Q21. प्रति_________वर्ष में एक बार रिज़र्व बैंक के साथ परामर्श से भारत सरकार स्फीति लक्ष्य निश्चित करती है।
(A) 5
(B) 3
(C) 4
(D) 1
Q22. शरीर में छिद्रों और वाल्स में कैनाल मौजूद होता है
(A) एनेलिडा
(B) अमेलिडा
(C) केटेनोफोरा
(D) पोरिफेरा
Q23. _________ एक अत्यंत उच्च-गति, निम्न-लागत प्रक्रिया है, जो कंप्यूटर जनित सूचना को प्रत्यक्षतः कंप्यूटर टेप या कार्टरिज से एक छोटे माइक्रोफिल्म मीडिया से अभिलेखित करती है।
(A) कंप्यूटर आउटपुट माइक्रोफिल्म
(B) कैरेक्टर आउटपुट माइक्रोफिल्म
(C) कंप्यूटर ओरिएंटेड माइक्रोफिल्म
(D) कैरेक्टरओरिएंटेड माइक्रोफिल्म
Q24. IAEA को व्यापक रूप से विश्व का _________ कहते हैं।
(A) शांति और विकास के लिए परमाणु
(B) शक्ति और औषधियों के लिए परमाणु
(C) गति और विनाश के लिए परमाणु
(D) टुकडों और डाउनलोड के लिए परमाणु
Q25. निम्नलिखित में से कौन-सा अपरदाहारी है ?
(A) केचुआ
(B) मधुमक्खी
(C) तिलचट्टा
(D) एस्केरिस
Q26. क्रोध : रोष : : नमी : ?
(A) जलना
(B) दु:खी
(C) बौछार
(D) शुष्क
Q27. अनुच्छेद 371A के तहत किसे विशेष दर्जा दिया गया था ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) मणिपुर
(D) नागालैंड
Q28. वस्तु का बाजार मूल्य (p) गुणा फर्म का निर्गत (q) हमें प्राप्त होता है
(A) सीमांत राजस्व
(B) औसत राजस्व
(C) कुल राजस्व
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q29. अनर्जक आस्तियों (NPAS) या वे ऋण जिन पर उधारकर्ताओं ने चूक की है, की बढ़ती समस्या को सुलझाने के लिए ___ की स्थापना की गई है।
(A) अच्छे बैंक
(B) सच्चा बैंक
(C) भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी केंद्र
(D) खराब बैंक
Q30. _________ ऐसा कार्य है जहाँ कोई व्यक्ति, जिसे कोई संपत्ति को सौंपा गया है, बेईमानी से किसी संपत्ति का दुरुपयोग करता है, या बेईमानी से उस संपत्ति का उपयोग करता है या कानून अथवा अनुबंध के किसी भी निर्देश का उल्लंघन करता है या किसी अन्य व्यक्ति को ऐसा करने के लिए जानबूझकर पीड़ित करता है।
(A) धोखा देना
(B) संपत्ति का आपराधिक उल्लंघन
(C) आपराधिक विश्वासघात
(D) अतिचार
Q31. A, B से तीन गुना अच्छा काम करने वाला है और इसलिए, A को एक काम पूरा करने में B से 60 दिन कम समय लगता है, वे एक साथ काम करते हुए इसे कितने समय (दिनों) में पूरा कर सकते हैं?
(A) 22 दिन
(B) 23 दिन
(C) 22 ½ दिन
(D) 23 ¼ दिन
Q32. Xes, की संरचना है
(A) वर्ग द्विपिरामिडीय
(B) विकृत अष्टकोणीय
(C) वर्ग समतल
(D) विकृत वर्ग समतल
Q33. छ: व्यक्ति A, B, C, D, E और F हैं I C,F की कमी B,E के पति का भाई है । D, A का पिता और F का दादा है। समूह में दो पिता, तीन भाई और एक माता है । F, E से किस प्रकार संबंधित है?
(A) चाचा
(B) पुत्री
(C) पति
(D) पुत्र
Q34. डिजिटल सिग्नेचर ________ क्रिप्टोग्राफी पर आधारित होते हैं।
(A) निजी-की
(B) साझा-की
(C) सार्वजनिक-की
(D) आंतरिक-की
Q35. सरकार (भारत) का वर्ष 1951-52 में सकल घरेलू का कितना प्रतिशत व्यय शिक्षा पर था?
(A) 4.20%
(B) 0.54%
(C) 2.18%
(D) उपरोक्त में से कई नहीं
Q36. किसी के संस्कृति को गहन अध्ययन करने के उसके स्वयं के मानकों द्वारा मूल्यांकन करने के प्रयास को _____ कहा जाता है।
(A) सांस्कृतिक साम्राज्यवाद
(B) (A) और (C) दोनों
(C) सांस्कृतिक सापेक्षतावाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q37. एक तांबे के तार को 81 cm क्षेत्रफल वाले वर्ग के आकार में मोड़ा गया है । यदि उसी तार को अर्धवृत्त के रूप में मोड़ा जाता है, तो अर्धवृत्त की त्रिज्या (m) होगी (Π= 22/7 लें)
(A) 16
(B) 10
(C) 14
(D) 7
Q38. _________ सीपीयू और मेमोरी के बीच आंकड़ा स्थानांतरण हेतु एक पथ उपलब्ध कराता है।
(A) डाटा बस
(C) एड्रेस बस
(B) कंट्रोल बस
(D) उपरोक्त में से कोई भी
Q39. केंद्र सरकार की सनराइज परियोजना है
(A) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में कोविड-19 की रोकथाम
(B) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में मलेरिया की रोकथाम
(C) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में एड्स की रोकथाम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q40. निम्नलिखित श्रृंखला में, कितनी विषम संख्याएँ हैं जो 3 या 5 से विभाज्य हैं और जिनके बाद विषम संख्या और उसके बाद सम संख्या है ?
12, 19, 21, 3, 25, 18, 35, 20, 22, 21, 45, 46, 47, 48, 9, 50, 52, 54, 55, 56
(A) कोई नहीं
(B) तीन
(C) एक
(D) दो
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…