जमरानी बांध परियोजना (Jamrani Dam Project) गौला नदी पर प्रस्तावित है। गौला नदी (Gaula River) का उद्गम भीड़ापानी में एक घाटी से होता है।
गौरा महोत्सव का आयोजन चम्पावत जनपद जिंडी गांव (लोहाघाट) में होता है। चंपावत जनपद में ही दीप महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है।
अलखदेवी मंदिर उत्तराखंड राज्य के उधमसिंह नगर जनपद में स्थित है।
वर्ष 1948 में चंडलाल ठुल्हारिया द्वारा नैनीताल पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना की गयी थी।
उत्तराखंड क्षेत्रीय मिट्टी अन्वेषण प्रयोगशाला (regional soil exploration laboratory) उधमसिंह नगर जनपद में स्थित है।
नानक सागर बांध (Nanak Sagar Dam) को नंधौर नदी पर निर्मित किया गया है।
वर्ष 1890 में बोट हाउस क्लब की स्थापना नैनीताल में की गयी थी। यह क्लब नैनी झील के उत्तरी किनारे पर स्थित है।
एक हथिया देवाल मंदिर, पिथौरागढ़ जनपद में स्थित है, इस मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति तो है, किंतु उनकी पूजा नहीं की जाती है
बोक्सा जनजाति की मुख्य बोली रचभैसी है।
गढ़राजवंश का इतिहास व गणिका नामक पुस्तक की रचना मौलाराम द्वारा जी गयी थी।
‘माई इंडिया’ नामक पुस्तक के लेखक जिम कार्बेट थे।
कुमाऊं लोक साहित्य की पृष्ठ भूमि नामक पुस्तक की रचना त्रिलोचन पाण्डे द्वारा की गयी थी।
प्रत्येक वर्ष चैत्र माह में अटरिया मेले का आयोजन रुद्रपुर (उधमसिंह नगर) में किया जाता है।
दीप जोशी को ग्रामीण विकास का संत के नाम से भी जाना जाता है।
हरिदत्त भट्ट द्वारा ‘गढ़वाली भाषा व उसका साहित्य’ नामक पुस्तक की रचना की गयी थी।
कोल जनजाति, उत्तराखंड का प्रथम नृजातिय समूह है।
उत्तराखंड में FL-2, शराब नीति से सम्बन्धित है।
लोसर त्यौहार का आयोजन डुण्डा, उत्तरकाशी जनपद में किया जाता है।
स्वैप कार्यक्रम (Swap program) उत्तराखंड में ग्रामीण पेयजल से संबंधित है।
हिन्दुस ऑफ हिमालयाज (Hindus of Himalayas) नामक पुस्तक की रचना जेराल्ड डि बेरीमैन (Gerald D Berreman) द्वारा की गयी थी।
गोविंद घाट, अलकनंदा व लक्ष्मणगंगा नदियों के संगम पर स्थित है।
वर्ष 1964 में चंडी प्रसाद भट्ट द्वारा दशोली ग्राम स्वराज संघ की स्थापना की गयी थी।
Latest from Blog
संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1),…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 11 June 2023 को UKPSC Forest SI Exam परीक्षा का आयोजन…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 5 March 2023 को UKPSC Junior Assistant…