HP Police Sub-Inspector Paper-2018 in Hindi


Q21. निम्न आश्रमों में से कौन सा एक गांधी द्वारा स्थापित नहीं है ?
(A) फोनिक्स आश्रम
(B) टोल्सटॉय फार्म
(C) सेवाग्राम
(D) गांधी आश्रम


Q22. ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) एम.जी. रानाडे

Q23. बारडोली सत्याग्रह (1928) का नेता कौन था ?
(A) महात्मा गांधी
(B) महादेव देसाई
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q24. 1906 में ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(A) अलीगढ़
(B) ढाका
(C) लखनऊ
(D) लाहौर

Q25. आजाद हिंद फौज (INA) 1943 में अस्तित्व में आई।
(A) जापान में
(B) बर्मा में
(C) सिंगापुर में
(D) मलाया में

Q26. 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान भारत के रक्षा मंत्री कौन थे ?
(A) आर.एन, थापर
(B) जगजीवन राम
(C) वी.के. कृष्णा मेनन
(D) गोविन्द वल्लभ पंत

Q27. माउण्ट आबू का जैन मन्दिर बना है।
(A) ग्रेनाइट से
(B) लाइमस्टोन से
(C) सैण्डस्टोन से
(D) मारबल से

Q28. हिमालय की रानी है।
(A) धौलागिरि
(B) कंचनजंगा
(C) नन्दा देवी
(D) K-2

Q29. बुरहानपुर घाटी अवस्थित है
(A) विंध्य पर्वतमाला में
(B) सतपुड़ा पर्वतमाला में
(C) अरावली पर्वतमाला में
(D) इनमें से कोई नहीं

Q30. निम्न में से कौन सी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी है ?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) महानदी
(D) कावेरी

Q31. भारत में साल के उत्पादन में अग्रणी राज्य निम्न में से कौन सा है ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) आन्ध्र प्रदेश

32. भारत में सबसे बड़ा कोयला रिजर्व कहाँ पाया जाता है ?
(A) नर्मदा बेसिन में
(B) दामोदर बेसिन में
(C) गोदावरी बेसिन में
(D) कावेरी बेसिन में

Q33. निम्न में से कौन सा भारत में न्यूनतम सिंचित राज्य है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) मिजोरम

Q34. भारत में सर्वाधिक गेहूं उत्पादक राज्य है।
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Q35. युनियन कार्बाइड द्वारा स्थापित भारत में सबसे बड़ा पेट्रो-रसायन संकुल था।
(A) ट्रॉम्बे
(B) वड़ोदरा
(C) बीजापुर
(D) इनमें से कोई नहीं।

Q36. नालको (NALCO) ने एकीकृत ऐलुमिनियम संकुल स्थापित किया है।
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) ओडिशा

Q37. भारत में काली मिट्टी किससे सम्बन्धित है ?
(A) बेसाल्ट
(B) ग्रेनाइट
(C) चूना-पत्थर
(D) बलुआ-पत्थर

Q38. ऐगर-ऐगर किससे प्राप्त होता है ?
(A) घास
(B) मछली
(C) समुद्री शैवाल
(D) पेड़ की छाल

Q39. निम्न में से कौन सी नौगम्य नदी नहीं है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) चिनाब

Q40. निम्न में से कौन सा फाइबर प्रायः भारत का गोल्डन फाइबर कहलाता है ?
(A) सिसल
(B) हेम्प
(C) कॉटन
(D) जूट

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog