Q1. बिहार में 1857 के विद्रोह का सबसे महत्वपूर्ण नेता कौन था?
(A) अमर सिंह
(B) मंगल पाण्डे
(C) कुँवर सिंह
(D) नाना साहेब
Q2. निम्नलिखित में किसने जगदीशपुर में बंदूक और गोला-बारूद बनाने का कारखाना किसने स्थापित किया था?
(A) अमर सिंह
(B) पीर अली
(C) हरकिशन सिंह
(D) कुँवर सिंह
Q3. जगदीशपुर के शासक थे?
(A) नाना साहब
(B) तात्या टोपे
(C) लक्ष्मीबाई
(D) कुंवर सिंह
Q4. जगदीशपुर में 1857 ई. में किसके नेतृत्व में समानांतर सरकार की स्थापना की गई थी?
(A) कुँवर सिंह
(B) अमर सिंह
(C) हरकिशन सिंह
(D) रथभंजन सिंह
Q5. जगदीशपुर में अमर सिंह के नेतृत्व में स्थापित सरकार का प्रधान था?
(A) हरकिशन सिंह
(B) कुंवर सिंह
(C) निशान सिंह
(D) जयमंगल सिंह
Q6. 1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा?
I. दानापुर,
II. पटना,
III. आरा
IV. मुजफ्फरपुर,
V. मुंगेर
(A) I, IV एवं V
(B) केवल IV एवं V
(C) केवल IV
(D) III, IV एवं V
Q7. 1857 ई. के विद्रोह के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है?
(A) गया
(B) वैशाली
(C) तिरहुत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q8. 1857 ई. के विद्रोह के दौरान बिहार में 15 जुलाई 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केन्द्र था?
(A) रामपुर
(B) हमीरपुर
(C) धीरपुर
(D) जगदीशपुर
Q9. अवध के शाह ने कुंवर सिंह को फरमान दिया था, जो संबंधित था?
(A) जौनपुर से
(B) मिर्जापुर से
(C) आजमगढ़ से
(D) इलाहाबाद से
Q10. 1857 के विद्रोह के पूर्व कुँवर सिंह को किस वर्ष षडयंत्र में शामिल होने का संदेह था?
(A) 1845-46
(B) 1829-30
(C) 1849-50
(D) 1850-51
Q11. पटना में 1857 के विद्रोह का नेता कौन था?
(A) विलायत अली
(B) पीर अली
(C) इनायत अली
(D) जयमंगल सिंह।
Q12. किस राज्य के राजा ने कुंवर सिंह को अपने राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया?
(A) रीवा के राजा
(B) आजमगढ़ के शासक
(C) अवध का शाह
(D) मिर्जापुर का राजा
Q13. कुंवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कप्तान के साथ संघर्ष किया?
(A) डौगलास
(B) लीग्रैन्ड
(C) लाग्रैड
(D) लुगार्ड
Q14. किस क्षेत्र के शासक ने कुंवर सिंह को पोशाक दी तथा हजारो रुपए तथा आजमगढ़ जिला के लिए फरमान प्रदान की?
(A) अवध के शाह
(B) रीवा का राजा
(C) बांदा के शासक
(D) जौनपुर का राजा
Q15. किस युद्ध में कुंवर सिंह ने नाना साहेब का साथ दिया?
(A) लखनऊ की युद्ध।
(B) कानपुर की लड़ाई
(C) शाहाबाद की लड़ाई
(D) झांसी की लड़ाई
Thank you so much for sharing this