- रविन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रामगढ़ (उत्तराखंड) में गीताजंलि के कुछ पृष्ठों की रचना की गयी।
- सोमेश्वर मंदिर (उत्तराखण्ड) में की गई पूजा काशी विश्वनाथ मंदिर में की गई पूजा के समतुल्य मानी जाती है।
- कुमाऊं क्षेत्र में रणचंडी मन्दिर, अल्मोड़ा में स्थित है।
- अरविंद रतूड़ी (20 वर्ष में) उत्तराखंड से एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति है।
- उत्तराखंड से एवरेस्ट पर चढ़ने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था – हरीश चन्द्र रावत
- तारा प्रकाश द्वारा मसूरी (देहरादून) में अम्बर चरखा केन्द्र की स्थापना की गयी थी।
- रामगढ़ (नैनीताल) में महादेवी वर्मा की स्मृति में एक संग्रहालय स्थित है।
- शिखर जलप्रपात (Shikhar Waterfall) कहां स्थित है – देहरादून
- पाषाण देवी मंदिर, नैनीताल जिले में स्थित है।
- अनुकृति गुसांई, उत्तराखंड में ‘बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ‘ अभियान की ब्रांड एंबेसडर (Brand ambassador) है।
- मेजर निराला उत्तराखंड के किस मुख्यमन्त्री के उपन्यास पर आधारित फिल्म है – रमेश पोखरियाल निशंक
- डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक द्वारा “केदारनाथ आपदा की सच्ची कहानियां” पुस्तक लिखी गयी।
- देहरादून व पंतनगर एयरपोर्ट को उत्तराखंड में इन्टरनेशनल एयरपोर्ट बनाना प्रस्तावित है।
- भीमी की मंगरी, भादो की मंगरी जलधारा उत्तराखंड में कहाँ स्थित है – पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal)
- इतिहासकार डॉ. शिवप्रसाद डबराल की तुलना बाणभट्ट से की जाती है।
- वर्ष 1976 में उत्तराखंड यूथ कांउसिल (Uttarakhand Youth Council) की स्थापना की गयी।
- तिब्बत की बेटी उपन्यास की रचना बल्लभ डोभाल द्वारा की गयी है।
- कुमाऊं की दानपुर घाटी (चमोली जिले में) स्थित है।
- पिरान कलियर (रुड़की) में उत्तराखंड के प्रथम यूनानी मेडिकल कॉलेज (Unani Medical College) की स्थापना की गयी थी।
- वर्ष 1977 में स्वामी मनमंथ द्वारा श्री भुवनेश्वरी महिला देवी आश्रम की स्थापना अंजणीसैंण, टिहरी में की गयी।
- मीरा बहन का वास्तविक नाम मैडलिन स्लेड है।
- चौफिट शिखर बुग्याल, “मलारी” के समीप (चमोली जिले में) स्थित है।
- उर्गम जल विद्युत परियोजना किस नदी स्थित पर हैं – कल्पगंगा
- नेहरू पर्वतारोहण संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष हर्ष बहुगुणा छात्रवृत्ति दी जाती है।
- उत्तराखंड क्षेत्रफल की दृष्टि से यह भारत का 19वां सबसे बड़ा राज्य है और पर्वतीय क्षेत्र के गठन के हिसाब से 11वां राज्य है।
- द्वाराहाट (अल्मोड़ा) को उत्तराखंड में पाली पछांऊ के नाम से भी जाना जाता है।
- उत्तराखण्ड की प्रथम विडियो एलबम कौन सी थी – झुम्पा
- ब्रह्मवाटिका उत्तराखंड में केदारनाथ के समीप (रुद्रप्रयाग) में स्थित है।
Latest from Blog
संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1),…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 9 April 2023 को UKPSC Forest Guard Exam परीक्षा…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 5 March 2023 को UKPSC Junior Assistant…
पुर्तगाल और स्पेन के राजाओं ने नाविकों को नए समुद्री मार्ग खोजने के लिए प्रोत्साहित किया।…
मापक यंत्र (Measuring instruments) का उपयोग भौतिक, रासायनिक या जैविक घटनाओं को मापने के लिए किया…