Q21. 4 पुरुष या 8 महिला एक कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं। इसी कार्य को पूरा करने के लिए कितने दिनों की आवश्यकता होगी यदि 2 पुरुष तथा 4 महिला यह कार्य कर रहे हो? .
(A)5 दिन
(B) 10 दिन
(C) 20 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q22. S. I प्रणाली में आवृत्ति का मात्रक ………. है।
(A) पास्कल
(B) बार
(C) हर्ट्ज
(D) सेकेण्ड
Q23. पी.वी.सी., ……. का एक उदाहरण है-
(A) थमोप्लास्टिक
(B) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
(C) संश्लेषित रबर
(D) प्राकृतिक रबर
Q24. वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति कौन हैं
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) ओम बिरला
(C) राजनाथ सिंह
(D) रामनाथ कोविन्द
Q25. वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन हैं
(A) बृजेश मिश्रा
(B) अजीत डोभाल
(C) एन. के. सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q26. सही युग्म का चयन कीजिए
राज्य – राजधानी
(A) महाराष्ट्र – मुम्बई
(B) बिहार – पटना
(C) सिक्किम – गंगटोक
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है।
Q27. बक्सर का युद्ध …….. लड़ा गया था।
(A) 1757 में
(B) 1764 में
(C) 1791 में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q28. प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर ……. में स्थित है
(A) कटक
(B) पुरी (उड़ीसा)
(C) चेन्नई
(D) कोलापुर
Q29. टनकपुर (चम्पावत) ……… नदी के किनारे पर स्थित है।
(A) अलकनन्दा
(B) काली
(C) गोमती
(D) भागीरथी
Q30. कुमायूँ में किस देवता को ‘न्याय का देवता’ के नाम से जाना जाता है?
(A) इष्ट देवता
(B) गोलू देवता
(C) मटिया देवता
(D) इनमें से कोई नहीं
Q31. एक नाली भूमि में कितना वर्गमीटर होता है?
(A) 50
(B) 100
(C) 200
(D) इनमें से कोई नहीं
Q32. ‘मार्कण्डेय शिला’ कहाँ पर स्थित है?
(A) मण्डल
(B) बद्रीनाथ
(C) केदारनाथ
(D) माना
Q33. हानि का प्रतिशत ज्ञात कीजिए जबकि एक वस्तु के क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य का अनुपात 5 : 3 है
(A) 40%
(B) 36%%
(C) 33%
(D) इनमें से कोई नहीं
Q34. m का मान ज्ञात कीजिए
(A) 2
(B) 8
(C) -3
(D) इनमें से कोई नहीं
Q35. इनमें से कोई नहीं निम्नलिखित में से कौन सा कथन सूर्य के सम्बन्ध में सत्य है हैं?
(A) सूर्य एक ग्रह है
(B) इसके पास अपना ऊष्मा तथा प्रकाश है
(C) यह गैसों का बना है
(D) उपरोक्त सभी
Q36. निम्नलिखित में से कौन सा धातु सबसे भारी है?
(A) पारा
(B) निकिल
(C) लोहा
(D) ओसमियम
Q37. एक घनाभ की ऊँचाई ज्ञात कीजिए, जिसका आयतन 275 सेमी.’ तथा आधार का क्षेत्रफल 25 सेमी. है?
(A) 15 सेमी
(B) 25 सेमी.
(C)11 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q38. चुम्बक का वह भाग जो आकर्षण या प्रतिकर्षण में संकेन्द्रित होता है, …….. कहलाता है।
(A) ध्रुव
(B) किनारा
(C) क्षेत्र
(D) सीमा
Q39. जब सल्फर डाईऑक्साइड जल में घुलता है तब ……… बनता है।
(A) सल्फर
(B) सल्फर ट्राईक्साइड
(C) सल्फ्यूरस अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
Q40. उत्तराखण्ड विधानसभा में चुने हुए सदस्यों की संख्या कितनी है
(A) 70
(B) 13
(C) 05
(D) 03