उत्तराखंड अधीनस्थ सिविल/परिवार न्यायालयों के अंतर्गत समूह “घ” भर्ती परीक्षा हल प्रश्नपत्र

Q41. उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है? 
(A) हरिद्वार
(B) देहरादून
(C) पन्तनगर
(D) बागेश्वर

 
Q42. किस वर्ष उत्तरांचल/उत्तराखंड  राज्य अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2001
(D) 2002
 
Q43. सही युग्म का चयन कीजिए

स्थान – जनपद 

(A) पीपल कोटी – चमोली
(B) मुन्स्यारी – पिथौरागढ़
(C) पिपली – उत्तरकाशी
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है।


Q44. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जनपद है
(A) चमोली
(B) चम्पावत
(C) देहरादून
(D) पौड़ी गढ़वाल
 
Q45. उत्तराखण्ड के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(A) सुरजीत सिंह बरनाला
(B) के. के. पॉल
(C) बेबी रानी मौर्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Q46. विराट कोहली का सम्बन्ध किस खेल से है
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) बैडमिन्टन

Q47. दिये गये चित्र में समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए
oct 2019-1
(A) 80 सेमी.²
(B) 60 सेमी.²
(C) 40 सेमी.²
(D) इनमें से कोई नहीं

Q48. एक धनराशि 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से कितने समय में चार गुणा हो जायेगी?
(A) 40 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Q49. एक समतल दर्पण आपतन कोण 25° है तो इसका परावर्तन कोण क्या होगा? 
(A) 25°
(B) 127°
(C) 65°
(D) इनमें से कोई नहीं

Q50. मलेरिया का वाहक प्रोटोजोआ ……. है।
(A) घरेलू मक्खी
(B) तितली
(C) मादा एनोफेलिस मच्छर
(D) काकरोच

Q51. दो संख्याओं का योग 95 है। यदि एक संख्या दूसरे से 15 अधिक है तो संख्याओं को ज्ञात कीजिए 
(A) 30, 65
(B) 37,58 .
(C) 42, 53
(D) इनमें से कोई नहीं

Q52. ऑक्टागोन में शीर्षों की संख्या कितनी होती है? 
(A) 3
(B) 5
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं

Q53. यदि रवि का वेतन, राजेश के वेतन से 25% अधिक है, तो ज्ञात कीजिए कि राजेश का वेतन, रवि के वेतन से कितना प्रतिशत कम है? 
(A) 20%
(B) 25%
(C) 24%
(D) इनमें से कोई नहीं

Q54. नेप्थलिन बाल, …….. से प्राप्त होता है। 
(A) कार्बन
(B) कोल गैस
(C) कोलतार
(D) कोक

Q55. मोट, रहट तथा ढेकली …….. के विभिन्न पारम्परिक विधियाँ हैं। 
(A) खेती
(B) सिंचाई
(C) निराई
(D) बीज बोना

Q56. एक मोटरबाईक अपने नियत स्थान पर 40 किमी./ घंटा की गति से यात्रा कर 3 घंटे में पहुँचता है। यदि जब मोटरबाईक की गति 48 किमी./घंटा हो तो वह अपने नियत स्थान पर पहुँचने में कितना समय लेगा? 
(A) 2 घंटे
(B) 2½ घंटे
(C) 2 घंटे
(D) इनमें से कोई नहीं

Q57. ₹ 2000 पर 30% छूट तथा दो क्रमिक छूट 25% तथा 5% इसी धनराशि का, दोनों प्रकार के छूटों का अन्तर कितना होगा? 
(A) ₹ 25
(B) ₹ 30
(C) ₹ 35
(D) इनमें से कोई नहीं
 
Q58. डिप्थीरिया एक बीमारी है जो कि ……. को प्रभावित करती है
(A) आँख
(B) गला
(C) यकृत
(D) अग्नाशय

Q59. बेक्वेरल …….. से सम्बन्धित है।
(A) आर्द्रता
(B) दाब
(C) ध्वनि की तीव्रता
(D) रेडियो एक्टिविटी
  
Q60. प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
oct 2019-2
(A) 15½
(B) 16½
(C) 17½
(D) इनमें से कोई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog