ‘का वर्षा जब कृषि सुखाने’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) मुसीबत पर मुसीबत आना
(B) बुरा काम बदनामी का कारण बन जाता है
(C) मौका निकल जाने पर सहायता करने से लाभ नहीं
(D) एक बुराई के साथ दूसरी बुराई आ जाना
Q19. ‘दीवार के भी कान होना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) रहस्य खुलने की आशंका होना
(B) रहस्यमयी बातें करना
(C) खलबली मचना
(D) दीवार खोखली होना
Q20. ‘चन्द्रमा’ के पर्यायवाची शब्द है
(A) शशि
(B) सुधांशु
(C) सुधाकर
(D) उपरोक्त सभी