Q61. रिज़र्व बैंक ने महात्मा गांधी शृंखला में बैंक नोट कब से जारी किए हैं ?
(A) 1974
(B) 1996
(C) 1951
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q62. ‘रिसोर्गिमेंटो’ समाचार पत्र किसने प्रकाशित किया ?
(A) जोसेफ मज्जिनी
(B) जोसेफ गेरीबाल्डी
(C) काउंटडी-कावोर
(D) विक्टर एमान्युएल-II
Q63. 6412÷415=64
(A) 9
(B) 12
(C) 3
(D) 7
Q64. प्रतिरोध R वाला एक तार का टुकड़ा पाँच बराबर भागों में काटा गया है। फिर इन भागों को समांतर में जोड़ा गया है। यदि इस संयोजन का समतुल्य प्रतिरोध R है, तो R/R का अनुपात है
(A) 1/25
(B) 5
(C) 25
(D) ⅕
Q65. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
1, 5, 17, 53, 161, ?
(A) 479
(B) 482
(C) 481
(D) 485
Q66. दोहरा निषेचन किन पौधों का नियम है ?
(A) ब्रायोफाइट्स
(B) टेरिडोफाइट्स
(C) कवक
(D) एंजियोस्पर्मस
Q67. _________ में यूजनेट न्यूजगुप्स और इलेक्ट्रॉनिक्स मेल दिखने लगे।
(A) 1970s
(B) 1980s
(C) 1960s
(D) 1990s
Q68. भारत के राष्ट्रपति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
I. राष्ट्रपति राज्य का मुखिया होते हैं।
II. राष्ट्रपति केवल नाममात्र की शक्तियों का प्रयोग करते हैं।
नीचे दिए गए सही विकल्प का चयन करें।
(A) केवल कथन I सही है।
(B) कथन I और II दोनों सही हैं
(C) केवल कथन II सही है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q69. आईटी अधिनियम 2000 में कितनी अनुसूचियाँ है ?
(A) 3
(B) 6
(C) 4
(D) 2
Q70. यदि 12276 ÷ 1.55 = 7920, तो 122.76 ÷ 15.5 का मान होगा
(A) 7.92
(B) 79.02
(C) 7.092
(D) 79.2
Q71. कैंथ्रोफिली क्या है?
(A) भंग द्वारा परागण
(B) चमगादड़ द्वारा परागण
(C) पक्षियों द्वारा परागण
(D) घोंघे द्वारा परागण
Q72. अगर आप आज 1 रुपये बचाते हैं, तो कलर. अगले दिन रु.4 और इसी तरह दो सप्ताह बाद आपको कुल बचत होंगे
(A) रु. 16,300
(B) रु. 16,383
(C) रु. 18,300
(D) इनमें से कोई नहीं
Q73. हरियाणा के किस जिले में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय स्थित है?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) गुरुग्राम
(D) भिवानी
Q74. पंकज आडवाणी ने अपना _________ विश्व खिताब IBSF 6-रेड स्नूकर विश्व कप को जीतकर हासिल किया।
(A) 21st
(B) 23rd
(C) 22nd
(D) 24th
Q75. प्लिनी की प्रसिद्ध कृति क्या है ?
(A) नैचुरल हिस्टोरिया
(B) सि-यु-कि
(C) इंडिका
(D) पेरिप्लस ऑफ एरिथ्रियन सी
Q76. [x2-ax-(a + 1)] और [ax2-x-(a + 1)] का महत्तम समापवर्तक है
(A) (x + 1)
(B) (x + a – 1)
(C) (x – 1)
(D) (x – a – 1)
Q77. भारतीय संविधान के संघ सूची में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रशासनिक विषय उल्लिखित नहीं है ?
(A) रक्षा
(B) बैंकिंग
(C) पुलिस
(D) विदेश मामले
Q78. 40 विद्यार्थियों की कक्षा में 12 ने अंग्रेजी और जर्मन दोनों के लिए नामांकन किया । 22 ने जर्मन के लिए नामांकन किया । यदि कक्षा के विद्यार्थियों का नामांकन दो में से कम से कम एक विषय के लिए हुआ है, तो कितने विद्यार्थियों ने केवल अंग्रेजी के लिए नामांकन किया, जर्मन के लिए नहीं ?
(A) 30
(B) 18
(C) 10
(D) 28
Q79. एंजाइम उत्प्रेरित अभिक्रिया के लिए उपयुक्त मानव शरीर तापमान है
(A) 273K
(B) 360K
(C) 290K
(D) 310K
Q80. यदि ‘I am young’ को ‘2 4 7’ और ‘Sheetal is young’ को ‘6 1 4′ और ‘I like Sheetal’ को ‘5 7 6’ लिखा जाता है, तो I को लिखा जाता है
(A) 4
(B) 5
(C) 2
(D) 7
Latest from Blog
Q61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. उच्च मेघ मुख्यतः सौर विकिरण को परावर्तित कर भूपृष्ठ…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300…