Q41. भारत में निरक्षरों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
(A) बिहार
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) उत्तर प्रदेश
Q42. निम्न में से कौन सा प्रभावी कारक है जिसके कारण प्रवसन होता है ?
(A) बेरोजगारी
(B) भूख
(C) भुखमरी
(D) शहर का आकर्षण
Q43. भारत के मंच पर अन्त में प्रकट होने वाला धर्म निम्न में से कौन सा था ?
(A) हिन्दू धर्म
(B) इस्लाम
(C) बौद्ध धर्म
(D) सिक्ख धर्म
Q44. भारत में निम्न में से किस राज्य में सर्वाधिक ईसाई जनसंख्या है ?
(A) गोवा
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश
Q45. हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती सान्द्रता के कारण होता है।
(A) वैश्विक तापन
(B) अम्ल वर्षा
(C) तापाघात
(D) यह सभी
Q46. कचरे के निपटान की उत्तम पद्धति है।
(A) भूमि भराई
(B) वर्मीकल्चर
(C) जलाना
(D) भस्मीकरण
Q47. जेट धाराएँ बहती हैं।
(A) पूर्व से पश्चिम
(B) पश्चिम से पूर्व
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) दक्षिण से उत्तर
Q48. ड्रिफ्ट मैदान किसकी क्रिया द्वारा निर्मित हैं ?
(A) नदियों
(B) हिमनदों
(C) हवाओं
(D) लहरों
Q49. सुनामी किसके कारण होते हैं ?
(A) समुद्री लहरों
(B) भूकम्प
(C) तूफान
(D) पृथ्वी के घूर्णन
Q50. विश्व का सबसे गहरा महासागर है।
(A) अटलाण्टिक महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) प्रशान्त महासागर
Q51. भारत की संविधान सभा में प्रारम्भिक रूप से कितने सदस्य थे ?
(A) 300
(B) 302
(C) 304
(D) 306
Q52. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन की संकल्पना किसके संविधान से ली गई है ?
(A) यू.एस.ए.
(B) कनाडा
(C) यू.के.
(D) ऑस्ट्रेलिया
Q53. भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है ?
(A) राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों का संघ
(B) राज्यों का संघ
(C) भारतवर्ष
(D) संघबद्ध राष्ट्र
Q54. निम्न में से कौन सा एक मानव अधिकार के साथ ही साथ भारतीय संविधान के अधीन मौलिक अधिकार भी है ?
(A) आश्रय का अधिकार
(B) कार्य का अधिकार
(C) सूचना का अधिकार
(D) शिक्षा का अधिकार
Q55. भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव के योग्य होने के लिए एक व्यक्ति की आयु पूर्ण किया हुआ होना चाहिए ।
(A) 25 वर्ष
(B) 26 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
Q56. दल-बदल विरोधी विधेयक पारित किए जाने के समय भारत का प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) इन्दिरा गांधी
(B) वी.पी. सिंह
(C) राजीव गांधी
(D) एच.डी. देवगौड़ा
Q57. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा स्पीकर
(D) उप-राष्ट्रपति
Q58. भारत में प्रथम आम चुनाव हुए।
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
Q59. भाषाई आधार पर निर्मित प्रथम भारतीय राज्य था।
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु
(D) कनाटक
Q60. राज्य सरकार का कार्यकारी प्रमुख कौन होता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्य सचिव
(D) इनमें से कोई नहीं
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…