Q121. इण्डो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) में प्रथम डायरेक्ट एन्टी कॉम्बेट ऑफिसर के रूप में प्रविष्ट होने वाली प्रथम महिला ऑफिसर कौन बनी ?
(A) प्रकृति
(B) गीतांजली
(C) राधिका
(D) सुधा
Q122. अंजुम मौदगिल किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) टेनिस
(B) बैडमिण्टन
(C) निशानेबाजी
(D) मुक्केबाजी
Q123. प्रथम इण्डो-फ्रेंच ज्ञान शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित हुआ था ?
(A) गोवा
(B) पुडुचेरी
(C) मुम्बई
(D) नई दिल्ली
Q124. किस भारतीय शहर ने इण्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (IACP-2018) की मेजबानी की ?
(A) कोलकाता
(B) अजमेर
(C) नई दिल्ली
(D) भोपाल
Q125. विज़डन इण्डिया आल्मेनैक 2018 के छठे संस्करण में किसे ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ से नामित किया गया ?
(A) सुरेश रैना
(B) एम.एस. धोनी
(C) विराट कोहली
(D) के.एल. राहुल
Q126. निस में से किसे हाल ही में यूनेस्को के कार्यकारी मण्डल में भारत के प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया ?
(A) जे.एस. राजपूत
(B) रविश कुमार
(C) सूरज गुप्ता
(D) प्रियांक सेन
Q127. पेरू के नये राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली ?
(A) मैरीसोल एस्पिनोजा
(B) मर्सिडीज अराओज़
(C) मार्टिन विजकैरा
(D) पाब्लो कुजिन्सकी
Q128. सतलुज नदी तिब्बत से हिमाचल में प्रवेश करती है।
(A) रोहतांग से
(B) शिपकी से
(C) मकोरी जोत से
(D) इनमें से कोई नहीं
Q129. ‘सूरजताल’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल-स्पिति
(B) शिमला
(C) किन्नौर
(D) मण्डी
Q130. हिमाचल दिवस प्रति वर्ष मनाया जाता है।
(A) 25 जनवरी
(B) 15 अप्रैल
(C) 1 सितम्बर
(D) 1 नवम्बर
Q131. हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है ।
(A) जुटोग
(B) भौरंज
(C) डडहोल
(D) धरमशाला
Q132. निम्न में से कौन सा जिला ‘नये हिमाचल में नहीं आता है ?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) लाहौल-स्पिति
(D) काँगड़ा
Q133. नैना देवी पहाड़ियाँ स्थित हैं।
(A) बिलासपुर में
(B) हमीरपुर में
(C) काँगड़ा में
(D) ऊना में
Q134. चन्द्रखानी दर्रा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) चम्बा
(C) किन्नौर
(D) सिरमौर
Q135. जोगिनी झरना स्थित है।
(A) मनाली में
(B) मण्डी में
(C) समरहिल में
(D) सुन्दरनगर में
Q136. चिल प्रदेश का सबसे पुराना रियासती राज्य निन में से कौन सा था ?
(A) त्रिगर्त
(B) कुलूता
(C) हिन्दूर
(D) सुकेत
Q137. किन्नौर का प्रथम राजा कौन माना जाता था ?
(A) परीक्षित
(B) प्रद्युमन
(C) पिपरू
(D) अर्जुन्य
Q138. हिन्दूर के शासक वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) जसकरण चन्द
(B) अहल चन्द
(C) कहल चन्द
(D) अशा
Q139. ‘बिलासपुर के रगमहल’ का निर्माण किसके शासनकाल के दौरान हुआ था ?
(A) हरिचन्द
(B) कबीरचन्द
(C) सुहागचन्द
(D) बिजयचन्द
Q140. कुटलेहर राज्य की राजधानी थी।
(A) तलहटी
(B) पैपरोला
(C) कोट-कहलूर
(D) चौकी
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…