Q61. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड में सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा है
(A) के-2
(B) एवरेस्ट
(C) नन्दा देवी
(D) कंचन जंगा
Q62. कर्णप्रयाग में अलकनन्दा नदी, ……. से मिलती है
(A) मंदाकिनी नदी
(B) नन्दाकिनी नदी
(C) भागीरथी नदी
(D) पिण्डर नदी
Q63. उत्तराखण्ड में किस झील को रहस्यमय झील के नाम से जाना जाता है
(A) नानक सागर
(B) नैनीताल
(C) रूपकुण्ड
(D) झिलमिल ताल
Q64. उत्तराखण्ड का उच्च न्यायालय स्थित है
(A) देहरादून में
(B) नैनीताल में
(C) हरिद्वार में
(D) पौड़ी गढ़वाल में
Q65. वर्तमान में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?
(A) रमेश रंगनाथन
(B) ए. ए. देसाई
(C) के. एम. जोसेफ
(D) इनमें से कोई नहीं
Q66. इन्दिरा गाँधी वन अकादमी स्थित है
(A) नैनीताल में
(B) चमोली में
(C) पिथौरागढ़ में
(D) देहरादून में
Q67. उदयशंकर अकादमी उत्तराखण्ड में किस जनपद में स्थित है
(A) नैनीताल में
(B) चमोली में
(C) अल्मोड़ा में
(D) यू. एस. नगर में
Q68. निम्नलिखित में से कौन सा पूर्ण संख्या है?
(A) 5/8
(B) – 3
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं
69. इनमें से क्या आमतौर पर कम्प्यूटर को प्रभावित करता है
(A) वायरस
(B) बैक्टीरिया
(C) प्रोटोजोआ
(D) पैरासाइट
Q70. डब्लू.डब्लू.डब्लू. का पूरा नाम क्या है
(A) वर्ल्ड वर्क वेब
(B) वर्ल्ड वाइड वेब
(C) वर्ल्ड वर्ल्ड वर्ल्ड
(D) वेब वर्ल्ड वेब
Q71. (a² − b²) का मान ……. है?
(A) (a + b) (a − b)
(B) (a − b)(a − b)
(C) (a² + b) (a – b²)
(D) (a² − b) (a − b²)
Q72. 7225 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए
(A) 75
(B) 85
(C) 65
(D) इनमें से कोई नहीं
Q73. 35937 का घनमूल ज्ञात कीजिए
(A) 23
(B) 27
(C) 33
(D) इनमें से कोई नहीं
Q74. गलत युग्म का चयन कीजिए
संस्थान/आयोग − जनपद
(A) लाल बहादुर प्रशासनिक अकादमीशास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी − देहरादून
(B) लोक सेवा आयोग − हरिद्वार
(C) भारतीय पेट्रोलियम संस्थान − देहरादून
(D) विवेकानन्द पर्वतीय कृषि संस्थान − नैनीताल
Q75. असत्य युग्म का चयन कीजिए
(A) उत्तराखण्ड का राज्य खेल – बैडमिन्टन
(B) उत्तराखण्ड का राज्य पशु – कस्तूरी मृग
(C) उत्तराखण्ड का राज्य पुष्प – ब्रह्म कमल
(D) उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी – मोनाल
Q76. गौरीकुण्ड उत्तराखण्ड में किस जनपद में स्थित है।
(A) उत्तरकाशी में
(B) रुद्र प्रयाग में
(C) चमोली में
(D) टिहरी गढ़वाल में
Q77. जल ……… पर जम जाता है।
(A) 100°C
(B) 95°C
(C) 0°C
(D) 5°C
Q78. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया …… में तेजी से होती है।
(A) पीला प्रकाश
(B) सफेद प्रकाश
(C) लाल प्रकाश
(D) अंधेरा
Q79. महात्मा गाँधी का जन्म स्थान ……. है।
(A) अहमदाबाद में
(B) पोरबन्दर में
(C) गाँधी नगर में
(D) सूरत में
Q80. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नये बैटिंग कोच कौन नियुक्त हुए हैं
(A) सबा करीम
(B) कपिल देव
(C) विक्रम राठौर
(D) सचिन तेन्दुलकर