इन मुहावरों का अर्थ क्या है?
Q61. छत्तीस का आंकड़ा
(A) गहरी दोस्ती
(B) पक्की दुश्मनी
(C) गणित में ज्ञानी
(D) थोक में भाव करना
Q62. आसमान सिर पर उठाना
(A) नंगे पैर चलना
(B) सब को तंग करना
(C) छत पर जा कर चिल्लाना
(D) बारिश से बचाव करना
निम्नलिखित शब्द समूहों में उस शब्द को चुने जो अन्य से मेल नही रखता है।
Q63.
(A) जूता
(B) चप्पल
(C) मोजे
(D) बेल्ट
Q64.
(A) नदी
(B) झील
(C) वर्षा
(D) तालाब
Q65. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को सर्वप्रथम “राजीव गाँधी खेल रत्न” प्रदान किया गया था।
(A) गीत सेठी
(B) विश्वनाथन आनंद
(C) कर्णम मल्लेश्वरी
(D) सचिन तेंदुलकर के
Q66. राम कृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) श्री केशव चंद्र सेन
Q67. हिमाचल की सबसे बुजुर्ग मतदाता का निधन हाल ही में हुआ जिन्होंने लोक सभा चुनाव 2019 में मतदान किया था।
(A) शारनी देवी
(B) भूरी सिंह नेगी
(C) करम देवी
(D) मंजरी देवी
Q68. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किन-किन राज्यों से होकर गुजरती है।
(A) गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मणिपुर
(B) उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड
(C) राजस्थान, झारखण्ड, पं० बंगाल, मिजोरम
(D) महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आँध्रप्रदेश
Q69. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र भारत में ‘सेवा क्षेत्र’ में नहीं आता?
(A) बीमा
(B) परिवहन
(C) निर्माण
(D) होटल व रेस्तरां
Q70. हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन से जिले में वनाच्छादित क्षेत्र निम्नतम है?
(A) किन्नौर
(B) कुल्लू
(C) लाहौल तथा स्पीति
(D) ऊना
Q71. 1° अक्षांश का निरूपण कितने किलोमीटर में होता है?
(A) 111 कि०मी०
(B) 222 कि०मी०
(C) 1111 कि०मी०
(D) 2222 कि०मी०
Q72. रोहतांग सुरंग की लम्बाई कितनी है?
(A) 10 कि०मी०
(B) 8.8 कि०मी०
(C) 9.2 कि०मी०
(D) 8.0 कि०मी०
Q73. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘राष्ट्रपति शासन’ लागू करने की शक्ति निहित है?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 342
Q74. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया था?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) महात्मा गाँधी
(C) लाला लाजपत राय
(D) चंद्रशेखर आजाद
Q75. हिमाचल प्रदेश में लोक सभा का पहला चुनाव किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1950
(B) 1953
(C) 1951
(D) 1952
Q76. अकबर के प्रशासन में किसने स्थाई बंदोबस्त प्रणाली पर काम किया था?
(A) बीरबल
(B) मान सिंह
(C) टोडरमल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q77. उपनिषद् पुस्तकें हैं।
(A) दर्शनशास्त्र की
(B) योग की
(C) धर्म की
(D) विधि की
Q78. कुल्लू सुल्तानपुर से पहले, कुल्लू रियासत की राजधानी कहाँ थी?
(A) बजौरा
(B) नग्गर
(C) बंजीरी परौल
(D) बजीरी रूपी
Q79. निम्नलिखित में से किस नदी का पौराणिक नाम ‘पारूषनी’ था?
(A) ब्यास
(B) रावी
(C) यमुना
(D) सतलुज
Q80. शिमला को कब भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया था?
(A) 1905
(B) 1919
(C) 1864
(D) 1885
Latest from Blog
Q61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. उच्च मेघ मुख्यतः सौर विकिरण को परावर्तित कर भूपृष्ठ…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300…