बिहार के शहरों में स्थानीय स्वशासन (MCQ)

Q1. नगर निगम सामान्यतः पर कितनी जनसंख्या पर स्थापित  किए जाते हैं?
(A) 3 लाख से ज्यादा
(B) 1 लाख से ज्यादा
(C) 6 लाख से ज्यादा
(D) 5 लाख से ज्यादा


Q2. बिहार में नगर निगम की कुल संख्या कितनी है?
(A) 5
(B) 11
(C) 3
(D) 8

Q3. निम्नलिखित में से बिहार के किस शहर को नगर निगम का दर्जा नहीं प्राप्त है?
(A) दरभंगा
(B) मुजफ्फरपुर
(C) बिहार शरीफ
(D) सहरसा

Q4. पटना नगर निगम में कुल वार्डों की संख्या कितनी है?
(A) 57
(B) 72
(C) 69
(D) 80

Q6. बिहार के पटना और गया शहरों में सुधार ट्रस्ट का गठन किया गया था?
(A) 1984 में
(B) 1965 में
(C) 1975 में
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Q7. बिहार में नगर पंचायतों की कुल संख्या है?
(A) 87
(B) 85
(C) 67
(D) 60

Q8. मई 2007 में बिहार के नगरीय निकाय चुनाव कितने चरणों में हुए?
(A) 5
(B) 1
(C) 4
(D) 3

Q9. बिहार में नगर परिषदों की संख्या है?
(A) 70
(B) 49
(C) 43
(D) 52

Q10. बिहार में वार्डों की संख्या कितनी है?
(A) 2963
(B) 3032
(C) 2891
(D) 2531

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog