Q121. हि.प्र. का राज्य वृक्ष है
(A) साल
(B) सागौन
(C) देवदार
(D) शीशम
Q122. हि.प्र. का राज्य खेल है
(A) वॉलीबॉल
(B) हॉकी
(C) कबड्डी
(D) खो-खो
Q123. 2011 की जनगणना अनुसार हि.प्र. का जनसंख्या घनत्व है।
(A) 109
(B) 116
(C) 121
(D) 123
Q124. नलवाड़ी मेला हि.प्र. के किस जिले में आयोजित होता है ?
(A) हमीरपुर
(B) ऊना
(C) सोलन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q125. हाथी धार हि.प्र. के किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) कांगड़ा
(C) मंडी
(D) कुल्लू
Q126. ‘चबूतरा हिल्स’ हि.प्र. के किस जिले में स्थित है?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) हमीरपुर
Q127. ‘बाणगंगा’ हि. प्र. में किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) यमुना
(B) चिनाब
(C) ब्यास
(D) सतलुज
Q128. ‘पूह’ उपमंडल हि.प्र. के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल व स्पीति
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) चम्बा
Q129. हाल्दा त्योहार हि.प्र. के किस जिले में मनाया जाता है
(A) किन्नौर
(B) चम्बा
(C) सिरमौर
(D) लाहौल व स्पीति
Q130. डॉ. वाय.एस. परमार हि.प्र. के किस जिले से संबंधित है ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) कांगड़ा
Q131. पहाड़ी साहित्य में पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम पुरस्कार का प्रथम प्राप्तकर्ता कौन था ?
(A) मियां गोवर्धन सिंह
(B) जयदेव किरण
(C) सुमन रावत
(D) केशव नारायण
Q132. हि.प्र. की सबसे प्राचीन चित्रकला शैली थी
(A) कांगड़ा
(B) गुलेर
(C) बसौली
(D) इनमें से कोई नहीं
Q133. हि.प्र. का सबसे बड़ा प्रशासनिक मंडल कौन सा है ?
(A) शिमला
(B) कांगड़ा
(C) मंडी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q134. ‘बैज़नाथ’ का पुराना नाम था
(A) त्रिगर्त
(B) ब्रह्मपुर
(C) हिंदूर
(D) किग्राम
Q135. चम्बा शहर का संस्थापक कौन था ?
(A) मेरु वर्मन
(B) लक्ष्मण वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) इनमें
Q136. हि.प्र. में विधान सभा निर्वाचन-क्षेत्रों की कुल संख्या है।
(A) 3
(B) 4
(C) 36
(D) 68
Q137. 1620 ई. में कांगड़ा किले को अपने अधीन करने वाली मुगल सेना का नेतृत्व किसने किया?
(A) चत्तर सिंह
(B) दुगो सिह
(C) नवाब अली खान
(D) तोरमन
Q138. मंडी राज्य की स्थापना किस शताब्दी में हुई ?
(A) छठी
(B) नौवीं
(C) दसवीं
(D) चौदहवीं
Q139. गांधीजी ने पहली बार शिमला यात्रा कब की ?
(A) 1921
(B) 1924
(C) 1927
(D) 1930
Q140. मंडी का शिवरात्रि मेला (पुरानी मंडी में) किसने प्रारंभ किया ?
(A) भवानी सेन
(B) अजबर सेन
(C) चत्तर सिंह
(D) मियां औतार सिंह
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…