Q41. K,N’ का रिश्ता *Q,T’ से वही है जो ‘D,G’ का —- से है।
(A) JN
(B) IM
(C) JM
(D) IN
Q42. रोहन उत्तर दिशा में 10 कि0मी0 चला कि वह बाए मुड़कर 20 कि0मी0 चला है। वह फिर बाये मुड़कर 10 कि0मी0 चला है । वह फिर दाए मुड़ा और 5 कि0मी0 चला। वह शुरूआती स्थान से कितना दूर है।
(A) 10 कि0मी0
(B) 20 कि0मी0
(C) 30 कि0मी0
(D) 25 कि0मी0
Q43. चार में से तीन एक समान हैं तथा एक समूह बनाते है। कौन समूह से बाहर हैं ?
(A) ताम्बा
(B) चांदी
(C) सोना
(D) हीरा
Q44. चार में से तीन एक समान हैं तथा एक समूह बनाते है। कौन समूह से बाहर हैं ?
(A) नीला
(B) लाल
(C) बैंगनी
(D) धूसर (Grey)
Q45. NREA से कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाए जा सकते हैं। एक अक्षर का प्रयोग केवल एक ही बार करना है।
(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
Q46. इस कमॉक में आगे क्या आयेगा?
311, 300, 278, 245, 201, 146,
(A) 70
(B) 90
(C) 80
(D) 110
Q47. भारतीय सेना का सेना प्रमुख कौन है?
(A) श्री विक्रम सिंह राठौर
(B) श्री बिपिन रावत
(C) श्री वेलू नायर
(D) श्री विरेंदर सिंह
Q48. किसी निश्चित भाषा में ‘GUEST’ को ‘HVFTU’ के रूप में लिखा जाता है, तो ‘NEST’ को लिखा जायेगा।
(A) IWTU
(B) XWTU
(C) OFTU
(D) MDTU
Q49. अपराध उसी प्रकार पुलिस से सम्बंधित है जिस प्रकार बाढ़ सम्बन्धित है:
(A) नदी से
(B) तालाब से
(C) कृज से
(D) बाँध से
Q50. भारत में पहली Technicolor film ………..1950 में …………..द्वारा निर्मित की गई थी?
(A) झांसी की रानी – सोहराब मोदी
(B) झांसी की रानी – सैयद मोदी
(C) मिर्जा गालिब – सोहराब मोदी
(D) मिर्जा गालिब – मुंशी प्रेमचंद
Q51. विश्व मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 24 फरवरी
(B) 10 दिसम्बर
(C) 15 मई
(D) 21 जुलाई
Q52. भारत की पहली यूरेनियम (Uranium) खान कहाँ स्थित है?
(4) जादुगौडा
(C) पिचली
(B) तुमल्ला पुल्ले
(D) दलभूम
Q53. किस मौसम में हमें ज्यादा चर्बी की जरूरत होती है?
(A) वषो
(B) बसन्त
(C) सर्दी
(D) गमा
Q54. भारत में सबसे अधिक भण्डार किस खनिज के है?
(A) सोना
(B) ताम्बा
(C) माइका (mica)
(D) इनमें से कोई नहीं
Q55. ताबो मठ किस राज्य में स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू व कश्मीर
(D) सिक्किम
Q56. प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर यशपाल किन संगठनों से जुड़े थे ?
(A) इसरो (ISRO)
(B) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(C) University Grants Commission
(D) उपरोक्त सभी
Q57. भारतीय वायुसेना ने कब अपनी स्वर्ण जयंती मनायी थी ?
(A) 1962
(B) 1972
(C) 1982
(D) 1992
Q58. Hygrometer क्या नापता है?
(A) सापेक्षित आद्रता (Relative humidity)
(B) दूध की शुद्धता
(C) किसी भी तरल पदार्थ का विशिष्ट धुत्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Q59. आखिरी शीतकालीन ओलम्पिक कहां खेले गए?
(A) अलबर्टवाइल
(B) लाइफ हैमर
(C) सोची (Sochi – Russia)
(D) साल्ट लेक सिटी (Salt Lake City – USA)
Q60. भारत का पहला परमाणु Reactor कहाँ स्थापित किया गया?
(A) सूरत
(B) तारापुर
(C) ट्रामबे
(D) शोलापुर
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…