Q1. बिहार में पटना के बिहटा में किसान सभा की स्थापना स्वामी सहजानंद सरस्वती द्वारा कब की गयी थी?
(a) 4 मार्च 1929
(b) 4 मार्च 1928
(c) 4 मार्च 1930
(d) 4 मार्च 1927
Q2. 1922-23 ई. मुंगेर (बिहार) में, किसकी अध्यक्षता में किसान सभा की स्थापना की गई थी?
(a) सिद्धेश्वर चौधरी
(b) नंद कुमार सिंह
(c) शाह मुहम्मद ज्वेर
(d) स्वामी सहजानंद
Q3. बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन किस ई. में हुआ?
(a) फरवरी 1931
(b) जनवरी 1933
(c) मार्च 1929
(d) अप्रैल 1932
Q4. निम्नलिखित में से बिहार प्रांतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे?
(a) स्वामी सहजानंद
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) शाह मुहम्मद जुव्वेर
(d) बाबू श्रीकृष्ण सिंह
Q5. बिहार के किस जिले में सिंचाई के लिए नहर शुल्क के विरोध में आंदोलन हुए?
(a) शाहाबाद
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) सारण
Q6. 29-30 अगस्त 1934 को गया (बिहार) में आयोजित द्वितीय बिहार प्रांतीय किसान सम्मेलन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी?
(a) स्वामी सहजानंद ने
(b) पुरुषोत्तम दास टंडन ने
(c) राजेन्द्र प्रसाद ने
(d) श्री यदुनंदन शर्मा
Q7. नवम्बर 1935 में हाजीपुर में आयोजित तृतीय बिहार प्रांतीय किसान सम्मेलन में किसकी अध्यक्षता में जमींदारी प्रथा हटाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था?
(a) स्वामी सहजानंद
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) पुरूषोतम दास टंडन
(d) श्री कृष्ण सिंह
Q8. बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने किसकी अध्यक्षता में एक किसान जाँच समिति का गठन किया।
(a) स्वामी सहजानंद
(b) पुरूषोतम दास टंडन
(c) जगदीश प्रसाद
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Q9. निम्नलिखित में से कौन किसान नेता नहीं थे?
(a) स्वामी सहजानंद
(b) श्री यदुनंदन शर्मा
(c) सूर्यनाथ चौबे
(d) श्री गंगाशरण सिंह
Q10. नवम्बर 1936 में बीहपुर (भागलपुर) में प्रांतीय किसान सभा की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी थी?
(a) जयप्रकाश नारायण ने
(b) स्वामी सहजानंद ने
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों नें
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q11. 1931 ई. में बिहार में समाजवादी पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) फूलन प्रसाद वर्मा
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q12. 1934 ई. में बिहार सोशलिष्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना कहाँ हुई थी?
(a) सदाकत आश्रम, पटना
(b) दरभंगा महाराज के महल
(c) अंजुमन इस्लामिया हॉल, पटना
(d) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन बिहार सोशलिष्ट पार्टी के प्रथम अध्यक्ष थे?
(a) नरेन्द्र देव
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) रामवृक्ष बेनीपुर
Q14. अप्रैल 1939 ई. में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का वार्षिक अधिवेशन कहाँ आयोजित की गयी थी?
(a) पटना में
(b) गया में
(c) इलाहाबाद में
(d) आरा में
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा Uttarakhand VDO/VPDO Exam (Re Exam) का आयोजन 4 December…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 11 June 2023 को UKPSC Forest SI Exam परीक्षा का आयोजन…
संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1),…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 9 April 2023 को UKPSC Forest Guard Exam परीक्षा…