उत्तराखंड से संबंधित प्रमुख तथ्य (Part 23)

  • ऑडिन कॉल दर्रा (Auden’s Col Pass) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है।
  • अंजनी देवी (हनुमान की माता) का मंदिर उत्तराखंड के औली में स्थित है।
  • महात्मा गांधी द्वारा यंग इण्डिया (Young India) नामक साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता था। यह एक अंग्रेजी भाषा की पत्रिका थी जिसके 11 जुलाई, 1929 को प्रकाशित अंक में महात्मा गाँधी द्वारा कौसानी को भारत का स्विजरलैण्ड कहा गया था।
  • श्री मांडू सिद्ध मंदिर देहरादून में स्थित है।
  • क्यूंकालेश्वर महादेव मंदिर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित है।
  • पौण-टूटी एक आयात-निर्यात कर था, जिसे व्यापारियों से लिया जाता था।
  • पनार, पुंग तथा भगवा बासा बुग्याल उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

गति (Motion)

गति (Motion) जब कोई वस्तु समय के साथ अपनी स्थिति में परिवर्तन करती है, तो वस्तु…